पाठ 11 शहीद की माँ
श्री योगेश चन्द्र शर्मा
पाठ से
प्रश्नों के उत्तर लिखिए -
प्रश्न 1. रामप्रसाद बिस्मिल कौन थे ? उन्हें फाँसी की सजा क्यों हुई ?
उत्तर - रामप्रसाद बिस्मिल महान क्रांतिकारी थे। उन्होंने अन्य क्रांतिकारियों के साथ मिलकर काकोरी गाँव में ट्रेन को रोककर खजाने को लूटा। अंग्रेजों ने उन्हें तथा उनके साथियों को पकड़ लिया। बिस्मिल को फाँसी की सजा सुनाई गई।
प्रश्न 2. जेल में आयी अपनी माँ से मिलने के लिए 'बिस्मिल' क्यों हिचकिचा रहे थे ?
उत्तर - बिस्मिल अपनी माँ से नहीं मिलना चाहते थे, क्योंकि कहीं उनका मन माँ से मिलकर दुःखी न हो जाए।
प्रश्न 3. "बिस्मिल” की माँ ने अपने बेटे को किस बात की उलाहना दिया ?
उत्तर- 'बिस्मिल' की माँ ने अपने बेटे को 'उलाहना' दिया पागल तू अपनी माँ को भी नहीं पहचान सका, जिस भारत माँ के लिए तू कुर्बान हो रहा है वह अकेले केवल तेरी ही माँ नहीं अपितु मेरी भी माँ है। बेटे ! तेरे सभी बुजुर्गों की माँ है। इस सारे देश की माँ है।"
प्रश्न 4. "बिस्मिल” ने माँ के सामने कौन-सी इच्छा प्रकट की ?
उत्तर- "बिस्मिल” ने माँ के सामने इच्छा प्रकट की कि जब आजादी का पहला जश्न मनाया जाये, तब मेरी तस्वीर को ऐसी जगह रख देना, जहाँ से मैं सारा जश्न अपनी उस तस्वीर के जरिए देख सकूँ, लेकिन मेरी तस्वीर को कोई न देख सके।
प्रश्न 5. "मुझे मेरी मौत के लिए अफसोस न होने लगे" बिस्मिल ने ऐसा क्यों कहा ?
उत्तर - बिस्मिल ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि फाँसी से पहले वह अपनी माँ की आँखों में आँसू देखकर कहीं भावुक न हो जाए।
प्रश्न 6. बिस्मिल ने अपनी माँ से तस्वीर को कैसी जगह पर रखने के लिए कहा ?
उत्तर- बिस्मिल ने अपनी तस्वीर को ऐसी जगह रखने की इच्छा व्यक्त की जहाँ उसकी तस्वीर को कोई ना देख सके।
प्रश्न 7. "बिस्मिल" ने अपनी तस्वीर को सभी के सामने रखने से मना क्यों किया ?
उत्तर-बिस्मिल ने कहा मेरी तस्वीर को देखकर लोगों को मेरी याद आयेगी और तब शायद उस खुशी के मौके पर उनकी आँखें गीली हो जाये। मेरे देश को आजादी मिले और मेरे देशवासी उस दिन आँसू बहाएँ, यह सहन नहीं हो सकेगा।
प्रश्न 8. अपनी आँखों में आँसू आने का माँ ने क्या कारण बताया ?
उत्तर-माँ ने अपनी आँखों से बहने वाले आँसूओं को खुशी के आँसू कहा है कि माँ को अपनी जन्मभूमि पर न्यौछावर होने वाले बेटे को देखकर असीम खुशी का अनुभव होता है।
प्रश्न 9. कारागार से विदा होते समय माँ ने "बिस्मिल" से क्या कहा ?
उत्तर-माँ ने विदा होते समय बिस्मिल को आशीर्वाद दिया और कहा जन्मभूमि पर न्यौछावर होने वाले बहादुरों के कदम संसार की कोई भी शक्ति डगमगा नहीं सकती।
प्रश्न 10. माँ को किस बात से गौरव का अनुभव हो रहा था ?
