छत्तीसगढ़ अपाक्स संघ के प्रतिनिधि मंडल ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी से की सौजन्य मुलाकात
अकलतरा दिनाँक 29 जुलाई 2025 को छत्तीसगढ़ अपाक्स संघ के प्रतिनिधि मंडल ने अकलतरा विकासखंड के नव पदस्थ विकासखंड शिक्षा अधिकारी देवकांत द्विवेदी जी से पुष्प गुच्छ भेंटकर सौजन्य मुलाकात कर शिक्षक संवर्ग के विभिन समस्याओं से अवगत कराते हुए कार्यवाही की मांग किए।जिसमें 2022प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पद पर पदोन्नत,शिक्षक पद पर पदोन्नत 2023, शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान, ग्रीष्मावकाश में किये सामाजिक अंकेक्षण व कोरोना काल मे कार्य किये शिक्षकों को अर्जित अवकाश स्वीकृत कर सेवा पुस्तिका में इंद्राज करने , सेवा पुस्तिका संधारण करने आदि विषयों पर सकारात्मक चर्चा किया गया।
इस अवसर पर अपाक्स के जिला अध्यक्ष रामशरण सिंगसार्वा-रामशरण सिंगसाबी-जिला उपाध्यक्ष सूरज कुमार साहू, जिला सचिव अश्विनी पटेल ब्लाक अकलतरा के अध्यक्ष ईश्वरी कश्यप, इदरीस खान मिडिया भिडिया प्रभारी ब्लॉक प्रवक्ता हनुमंत राठौर, विनोदकुमार चौबे, राजकुमार राठौर, ब्रज किशोर शर्मा, राजू मधुकर, राजेन्द्र कश्यप, अनिल देवांगन, अरविन्द भारद्वाज, नागेश्वर राय, गीता कौशिका, गोविन्द देवांगन, संतोष सिदार , दिनेश साहू, प्रमोद निर्मलकर आदि उपस्थित रहे।
0 Comments