मौखिक प्रश्न
प्रश्न 1. हमारे शरीर का ढाँचा किसका बना होता है ?
उत्तर - हमारे शरीर का ढाँचा हड्डियों का बना होता है ।
प्रश्न 2. ऊखल संधि किसे कहते हैं ?
उत्तर - जिस जोड़ पर सभी दिशाओं में गति की जा सकती है उसे ' ऊखल संधि ' जोड़ कहते हैं । जैसे- कंधे का जोड़ ।
लिखित प्रश्न
प्रश्न 1. हमारे शरीर में हड्डियों के क्या कार्य हैं ?
उत्तर -हड्डियाँ हमारे शरीर को आकार देती हैं । हड्डियाँ हमारे शरीर के आन्तरिक अंगों जैसे फेफड़े , हृदय , आँतों की रक्षा करती हैं । हड्डियाँ मांस - पेशियों की सहायता से गतिशील रहती हैं । रीढ़ की हड्डी के सहारे हमारा शरीर खड़ा रहता है ।
प्रश्न 2. शरीर के कौन - से प्रमुख अंगों में जोड़ होते हैं ? नाम लिखो ।
उत्तर - हमारे पूरे शरीर में जोड़ होते हैं । जैसे कोहनियों तथा हाथ - पैर की उँगलियों के जोड़ , खोपड़ी तथा रीढ़ की ऊपरी हड्डियों के बीच जोड़ , कलाई , टखने तथा मेरुदण्ड की हड्डियों के बीच जोड़ , कंधे का जोड़ आदि ।
प्रश्न 3. कब्जा जोड़ के बारे में तुम क्या जानते हो ? उदाहरण सहित समझाइए ।
उत्तर – कब्जा जोड़ हमारे शरीर की हड्डियों के बीच ऐसे जोड़ हैं जो केवल एक तरफ ही मुड़ते हैं , विपरीत दिशा में नहीं मुड़ते जैसे - हाथ की कोहनी या पैर के घुटने का जोड़ ।
खोजो आसपास
प्रश्न 1. यदि किसी की हड्डी टूट जाए तो क्या उपचार किया जाता है ? पता करो ।
उत्तर-हड्डी टूटने पर प्राथमिक उपचार के रूप में हमें उस स्थान को अधिक हिलाना डुलाना नहीं चाहिए । बल्कि उस स्थान को लकड़ी या पतली पट्टी से सीधा करके बाँध देना चाहिए । उसके बाद डॉक्टर के पास मरीज को ले जाना चाहिए । डॉक्टर टूटी हुई हड्डी के ऊपर प्लास्टर बाँध देते हैं जो लगभग 1 माह तक बँधा रहता है , धीरे - धीरे यह हड्डी जुड़ जाती है । आज कल टूटी हुई हड्डी को जोड़ने के लिए डॉक्टर ऑपरेशन भी करते हैं , जिससे हड्डी तुरन्त जुड़ जाती है ।
0 Comments