आवश्यक सामग्री- कलर पेन, दो कलर का ड्राइंग सीट, कैची, फेविकोल।
निर्माण विधि-
1. ड्राइंग सीट को मछली के आकार में काटना। 2. कटी हुई मछली के आकार को दूसरे कलर के ड्राइंग सीट में फेविकोल की सहायता से चिपकाना।
3.ड्राइंग सीट को छोटा-छोटा गोल-गोल काटना और मछली के अंदर चिपकाना।
4. गोल आकार में शब्द लिखना,उसके अंदर विलोम शब्द लिखना।
लाभ- इससे बच्चे विलोम शब्द को रुचि के साथ सीखेंगे।
प्रस्तुति- श्रीमती युगेश्वरी साहू शा. क. प्रा. शाला पवनी ,
वि. ख.- बिलाईगढ़, जिला- बलौदा बाजार।
2 Comments
बढ़िया जी
ReplyDeleteबेहतरीन 👌🙏🏻
ReplyDelete