हिंदी कक्षा 4 पाठ 23 डॉ. जगदीश चन्द्र बोस Dr. Jagdish Chandra Bosh

 पाठ 23 डॉ. जगदीश चंद्र बोस



शब्दार्थ

जमा देना = मार देना , व्यवस्थित करना । 

सदैव = हमेशा । 

प्रारम्भिक = शुरू का , सबसे पहला । 

वायु = हवा । 

सम्पर्क = मेल - मिलाप।

टीचर = शिक्षक । 

वेतन = तनख्वाह । 

नीचा दिखाना = लज्जित करना । 

नाम रोशन करना = प्रसिद्ध करना । 

स्थापना = खड़ा करना , जमाना , नया कार्य प्रारम्भ करना ।

प्रोफेसर =कॉलेज में पढ़ाने वाला अनुभवी शिक्षक ।

वैज्ञानिक= विज्ञान का ज्ञान रखने वाला।

प्रश्न और अभ्यास 

प्रश्न 1. सूरजमुखी की क्या विशेषता है ? 

उत्तर- सूरजमुखी नाम के पौधे के फूल का मुँह सदैव सूरज के सामने होता है । 

प्रश्न 2. बालक जगदीश को रोने से चुप करने के लिए उनके माता - पिता ने क्या तरकीब निकाली ? 

उत्तर - ग्रामोफोन की आवाज सुनाकर उनके माता पिता उन्हें चुप करवाते थे । 

प्रश्न 3. जगदीश चन्द्र बोस ने अपनी उच्च शिक्षा कहाँ प्राप्त की ? 

उत्तर - जगदीश चन्द्र बोस ने अपनी उच्च शिक्षा इंग्लैण्ड में प्राप्त की । 

प्रश्न 4. “ जगदीश चन्द्र बोस बड़े स्वाभिमानी थे ” इस कथन को तुम उनके जीवन के किस प्रसंग से सिद्ध करोगे ? 

उत्तर - जगदीश चन्द्र बोस बड़े स्वाभिमानी थे । कोलकाता के प्रेसीडेंसी कॉलेज में जब वह प्रोफेसर नियुक्त हुए तो देश पर अंग्रेजों का राज्य था । कॉलेज में नियम था कि भारतीय प्रोफेसरों की तुलना में अंग्रेज प्रोफसरों को अधिक वेतन मिलता था । जगदीश चन्द्र को यह दोहरा व्यवहार पसंद नहीं आया । उन्होंने इसका विरोध किया । कई वर्षों तक उन्होंने वेतन नहीं लिया , लेकिन पूरी ईमानदारी से अपना काम किया । अंत में कॉलेज वालों को झुकना पड़ा । उन्हें पूरे दिनों का पूरा वेतन मिल गया । 

प्रश्न 5. नीचे लिखे कथनों में से सही कथन के लिए सत्य और गलत कथन के लिए असत्य लिखो । 

( क ) जगदीश चन्द्र बोस की प्रारंभिक शिक्षा हैदराबाद में हुई । उत्तर- असत्य । 

( ख ) जगदीश चन्द्र बोस का जन्म कोलकाता के पास एक गाँव में हुआ था । 

उत्तर- असत्य । 

( ग ) बचपन से ही जीव - जन्तुओं में जगदीश चन्द्र बोस की रुचि थी । 

उत्तर- असत्य । 

( घ ) जगदीश चन्द्र बोस एक स्वाभिमानी वैज्ञानिक थे । 

उत्तर- सत्य । 

( ङ ) फ्रांस के वैज्ञानिकों ने जगदीश चन्द्र बोस को नीचा दिखाने के लिए एक षड्यन्त्र रचा । 

उत्तर- सत्य । 

प्रश्न 6. डॉ . जगदीश चन्द्र बोस के जीवन की निम्नलिखित घटनाओं को क्रमवार लिखो 

( क ) डॉ . जगदीश चन्द्र बोस ने ' बसु विज्ञान मंदिर ' की स्थापना की । 

( ख ) डॉ . जगदीश चन्द्र बोस को पेरिस में वहाँ के वैज्ञानिकों ने नीचा दिखाने का प्रयास किया । 

( ग ) जगदीश चन्द्र बोस प्रेसीडेंसी कॉलेज में प्रोफेसर थे । 

( घ ) जगदीश चन्द्र बोस की प्राथमिक शाला के आस - पास बहुत से पेड़ - पौधे थे ।

उत्तर- ( घ ) जगदीश चन्द्र बोस की प्राथमिक शाला के आस - पास बहुत से पेड़ - पौधे थे । 

( ग ) जगदीश चन्द्र बोस प्रेसीडेंसी कॉलेज में प्रोफेसर थे । 

( ख ) डॉ . जगदीश चन्द्र बोस को पेरिस में वहाँ के वैज्ञानिकों ने नीचा दिखाने का प्रयास किया । 

( क ) डॉ . जगदीश चन्द्र बोस ने ' बसु विज्ञान मंदिर ' की स्थापना की । 

प्रश्न 7. किसी पौधे को यदि पानी न दें तो उस पर क्या प्रभाव पड़ेगा ? 

