बोले गए शब्द में प्रयुक्त ध्वनियों के क्रम की पहचान/TLM hindi

1. विषय -हिंदी

2. कक्षा -पहली

3. लर्निंग आउटकम - किसी सुने हुए या बोले गए शब्द में प्रयुक्त ध्वनियों के क्रम की पहचान कर अंकित कर पाना।

4. बनाने का तरीका -किसी चौड़े पेपर बॉक्स पर रंगीन पेपर लपेटने पश्चात कार्ड बोर्ड के सबसे ऊपर  किसी बोर्ड को मनचाहे आकर्षक  आकार में काट कर चिपकाना है उसके बाद बीच में कार्ड बोर्ड को ही  बटन आकार में काटकर ठीक ऊपर चिपकाए गए   प्रत्येक  बोर्ड के नीचे चिपकाकर  सबसे नीचे को सड़क जैसा निर्मित करे।

5. उपयोग का तरीका -किसी बोले या सुने शब्द में ध्वनियों के सही क्रम  पहचान कर  सबसे ऊपर चिपके स्थान पर प्रत्येक में अलग -अलग लिखेंगे।

बीच के बटन को उंगलियों के माध्यम से टैप कर  अलग - अलग वचन करेंगे।

अंतिम में सड़क पर किसी खिलौने गाड़ी का उपयोग कर प्रत्येक ध्वनियों का  तेजी से उच्चारण करते हुए उनको जोड़ कर  तेजी से बोलते हुए पढ़ने का  अभ्यास करेंगे।

साझा करने वाले शिक्षक का नाम -अर्चना शर्मा अकलतरा


Post a Comment

0 Comments