पर्यावरण कक्षा 5 अध्याय 22 परिवहन

 


मौखिक प्रश्न 

प्रश्न 1. परिवहन के साधनों में से किन साधनों का उपयोग तुम्हारे यहाँ ज्यादा होता है ? 

उत्तर- हमारे यहाँ रेल एवं सड़क परिवहन के साधनों का ज्यादा उपयोग होता है । 

प्रश्न 2. सड़क मार्ग से सामग्री किन - किन साधनों से आती - जाती है ?

उत्तर – सड़क मार्ग से सामग्री ट्रक , मेटाडोर , टेम्पी , टैक्सी , बस , मिनीबस आदि से आती - जाती है । 

प्रश्न 3. जल परिवहन का प्रमुख साधन क्या है ? 

उत्तर- जल परिवहन का प्रमुख साधन समुद्री जहाज है ।

 लिखित प्रश्न 

प्रश्न 1. छत्तीसगढ़ के प्रमुख दो राजमार्गों के नाम लिखो । 

उत्तर – ( 1 ) राजमार्ग क्रमांक 38- रायपुर- बड़गाँव , खरोरा , पलारी , बलौदाबाजार । 

( 2 ) राजमार्ग क्रमांक 40- राजिम - गरियाबंद

प्रश्न 2. रेलगाड़ी से यात्रा करते समय हमें कौन कौन - सी सावधानियाँ रखनी चाहिए ? 

उत्तर - रेलगाड़ी से यात्रा करते समय हमें निम्न लिखित सावधानियाँ रखनी चाहिए –चलती गाड़ी में न चढ़ना चाहिए न उतरना चाहिए । चलती गाड़ी में दरवाजे पर खड़े नहीं होना चाहिए । अपना सामान बर्थ के नीचे बाँध देना चाहिए । अजनबी आदमी की दी हुई चीज नहीं खानी चाहिए । ट्रेन में बैठने से पहले अपने आस पास अच्छे से जाँच कर लेनी चाहिए । 

प्रश्न 3. विदेशों में सामग्री किन - किन साधनों से भेजी जा सकती है ? उत्तर – विदेशों में सामग्री हवाई जहाज से और पानी के जहाज से भेजी जा सकती है । 

प्रश्न 4. हवाई यात्रा के क्या - क्या लाभ हैं ? 

उत्तर – हवाई यात्रा , आरामदायक तथा समय की बचत करने वाली होती है , इसमें हम कम समय में काफी दूर की यात्रा कर सकते हैं । 

प्रश्न 5 वाहन पर लिखे नंबरों को देखकर यह जानने की कोशिश करो कि इन नंबरों से क्या - क्या जानकारी मिलती है ? 

उत्तर- वाहन पर लिखे नंबरों से हमें निम्नलिखित  जानकारी मिलती है –1. वाहन किस राज्य का है , 2. वाहन किस जिले का है । 3. वाहन निजी है या शासकीय है । 

खोजो और करो 

प्रश्न 1. भारत के प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग के बारे में जानकारी एकत्र करो ।



Post a Comment

0 Comments