विभागीय पोर्टल के माध्यम से होगा ऑनलाइन अवकाश की स्वीकृति DPI द्वारा सभी संयुक्त संचालक शिक्षा एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी

 रायपुर|

 छत्तीसगढ़ 
स्कूल शिक्षा विभाग में अब अवकाश लेने के लिए शिक्षकों और कर्मचारियों को पोर्टल में जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा और अधिकारी ऑनलाइन ही उनके अवकाश स्वीकृत करेंगे और पोर्टल के जरिए लिए गए अवकाश को ही मान्य किया जाएगा । इसका सीधा मतलब यह है कि अब कागज में लिखो आवेदन या व्हाट्सएप में भेजे गए संदेश के जरिए लिए गए अवकाश मान्य नहीं किए जाएंगे इसके बजाय शिक्षकों और कर्मचारियों को डीपीआई द्वारा तैयार किए गए पोर्टल में जाकर आवेदन करना होगा । आवेदन चाहे आकस्मिक अवकाश का हो या अर्जित अवकाश का या मातृत्व अवकाश का सभी प्रकार के अवकाश के लिए पोर्टल में विकल्प दिया गया है । डीपीआई ने आदेश जारी करते हुए पोर्टल के उपयोग के लिए निर्देशित किया है हालांकि अभी प्रारंभिक चरण में जेडी और डीईओ ऑफिस को ही पोर्टल के उपयोग के लिए निर्देशित किया गया है यानी फिलहाल इन दो कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी ही अभी पोर्टल के जरिए आवेदन करेंगे और डीपीआई इसकी मॉनिटरिंग करेगा ।इसके बाद पूरी रिपोर्ट संतोष जनक पाए जाने के बाद यह beo कार्यालय और स्कूल डीडीओ के लिए भी लागू कर दिया जाएगा।
पोर्टल लिंक Click Here



Post a Comment

0 Comments