छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग में नए सेटअप के तहत पद स्वीकृत इस आशय सभी DEO को पत्र जारी/NEW SETUP SCHOOL EDUCTION/

 


दिनांक 31.03.2008 के अनुसार प्राथमिक पूर्व माध्यमिक , हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के लिए पद रचनाक्रम स्वीकृत किए गए थे । समय अंतराल में विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या में परिवर्तन होने के कारण cgschool.in में विद्यालयों के द्वारा माह सितम्बर 2021 तक की गयी विद्यार्थियों की प्रविष्ट जानकारी के आधार पर उक्त स्वीकृत पद संरचनाक्रम में परिवर्तन किया गया है । परिवर्तन हेतु राज्य शासन के द्वारा स्वीकृत मापदण्ड पत्र के साथ संलग्न है । आप अपने जिले में प्रत्येक विद्यालय की दर्ज संख्या के आधार पर संलग्न मापदण्ड के अनुसार cgschool.in अपलोड किए गए स्वीकृत पदों का परिक्षण कराएँ तथा किसी भी प्रकार की विसंगति पाए जाने पर विवरण के साथ दिनांक 01.05.2022 तक संचालनालय को सूचित करें । 

संलग्न : - उपरोक्तानुसार 

विद्यालय पद रचनाक्रम हेतु मापदंड

 क्रमांक एफ 6-22 / 2008 / 31 विभागीय समसंख्यक आदेश दिनांक 20.03 के अनुसार 2008 हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के लिए पद रचनाक्रम स्वीकृत पूर्व माध्यमिक , प्राथमिक समय अंतराल में विद्यालयों एवं विद्यार्थियों की संख्या में परिवर्तन के कारण किए गए थे cgshoool.in में विद्यालयों के द्वारा माह सितम्बर तक की गयी विद्यार्थियों की प्रविष्ट 2021 जानकारी के आधार पर उक्त स्वीकृत पद रचनाक्रम में परिवर्तन किया गया है . परिवर्तन हेतु सचिव 2563 नवा रायपुर का पत्र क्रमांक 

दिनांक 31.03.2008 के अनुसार प्राथमिक पूर्व माध्यमिक , हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के लिए पद रचनाक्रम स्वीकृत किए गए थे । समय अंतराल में विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या में परिवर्तन होने के कारण cgschool.in में विद्यालयों के द्वारा माह सितम्बर 2021 तक की गयी विद्यार्थियों की प्रविष्ट जानकारी के आधार पर उक्त स्वीकृत पद संरचनाक्रम में परिवर्तन किया गया है । परिवर्तन हेतु राज्य शासन के द्वारा स्वीकृत मापदण्ड पत्र के साथ संलग्न है । आप अपने जिले में प्रत्येक विद्यालय की दर्ज संख्या के आधार पर संलग्न मापदण्ड के अनुसार cgschool.in अपलोड किए गए स्वीकृत पदों का परिक्षण कराएँ तथा किसी भी प्रकार की विसंगति पाए जाने पर विवरण के साथ दिनांक 01.05.2022 तक संचालनालय को सूचित करें । संलग्न : - उपरोक्तानुसार

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग / 1737 / 2021 / 20 एक नवा रायपुर 22 दिनांक / 12 / 2021 के अनुसार स्वीकृत मापदंड निम्नानुसार हैं 

अ . प्राथमिक विद्यालय में सेटअप की गणना हेतु मापदण्ड प्राथमिक विद्यालय में दर्ज संख्या 80 तक न्यूनतम 01 प्रधान पाठक एवं 02 सहायक शिक्षक के पद स्वीकृत होंगे । इसके पश्चात् प्रत्येक 30 दर्ज संख्या हेतु 01 अतिरिक्त सहायक शिक्षक होगा , परन्तु यह दर्ज संख्या में 15 से अधिक की वृद्धि पर स्वीकृत होगा . दूसरे शब्दों में 96 दर्ज संख्या पर तीसरे सहायक शिक्षक का पद स्वीकृत होंगे 126 पर चौथे सहयाक शिक्षक का पद स्वीकृत होगा . इसी प्रकार आगे दर्ज संख्या वृद्धि पर अतिरिक्त सहायक शिक्षक के पद की स्वीकृति होगी . 

ब . पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सेटअप की गणना हेतु मापदण्ड पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रत्येक विद्यालय में न्यूनतम 01 प्रधान पाठक एवं 04 शिक्षक के पद स्वीकृत होंगे , परन्तु 30 से कम दर्ज संख्या वाले विद्यालय में प्रधान पाठक का पद स्वीकृत नहीं होगा ऐसे विद्यालयों में केवल 04 शिक्षक के पद स्वीकृत होंगे . इसी प्रकार 31 से 50 तक दर्ज संख्या वाले विद्यालयों में 01 प्रधान पाठक एवं 03 शिक्षक के पद स्वीकृत होंगे . इस प्रकार 140 तक कोई अतिरिक्त शिक्षक का पद स्वीकृत नहीं होगा . इसके पश्चात् प्रत्येक 40 दर्ज संख्या हेतु 01 अतिरिक्त शिक्षक का पद स्वीकृत होगा , परन्तु यह दर्ज संख्या में 20 से अधिक की वृद्धि पर स्वीकृत होगा . दूसरे शब्दों में 161 दर्ज संख्या पर तीसरे शिक्षक का पद स्वीकृत होगा , 201 पर चौथे शिक्षक का पद स्वीकृत होगा . इसी प्रकार आगे दर्ज संख्या वृद्धि पर अतिरिक्त शिक्षक के पद की स्वीकृति होगी .

