कक्षा 4 हिंदी पाठ 14 ऊर्जा की बचत/ URJA KI BACHAT

 पाठ 14 ऊर्जा की बचत

शब्दार्थ – ऊर्जा =शक्ति ।

 स्वादिष्ट = अच्छा स्वाद देनेवाला । 

यंत्र = मशीन । 

आइना = दर्पण ।

सोलर कुकर = सूर्य की किरणों से खाना बनाने का यंत्र । 

स्त्रोत = साधन । 

पारदर्शी = जिसके आर - पार देखा जा सके ।

प्रश्न और अभ्यास 

प्रश्न 1. सोलर कुकर के रूप का वर्णन करो । उत्तर - सोलर कुकर में ढक्कन में अन्दर की तरफ बड़ा - सा दर्पण लगा होता है । उसके नीचे एक पारदर्शी काँच की पट्टी लगी होती है । बक्से के अन्दर काले काले ऐल्युमिनियम के डिब्बे रहते हैं , जिनमें हम खाद्य सामग्री पकने के लिए रखते हैं ।  

प्रश्न 2. सोलर कुकर से क्या - क्या लाभ हैं ? उत्तर- सोलर कुकर से लाभ- ( i ) सोलर कुकर से ऊर्जा की बचत होती है । ( ii ) खाना स्वादिष्ट बनता है । 

प्रश्न 3. पेट्रोल की बचत हम कैसे कर सकते हैं ? 

उत्तर – हमें स्कूटर , मोटर सायकल एवं कार का कम - से - कम उपयोग करना चाहिए । 

प्रश्न 4. बिजली की बचत किस प्रकार की जा सकती है ? 

उत्तर - घर की ट्यूब लाइट , बल्ब , पंखों को बेकार न चलाएँ । बल्ब की जगह ट्यूब लाइट का प्रयोग करना चाहिए । मोटर भी कम चलाना चाहिए । 

भाषा तत्व और व्याकरण 

प्रश्न 1. नीचे दिए गए शब्दों / वाक्यांशों का अपने वाक्यों में प्रयोग करो - 

उत्तर ( 1 ) अधिक - से - अधिक- हमें पानी की अधिक से अधिक बचत करनी चाहिए । 

( 2 ) नये - नये – दीपावली में नये - नये कपड़े प पहनते है। 

( 3 ) तरह - तरह- वह बाजार से तरह - तरह के खिलौने लाए । 

प्रश्न 2. निम्नलिखित वाक्यों को अलग - अलग अपने प्रश्नवाचक शब्दों का प्रयोग कर बदलो–

उत्तर - ( क ) हम लोगों को भी कुछ काम करना चाहिए । 

प्रयोग - क्या हम लोगों को भी कुछ काम करना चाहिए ? 

( ख ) वैज्ञानिक ऊर्जा के नए स्रोत खोज रहे हैं । 

प्रयोग -क्या वैज्ञानिक ऊर्जा के नए स्रोत खोज रहे हैं ? 

( ग ) ऊर्जा की बचत के लिए उपाय होने चाहिए । 

प्रयोग – ऊर्जा की बचत के कौन - कौन से उपाय होने चाहिए ? 

प्रश्न 3. इक लगाकर नए शब्द बनाओ ।

उत्तर– ( क ) धर्म + इक = धार्मिक 

( ख ) साहित्य + इक = साहित्यिक 

( ग ) परिवार + इक = पारिवारिक 

( घ ) पुराण + इक = पौराणिक

( ङ ) अर्थ + इक = आर्थिक 

( च ) विज्ञान + इक = वैज्ञानिक । 

समझो 

प्रश्न 4. स्वच्छ , नम्र , पवित्र शब्दों में ता जोड़ो और नए शब्द बनाकर उनका वाक्यों में प्रयोग करो–

उत्तर- ( क ) स्वच्छ- स्वच्छता ।

 वाक्य- हमें स्वच्छता से रहना चाहिए । 

( ख ) नम्र - नम्रता । 

वाक्य- नम्रतापूर्वक आचरण करना चाहिए । 

( ग ) पवित्र – पवित्रता । 

वाक्य - मंदिरों में पवित्रता होती है । 

प्रश्न 5. इन शब्दों के विलोम शब्द लिखो 

उत्तर – अधिक– थोड़ा ( कम ) 

ठीक- गलत 

उल्टी -सीधी

उपयोग - अनुपयोग

बनाना- बिगड़ना

अर्थ- अनर्थ

 अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न 

प्रश्न 1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखो सोलर कुकर किस काम आता है ? 

उत्तर - सोलर कुकर खाना बनाने के काम आता है । 


Post a Comment

0 Comments