छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के नवीन सेटअप को DPI ने किया निरस्त



 विषय : - cgschool.in पोर्टल में अपलोड किए गए सेटअप के परिक्षण के सम्बन्ध में । 

संदर्भ : - 1. इस कार्यालय का पत्र क्रमांक योजना / स्कूल सेटअप अपलोड / 2021-22 / 72 अटल नगर रायपुर दिनांक 2/05/2022 एवं 20 2. पत्र क्रमांक योजना / स्कूल सेटअप अपलोड / 2021-22 / 80 अटल नगर , रायपुर दिनांक 12/05/2022 -00 

इस कार्यालय के संदर्भित पत्रों से यह भ्रांति फैल रही है कि शिक्षा विभाग के द्वारा शासकीय शालाओं के लिये नवीन सेटअप निर्मित किया जा रहा है जबकि वस्तुस्थिति यह है , कि वित्त विभाग द्वारा पूर्व में स्वीकृत सेटअप के अनुरूप ही सेटअप निर्धारित रहेगा । आवश्यक भ्रम ना हो इसे ध्यान में रखते हुये संदर्भित दोनो पत्रों को एतद् द्वारा निरस्त किया जाता है ।

Post a Comment

0 Comments