उत्तर- किसी पौधे को यदि पानी न दें तो वह शुरू में पीला हो जाता है एवं बाद में सूख जाता है । 

प्रश्न 8. किसी पौधे को उखाड़ देने पर वह क्यों मुरझा जाता है ? उत्तर- किसी पौधे को उखाड़ देने पर उसे भोजन और पानी नहीं मिल पाने के कारण मुरझा जाता है ।

 भाषा तत्व और व्याकरण 

प्रश्न 1. नीचे लिखी चीजों की विशेषता बताने वाले शब्द सोचकर लिखो 

...........हलवा .........पेड़ ..........नमक.......चींटी.....पत्थर...... कुरता .....चश्मा ..............झंडा।

 उत्तर- अच्छा हलवा 

बड़ा पेड़ 

अच्छी नमक 

छोटी चींटी 

बड़ा पत्थर 

सुन्दर कुरता 

अच्छा चश्मा 

छोटा झंडा । 

प्रश्न 2. निम्नलिखित क्रियाओं से भाववाचक संज्ञाएँ बनाओ - उत्तर- 

शब्द     भाववाचक 

हँसना  हँसी

बोलना  बोली

चलना  चाल

कूदना  कूद

लिखना  लिखाई।

प्रश्न 3. नीचे लिखे शब्दों को शुद्ध करके लिखो 

उत्तर - अशुद्ध   शुद्ध 

विग्यान   विज्ञान 

विज्ञानिक   वैज्ञानिक 

देहाँ   देहांत 

प्रारंभीक   प्रारंभिक 

परणाम  परिणाम 

सुरजमुखी   सूरजमुखी । 

समझो 

प्रश्न 4. अब इन शब्दों को दूसरे प्रकार से लिखो विरुद्ध , विद्यालय , सिद्धान्त , विद्वान , चिह्न ।

उत्तर - विरुद्ध  –विरुद्ध । 

विद्यालय– विद्यालय । 

सिद्धान्त –सिद्धान्त । 

विद्वान –विद्वान । 

चिह्न –चिन्ह | 

प्रश्न 5. ' धोखा ' शब्द में ' बाज ' जोड़कर धोखेबाज शब्द बना है । नीचे इसी प्रकार के कुछ शब्दों में दिए गए शब्दांश जोड़कर नए शब्द बनाओ और उनका अपने वाक्यों में प्रयोग करो । लकड़ी + हारा , भारत + ईय , प्रारंभ + इक , ईमान + दार , घूमना + अक्कड़ । 

उत्तर-  लकड़ी + हारा = लकड़हारा ।

 वाक्य – लकड़हारा की कुल्हाड़ी नदी में गिर गई । 

भारत + ईय = भारतीय । 

वाक्य – भारतीय सेना के तीन अंग हैं ।

प्रारंभ + इंक प्रारंभिक । 

वाक्य - बोस की प्रारंभिक शिक्षा गाँव में ही हुई।

ईमान + दार =ईमानदार

वाक्य – राम ईमानदार है ।  

घूमना + अक्कड़ = घुमक्कड़ । 

वाक्य – घुमक्कड़ लोग इधर - उधर घूमते हैं । 

अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न 

प्रश्न 1. टेलीफोन के संबंध में अंग्रेजों ने जगदीश चन्द्र बोस के प्रति क्या छल किया ? 

उत्तर – टेलीफोन का वास्तविक आविष्कार जगदीश चन्द्र बोस ने किया था , किन्तु छलपूर्वक उसे मारकोनी का बता दिया गया । 

प्रश्न 2. जगदीश चन्द्र बोस को अपने प्रयोग पर पूरा विश्वास था – यह विश्वास उनके जीवन की किस घटना पर पूरा उतरता है ? उत्तर – जगदीश चन्द्र बोस की खोजों पर फ्रांस के वैज्ञानिकों को बिल्कुल भी भरोसा नहीं था । उन्हें अपने प्रयोग सिद्ध करने के लिए कहा गया । उन्होंने कहा , “ जहर खाने से आदमी मर जाता है । यदि किसी पौधे पर जहर डाला जाय तो वह भी मुरझा जायगा । ” तुरन्त वहाँ जहर मँगाया गया । वह जहर एक पौधे पर डाला गया तो उस पौधे पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ा । डॉ . जगदीश चन्द्र बोस को तो अपने प्रयोग पर पूरा विश्वास था । उन्होंने कहा , “ यदि यह जहर पौधे पर कोई प्रभाव नहीं डाल सका तो मेरे ऊपर भी नहीं डाल सकेगा । यह कहकर उन्होंने बचा जहर स्वयं पी लिया । सचमुच उन पर कोई प्रभाव नहीं हुआ क्योंकि वह जहर था ही नहीं । यूरोप के कुछ वैज्ञानिकों ने उन्हें नीचा दिखाने के लिए यह षड्यन्त्र रचा था । वे सब बहुत लज्जित हुए ।


Post a Comment

0 Comments