पाठ 5 मीठे बोल
प्रश्न 1. निम्नलिखित पद्यांशों का अर्थ लिखिये
1. मीठा पेड़ा , मीठा खाजा , मीठा होता हलुआ ताजा । मीठे होते लड्डू गोल , सबसे मीठे , मीठे बोल ॥
शब्दार्थ- मीठे बोल = प्रिय बोलना , नम्रता से बोलना ।
अर्थ – कवि कहते हैं पेड़ा , खाजा , हलुआ और लड्डू मीठे होते हैं । परन्तु हमारी विनम्र बोली उनसे भी ज्यादा मीठी होती है ।
2. मीठे होते आम रसीले , पके - पके और पीले - पीले । मीठे सेब , संतरे गोल , सबसे मीठे , मीठे बोल ॥
शब्दार्थ – रसीले = रस भरे ।
अर्थ – कवि कहते हैं यद्यपि पीला एवं पका आम मीठा होता है तथा सेब - सन्तरा भी मीठा होता है पर सबसे ज्यादा मीठी तो मधुर वाणी ही होती है ।
3 . मीठा होता गुलगुल भजिया , गरम जलेबी सबसे बढ़िया । मीठे रसगुल्ले अनमोल , सबसे मीठे , मीठे बोल ॥
शब्दार्थ – अनमोल = जिसकी कीमत न आँकी जा सके ।
अर्थ – कवि कहते हैं गुलगुल भजिया , ( पूआ ) गरम जलेबी , मीठा रसगुल्ला बहुत अच्छा लगता है । पर सबसे अच्छी मीठी वाणी होती है ।
4. मीठी होती खीर हमारी , मीठी होती कुल्फी न्यारी । मीठा होता रस का घोल , सबसे मीठे , मीठे बोल ॥
शब्दार्थ – न्यारी = निराली , सबसे अलग ।
अर्थ – कवि कहते हैं कि खीर , ठण्डी - ठण्डी कुल्फी बहुत मीठी एवं प्यारी लगती हैं पर सबसे अच्छी और मीठी हमारी नम्र वाणी ही होती है ।
प्रश्न और अभ्यास
प्रश्न 1. कुछ मिठाइयों के नाम बताओ । उत्तर - बरफी , लड्डू , रसगुल्ला , गुलाब जामुन।
प्रश्न 2. मीठे भजिया को क्या कहते हैं ?
उत्तर- मीठे भजिया को गुल - गुल भजिया कहते हैं ।
प्रश्न 3. मीठे बोल से कवि का क्या तात्पर्य है ?
उत्तर- मीठे बोल से तात्पर्य नम्र वाणी से है ।
प्रश्न 4. चार मीठे फलों के नाम लिखो ।
उत्तर – आम , अनार , अंगूर , तरबूज ।
प्रश्न 5. हमें मीठे बोल क्यों बोलने चाहिए ।
उत्तर – मीठे बोल अच्छे लगते हैं और सबको अपना बना लेते हैं । अतः हमेशा मीठा बोलना चाहिए ।
प्रश्न 6. इस पाठ में आयी चीजों के अलावा पाँच चीजों के नाम लिखो जो खाने में मीठी हों ।
उत्तर - बरफी , हलवा , चाकलेट , गुलाब जामुन , रस मलाई ।
प्रश्न 7. इस कविता में रसगुल्ला को अनमोल मीठा क्यों बताया गया है ? सोचकर लिखो कि रसगुल्ला अनमोल मीठा होता है या मीठे बोल अनमोल होते हैं ?
उत्तर – रसगुल्ला मीठा और खाने में बहुत अच्छा लगता है , इसलिये उसे अनमोल कहा गया है परन्तु मीठे बोल उससे भी अधिक अनमोल अर्थात् सबसे अच्छे होते हैं ।
प्रश्न 8. कठोर बोल मीठे होते हैं या कोमल बोल ?
उत्तर- कोमल बोल ही मीठे होते हैं । कठोर बोल - किसी को मीठे ( अच्छे ) नहीं लगते ।
0 Comments