पाठ 15 चूड़ीवाला
शब्दार्थ -
परिचित = जाना पहचाना ।
सँभलकर = सावधानीपूर्वक ।
फाटक = बड़ा दरवाजा ।
सतर्क = सावधान ।
आश्चर्य = हैरानी , अचम्भा ।
पुलकित =खुश ।
महँगी = कीमती ।
फाटक = दरवाजा ।
फुर्ती = तेजी ।
अभ्यास प्रश्न
प्रश्न 1. नन्हीं की गुड़िया कौन ले गया और क्यों ?
उत्तर - नन्हीं की गुड़िया चूड़ीवाला ले गया , उसे वह अपनी बेटी के लिए ले गया था ।
प्रश्न 2. नन्हीं की माँ ने पड़ोसियों को चूड़ीवाले से सावधान रहने के लिए क्यों कहा ?
उत्तर - नन्हीं की माँ को डर था कि ऐसी ही चोरी की घटनाएँ मुहल्ले में और न हों ।
प्रश्न 3. चूड़ीवाले की बच्ची ने नन्हीं की गुड़िया क्यों लौटा दी ? उत्तर -चूड़ीवाले की बच्ची को नन्हीं की गुड़िया स्वीकार करना अच्छा नहीं लगा ।
प्रश्न 4. तुम्हारी कोई प्रिय चीज खो जाने या नष्ट हो जाने पर तुम्हें कैसा लगता है ?
उत्तर- हमारी कोई प्रिय चीज खो जाने या नष्ट हो जाने पर उसका अभाव लगता है ।
प्रश्न 5. चूड़ियाँ किस - किस पदार्थ से बनती हैं ?
उत्तर- चूड़ियाँ काँच , रंग , अभ्रक इत्यादि से बनती हैं ।
प्रश्न 6. चूड़ीवाला अपना मुँह ढँककर क्यों आया था ?
उत्तर - चूड़ीवाला गुड़िया की चोरी करके शर्मिंदा था ।
प्रश्न 7. नन्हीं और मुन्नी दोनों में से तुम्हें किसका चरित्र अच्छा लगा ? उसके चरित्र की विशेषताएँ लिखो ।
उत्तर -मुझे मुन्नी का चरित्र ज्यादा अच्छा लगा । चोरी की चीज स्वीकार न करके उसने ईमानदारी का परिचय दिया । अपने से उम्र में बहुत बड़े अपने पिता को उसने सच्चाई का रास्ता दिखलाया ।
प्रश्न 8. ' दुकान ' शब्द में ' दार ' शब्द लगाने से शब्द बना ' दुकानदार ' । इसी तरह तुम भी ' दार ' लगाकर पाँच शब्द बनाओ और उन्हें अपने वाक्यों में प्रयोग करो ।
उत्तर - ( 1 ) ईमानदार
वाक्य- मोहन ईमानदार बालक है ।
( 2 ) ठेकेदार
वाक्य- ठेकेदार ने सुन्दर मकान बनाया ।( 3 ) शानदार
वाक्य – उसके पास शानदार मकान है ।
( 4 ) मालदार
वाक्य – मालदार हमेशा खुश रहता है ।
( 5 ) धारदार
वाक्य -उसके पास धारदार हथियार है ।
प्रश्न 9. जैसे चूड़ी बेचने वाले को चूड़ी वाला कहते हैं । वैसे ही इन्हें क्या कहेंगे –
उत्तर- ( क ) दूध बेचने वाले को - दूधवाला
( ख ) सब्जी बेचने वाले को - सब्जीवाला
( ग ) रिक्शा चलाने वाले को –रिक्शावाला
( घ ) चाट बेचने वाले को - चाटवाला
( ङ ) तांगा चलाने वाले को - तांगेवाला
प्रश्न10. चूड़ीवाले ने मुस्कुराकर पूछा । इस वाक्य का अर्थ है - चूड़ीवाला मुस्कुराया फिर उसने पूछा । अब इन वाक्यों को इसी प्रकार तोड़कर लिखो ।
( क ) चूड़ीवाला गुड़िया लेकर चला गया ।
उत्तर–चूड़ी वाले ने गुड़िया ली , फिर चला गया ।
( ख ) पुलिस ने चोर से डॉटकर पूछा ।
उत्तर - पुलिस ने डाँटा , फिर चोर से पूछा ।
( ग ) मैंने उसे अपनी गुड़िया दिखाकर कहा ।
उत्तर - मैंने उसे अपनी गुड़िया दिखायी , फिर कहा ।
प्रश्न 11. नीचे लिखे शब्दों के एकवचन को बहुवचन बनाकर लिखो ( खटिया , डिबिया , पटिया , बछिया , चिड़िया , लड़की , बिजली , चींटी , सीटी , सीढ़ी )
उत्तर -
एकवचन बहुवचन
खटिया - खटियाँ
डिबिया - डिबियाँ
पटिया - पटियाँ
बछिया - बछियां
चिड़िया -चिड़ियां
लड़की - लड़कियां
बिजली -बिजलियाँ
चींटी- चीटियाँ
सीटी - सीटियां
सीढ़ी - सीढियां
अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न
प्रश्न 1. नन्हीं को किस रंग की चूड़ियाँ पसंद थीं ?
उत्तर - नन्हीं को नारंगी रंग की चूड़ियाँ पसंद थीं ।
प्रश्न 2. उसने अपनी गुड़िया के लिए किस रंग की चूड़ियाँ पसंद की ?
उत्तर - नन्हीं ने लाल रंग की चूड़ियाँ अपनी गुड़िया के लिए पसंद की थी ।
प्रश्न 3. चूड़ीवाला नन्हीं की गुड़िया लेकर क्यों चला गया ?
उत्तर - चूड़ीवाले ने अपनी बिटिया के लिए गुड़िया की चोरी की थी ।
प्रश्न 4. तुमने यह कहानी अच्छी तरह पढ़ी । अब लिखो किसने , किससे कहा ?
( क ) “ माँ , चूड़ीवाला , मेरी गुड़िया ले गया । "
उत्तर–मुन्नी ने माँ से कहा ।
( ख ) “ मेरी बेटी को भी ऐसी गुड़िया पसंद आयेगी । "
उत्तर - चूड़ीवाले ने मुन्नी से कहा ।
( ग ) ' क्या उसके पास गुड़िया नहीं है । '
उत्तर - मुन्नी ने चूड़ीवाले से कहा ।
( घ ) ' मैं तुम्हें सदा याद रखूँगी । '
उत्तर- मुन्नी ने नन्हीं से कहा ।
( ङ ) ' नन्हीं , अपनी गुड़िया ले लो । '
उत्तर- चूड़ीवाले ने मुन्नी से कहा ।
0 Comments