उत्तर-पाल-पोसकर अपनी संतान को अपने हाथों से देश के लिए कुर्बान कर देने में भी एक अजीब-सी खुशी है और उस खुशी को प्राप्त करने का गौरव माँ को प्राप्त हो रहा है।
प्रश्न 11. इस एकांकी के आधार पर बिस्मिल की माँ का चरित्र-चित्रण कीजिए।
उत्तर- "शहीद की माँ" एकांकी के आधार पर बिस्मिल की माँ के चरित्र की विशेषताएँ-
1. वे देश-भक्त थी।
2. त्यागमयी माँ थी।
3. उनमें असीम देशभक्ति, साहस, वीरता की भावना का समावेश था।
4. वे भारत माँ को बच्चों की ही नहीं अपितु बुजुर्गों की माँ भी मानती थी।
5. बिस्मिल को अपने हाथों से देश के लिए कुर्बान कर देने में वे गौरव का अनुभव कर रही थी।
6. वे चाहती थी कि उनका बेटा भारत माता की अच्छी तरह सेवा करे।
7. माँ ने बिदा होते समय अपने पुत्र को आशीर्वाद दिया औ कहा कि जन्मभूमि पर न्यौछावर होने वाले बहादुरों के कदम संसार की कोई भी शक्ति डगमगा नहीं सकेगी।
पाठ से आगे
प्रश्न 1. अपने देश का ऐसा दीवाना बना की जन्म देने वाली अपनी माँ को भी भूल गया। माँ के ऐसा कहने में कौम से भाव रहें होंगे ? विचार कर लिखिए।
उत्तर - माँ के ऐसा कहने में दुःख व गर्व दोनों के भाव रहे होंगे।
प्रश्न 2. जिस माँ ने तुझे बचपन से ही त्याग, वीरता और देश-प्रेम का पाठ पढ़ाया है, आज अपनी मेहनत को फलते- फूलते देखकर उसे कष्ट क्यों होगा ? बिस्मिल की माँ का यह कहना किस भाव का सूचक है ?
उत्तर - बिस्मिल की माँ का यह कथन त्याग और देश-प्रेम के भाव का सूचक है।
भाषा से
प्रश्न 1. पाठ में आये हुए विस्मयादि बोधक चिन्ह (!) का प्रयोग हुआ हो उन कथनों को लिखिए।
उत्तर -
1. माँ ! मैंने समझा था कि
2. तु ठीक कहता है मेरे लाल ! अच्छा मेरे बच्चे !
3. लाओ माँ ! अपने हाथ से ही खिला दो।
प्रश्न 2. निम्नलिखित अनुच्छेद में रिक्त स्थानों को कोष्टक में दिए गए उचित शब्द से भरकर पूरा कीजिए-
उत्तर - अन्य साधारण स्त्रियों की तरह मैं भी रोने चीखने लगूँगी। यह न ? लेकिन बेटे तुने यह न सोचा कि जिस माँ ने तुझे बचपन से ही त्याग वीरता और देश-प्रेम का पाठ पढ़ाया है, आज अपनी मेहनत को फलते-फूलते देखकर उसे कष्ट क्यों होगा। आज का दिन तो मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी का दिन है।
प्रश्न 3. पाठ से और प्रश्न वाचक वाक्यों का खोजकर लिखिए तथा कुछ साधारण वाक्यों का चुनाव कर प्रश्न वाचक वाक्यों का निर्माण कीजिए।
उत्तर -
1. मुझसे मिलने ? कौन आया है ?
2. माँ से नहीं मिलोगे ? यह तुम क्या कह रहे हो ?
3. लेकिन क्यों ? कल तुम्हें फाँसी होनी वाली है और तुम आखिरी बार अपनी माँ से विदा भी नहीं लोगे ?
4. कितना शुभ होगा वह दिन ?
प्रश्न 4. निम्न शब्दों के विलोम शब्द लिखिए - नीति, सत्य, धर्म, रुचि, मान्य, विश्वास।
उत्तर-विलोम शब्द- अनिति, असत्य, अधर्म, अरुचि, असमान, अविश्वास।
प्रश्न 5. समानार्थी शब्दों जोड़ी मिलाइए।
उत्तर सरफरोशी सिर कटाना
तमन्न इच्छा
कातिल हत्यारा
कुर्बानी त्याग
हुक्म आदेश
महफ़िल सभा
फर्क अंतर
प्रश्न 6. नीचे लिखे शब्दों को बारह खड़ी के क्रम में लिखिए: मिठाई, मूली, मतलब, मंगल, मौसी, मीनार, मालिक मुकुट, मेला, मोरनी, मैदान।
उत्तर - मतलब, मालिक, मिठाई, मीनार, मुकुट, मूली, मेला, मैदानी, मोरनी, मौसी, मंगल।
0 Comments