प्रश्न 1. साँप से बचने के क्या तरीके हैं ?
उत्तर – साँप के जहाँ पर होने की संभावना हो वहाँ पर न जाएँ , यदि रात में ऐसी जगह जाते हैं जहाँ साँप हो सकता है तो डण्डा जमीन पर मारकर आवाज करें । साँप यदि दिखाई दे तो उसे छेड़े नहीं । फिर भी यदि साँप काट लेता है तो तुरन्त अस्पताल जाएँ ।
प्रश्न 2. क्या सभी साँप विषैले होते हैं ?
उत्तर – नहीं , सभी साँप विषैलों नहीं होते हैं , बल्कि बहुत कम ही साँप विषैले होते हैं ।
लिखित प्रश्न
प्रश्न 1. साँप के काटने पर क्या करना चाहिए ?
उत्तर – साँप के काटने पर निम्नलिखित उपाय करना चाहिए–
1. साँप के काटे मरीज को शांत रखे , उसे उत्तेजित न करें ।
2. साँप के काटे गये स्थान के ऊपर व नीचे किसी कपड़े या रस्सी से बाँध देना चाहिए ताकि जहर न फैले ।
3. रोगी को गर्म पेय - चाय , काफी पिलाना चाहिए , दर्द की दवाई दे देना चाहिए ।
4. मरीज को जल्दी से जल्दी अस्पताल ले जाना चाहिए।
प्रश्न 2. नीचे दिए गये साँपों को ' विषहीन ' व ' विषैले ' दो वर्गों में छाँटकर लिखो कोबरा , अजगर , फुर्सा , दो मुँहा , करैत , हरा साँप , धामन ।
उत्तर – विषहीन साँप - अजगर , दो मुँहा , हरा साँप विषैले साँप - कोबरा , फुर्सा , करैत , धामन ।
प्रश्न 3. कोबरा का चित्र बनाओ व इसकी विशेषता लिखो ।
उत्तर - कोबरा पूरे भारत में पाया जाने वाला साँप है । यह भूरे काले रंग का फन वाला साँप है इस कारण आसानी से पहचाना जा सकता है । यह तेज तर्रार साँप है । इसकी तरफ डंडा दिखाने से यह जोर से फुफकारता है । यह जहरीला साँप होता है । अतः इसके काटने पर तुरन्त इलाज करवाना चाहिए।
प्रश्न 4. करैत व वाइपर में क्या अन्तर है लिखो ।
उत्तर – करैत व वाइपर में अन्तर
करैत
1. यह एक रात्रि चर साँप है । यह एकदम चमकीला होता है तथा शरीर पर सफेद रंग की आड़ी धारियाँ होती हैं ।
2 . इसकी पीठ पर षटकोण आकार के शल्क की एक कतार होती है ।
3. यह पत्थरों के नीचे , ईंट भट्टों में ईंटों के बीच में तथा खेत खलिहान में जहाँ जलाऊ लकड़ी , कंडे आदि रखे जाते हैं , वहाँ रहता है ।
4. करैत के काटने पर न तो घाव होता है और न ही सूजन आती है , इसके काटने पर कई बार लक्षण काफी देर से प्रकट होते हैं ।
5. इसके काटने पर पेट में और शरीर के जोड़ों में काफी दर्द होता है ।
वाइपर
1. यह लगभग एक मीटर लंबा और थुलथुल शरीर वाला साँप है । रंग हल्का पीला , भूरा तथा शरीर पर गोल छल्लों की चेन होती है ।
2. सिर नुकीला तथा गर्दन एकदम पतली होती है ।
3. यह सुस्त किस्म का साँप होता है जो कुंडली मारकर पड़ा रहता है । बरसात के दिनों में किसान जब फसल की निंदाई आदि का काम करते हैं तो यह काट लेता है ।4. वाइपर के विषदंत काफी बड़े होने के कारण इसके काटे गए स्थान पर गहरा घाव हो जाता है जिससे लगातार खून बहता रहता है ।
5. इसका रंग कुछ ऐसा होता है कि यह फसल व पौधों के सूखे पत्तों में पड़ा रहता है जिससे दिखाई नहीं देता ।
प्रश्न 5. साँप के काटने पर शरीर में कौन - कौन से लक्षण प्रकट होते हैं ?
उत्तर- साँप के काटने पर शरीर में निम्नलिखित लक्षण प्रकट होते हैं 1. शरीर में काटने वाले स्थान पर सृजन आ जाती है , तथा कभी - कभी घाव भी हो जाता है । 2. पीड़ित व्यक्ति को देखने में परेशानी होती है । हाथ - पैर लड़खड़ाने लगते हैं ।
3. जबान मोटी हो जाती है , बोलने में परेशानी होती है , मुँह से झाग आना शुरू हो जाता है ।
4. पीड़ित व्यक्ति को बहुत नींद आती है और साँस लेने में कठिनाई होती है ।
5. करैत के काटने पर लक्षण काफी देर से प्रकट होते हैं तथा शरीर व जोड़ों में काफी दर्द होता है , पेट में दर्द होता है , मरीज को उल्टियाँ होने लगती हैं ।
6. वाइपर के विषदंत काफी बड़े होने के कारण इसके काटे गये स्थान पर गहरा घाव हो जाता है जिससे लगातार खून बहता रहता है ।
खोजो आसपास
प्रश्न 1. आपके इलाके में कौन - कौन से साँप पाए जाते हैं ? बड़े बुजुर्गों से पता करो और उनके नाम लिखो । उत्तर- हमारे यहाँ निम्नलिखित साँप पाए जाते हैं अजगर , पनिहा , हरा साँप , पिटपिटी , कोबरा , धामन , करैत , फुर्सा आदि ।
0 Comments