स . हाई स्कूल में सेटअप की गणना हेतु मापदण्ड हाई स्कूल में प्रत्येक विद्यालय में न्यूनतम 01 प्राचार्य एवं 05 व्याख्याता के पद स्वीकृत होंगे । इस प्रकार 220 तक कोई अतिरिक्त पद स्वीकृत नहीं होगा । इसके पश्चात प्रत्येक 40 दर्ज संख्या हेतु 01 अतिरिक्त व्याख्याता का पद स्वीकृत होगा । दूसरे शब्दों में 221 दर्ज संख्या पर छठवें व्याख्याता का पद स्वीकृत होगा , जो कि संस्कृत विषय का होगा 261 दर्ज संख्या पर सातवें व्याख्याता का पद स्वीकृत होगा , जो कि अंग्रेजी विषय का होगा । 321 दर्ज संख्या पर आठवें व्याख्याता का पद स्वीकृत होगा , जो कि गणित विषय का होगा । 361 दर्ज संख्या पर नवें व्याख्याता का पद स्वीकृत होगाए जो कि विज्ञान विषय का होगा । 401 दर्ज संख्या पर दसवें व्याख्याता का पद स्वीकृत होगा , जो कि कला विषय का होगा । इसी प्रकार आगे दर्ज संख्या वृद्धि पर अतिरिक्त व्याख्याता के पद की स्वीकृति होगी । विज्ञान 01 सहायक शिक्षक विज्ञान ( प्रयोगशाला ) का पद स्वीकृत होगा .

द . हायर सेकेंडरी विद्यालय में सेटअप की गणना हेतु मापदंड 1. प्रत्येक विद्यालय में संस्था प्रमुख का पद प्राचार्य का होगा . 2. प्रत्येक विद्यालय के लिए हिंदी , अंग्रेजी , गणित , जीव विज्ञान , रसायन , भौतिकी , इतिहास / राजनीति शास्त्र , भूगोल / अर्थशास्त्र एवं वाणिज्य के न्यूनतम एक - एक पद निर्धारित किए गए हैं . दर्ज संख्या के अनुसार विषयवार आवश्यक व्याख्याताओं के लिए मापदंड निम्नानुसार निर्धारित किया गया है हिन्दी , अंग्रेजी , गणित , जीव विज्ञान , रसायन , भौतिकी , इतिहास / राजनीति शास्त्र एवं भूगोल / अर्थशास्त्र के लिए दर्ज संख्या के अनुसार विषयवार व्याख्याता पदों की स्वीकृति निम्नानुसार होगी -

◆ कक्षा 9-12 तक विषयवार दर्ज संख्या के आधार पर पदों का निर्धारण किया गया है . विषय के अनुसार प्रत्येक कक्षा / वर्ग में विद्यार्थियों की संख्या 50 के मान पर आवश्यक व्याख्याताओं की गणना की गई है . 

◆ कुल 200 तक दर्ज संख्या वाले विद्यालय में 01 व्याख्याता के मान से विषयवार न्यूनतम 09 पद होंगे .

• किसी विषय में कुल दर्ज संख्या 201 से 400 तक होने पर उस विषय के लिए व्याख्याता का 1 अतिरिक्त पद देय होगा . ● किसी विषय में कुल दर्ज संख्या 401 से 600 तक होने पर उस विषय के लिए व्याख्याता का 2 अतिरिक्त पद देय होगा . ● किसी विषय में कुल दर्ज संख्या 601 से 800 तक होने पर उस विषय के लिए व्याख्याता का 3 अतिरिक्त पद देय होगा . • इसी प्रकार अधिक दर्ज संख्या वाले विद्यालयों के लिए दर्ज संख्या के आधार पर विषयवार व्याख्याता के अतिरिक्त पदों की स्वीकृति होगी . 

वाणिज्य विषय के लिए दर्ज संख्या के अनुसार व्याख्याता पदों की स्वीकृति निम्नानुसार होगी .

• 30 या इससे कम दर्ज संख्या वाले विद्यालयों के लिए 01 पद स्वीकृत होगा . 45 से 74 तक दर्ज संख्या वाले विद्यालयों के लिए 1 अतिरिक्त पद देय होगा . 75 से 105 तक दर्ज संख्या वाले विद्यालयों के लिए 2 अतिरिक्त पद देय होगा . 105 से 135 तक दर्ज संख्या वाले विद्यालयों के लिए 3 अतिरिक्त पद देय होगा . इसी प्रकार अधिक दर्ज संख्या वाले विद्यालयों के लिए दर्ज संख्या के आधार पर वाणिज्य विषय के व्याख्याता के अतिरिक्त पदों की स्वीकृति होगी .

संस्कृत विषय के लिए दर्ज संख्या के अनुसार व्याख्याता पदों की स्वीकृति निम्नानुसार होगी • 61 से 359 तक दर्ज संख्या वाले विद्यालयों के लिए 01 पद स्वीकृत होगा . • 360 से 599 तक दर्ज संख्या वाले विद्यालयों के लिए 02 पद स्वीकृत होंगे . • 361 से 899 तक दर्ज संख्या वाले विद्यालयों के लिए 03 पद स्वीकृत होंगे . इसी प्रकार अधिक दर्ज संख्या वाले विद्यालयों के लिए पदों की स्वीकृति होगी . . प्रयोगशाला हेतु सहायक शिक्षक विज्ञान ( प्रयोगशाला ) के 03 पद तथा व्यायाम शिक्षक के लिए 01 पद स्वीकृत होगा .

Post a Comment

0 Comments