कक्षा छठवीं
छत्तीसगढ़ भारती
पाठ- दो एक टोकरी भर मिट्टी
अभ्यास प्रश्नोत्तर
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
1.जमींदार विधवा से झोपड़ी हटाने के लिए क्यों कह रहा था ?
उत्तर - जमींदार को अपने महल पर बहुत घमंड था । उसके आलीशान महल के पास वृद्धा की झोपड़ी उसकी आँखों में खटकता था । इसलिए वह विधवा से झोपड़ी हटाने के लिए कह रहा था ।
2. जमींदार ने विधवा की झोंपड़ी हथियाने के लिए कौन - सी चाल चली ?
उत्तर - जमींदार के सब प्रयत्न निष्फल हो गए , तब उसने विधवा की झोंपड़ी हथियाने के लिए जमींदारी चाल चलने लगे ।
3. विधवा की झोपड़ी से कौन - सी यादें जुड़ी हुई थी जिसके कारण वह झोपड़ी छोड़ना नही चाहती थी ?
उत्तर - विधवा की झोपड़ी से अपने जीवन की यादें जुड़ी थी । उसी झोपड़ी में उसका पति और इकलौते पुत्र की मृत्यु हुई थी । साथ ही उसकी पतोहू भी पाँच वर्ष की बेटी को छोड़कर चल बसी थी जिसके कारण वह अपनी झोपड़ी छोड़ना नहीं चाहती थी ।
4. विधवा की पोती ने खाना - पीना क्यों छोड़ दिया ?
उत्तर - अपने माता - पिता का स्वर्गवास हो जाने के कारण तथा झोंपड़ी छूट जाने के कारण विधवा की पोती ने खाना - पीना छोड़ दिया ।
5. बुढ़िया झोपड़ी में से एक टोकरी मिट्टी क्यों ले जाना चाहती थी ?
उत्तर - अपनी पोती को खाना खिलाने के लिए , चूल्हा बनाने हेतु एक टोकरी मिट्टी बुढ़िया ले जाना चाहती थी ।
6. विधवा द्वारा टोकरी उठाने को कहने पर जमींदार नौकर से न कहकर खुद टोकरी क्यों उठाने लगे ?
उत्तर - विधवा के द्वारा बार - बार हाथ जोड़ने , पाँव पड़ने से जमींदार के मन में भी कुछ दया जाग गयी थी जिसके कारण वह नौकर को न कहकर खुद टोकरी उठाने लगे ।
7. जमींदार को विधवा के सामने किस कारण लज्जित होना पड़ा ?
उत्तर - जमींदार के द्वारा विधवा के आगे एक टोकरी मिट्टी को उठा न पाया जिसके कारण उसे विधवा के सामने लज्जित होना पड़ा ।
8. जमींदार द्वारा टोकरी न उठा पाने पर विधवा ने क्या कहा ?
उत्तर - जींदार द्वारा टोकरी न उठा पाने पर विधवा ने कहा- “ महाराज , नाराज न हो , तो आपसे एक टोकरी मिट्टी भी नहीं उठाई जाती और इस झोपड़ी में तो हजारों टोकरियाँ मिट्टी पड़ी हैं । उसका भार आप जन्म भर कैसे उठा पाओगे ? आप इस बात पर विचार कीजिए ।
9. “ आपसे एक टोकरी भर मिट्टी नही उठाई जाती और इस झोपड़ी में तो हजारों टोकरियाँ मिट्टी पड़ी हैं । विधवा के इस कथन के पीछे क्या भाव रहा होगा ?
उत्तर- जमींदार घमंडपूर्वक विधवा की झोपड़ी को हड़प लिया था किन्तु विधवा को उस झोपड़ी से अपार लगाव थीं । विधवा की इसी लगाव के कारण जमींदार एक टोकरी मिट्टी को भी टस - से - मस नहीं कर सके जो पूरा झोपड़ी हड़प लिए हो । इस तरह से विधवा जमींदार के हृदय परिवर्तन करने में सफल हुई ।
10. इस कहानी का शीर्षक एक टोकरी - मिट्टी क्यों रखा गया है ?
उत्तर- एक टोकरी भर मिट्टी ' कहानी में मानव मन की भावनाओं का सहज चित्रण हुआ है । विधवा बुढ़िया को अपनी झोपड़ी से लगाव था । झोपड़ी खाली करने के पश्चात् उसकी पोती ने खाना - पीना छोड़ दिया था । अपनी पोती को खाना खिलाने के लिए तथा जमींदार के हृदय की भावनाओं को बदलने के लिए वह एक टोकरी मिट्टी ले जाना चाहती थी , अत : यह शीर्षक उचित है ।
पाठ से आगे-
1. जमींदार के द्वारा विधवा के साथ किया जाने वाला व्यवहार उचित है अथवा अनुचित ? अपने विचार लिखिए ।
उत्तर - जमींदार के द्वारा विधवा के साथ किया जाने वाला व्यवहार अनुचित था क्योंकि हमें घमंड में आकर किसी की भावना एवं सम्मान को ठेस नहीं पहुँचाना चाहिए । जमींदार ने जबरदस्ती उन्हें झोपड़ी से हटा दिया था जो बिल्कुल उचित नहीं था ।
2. वकीलों का कार्य न्याय दिलाना होता है , परन्तु इस पाठ में जमींदार वकीलों के मदद से गरीब विधवा की झोपड़ी पर कब्जा कर लेता है । वकीलों का जमींदार का साथ देना उचित था या अनुचित लिखिए ।
उत्तर - वकीलों का जमींदार को विधवा की झोपड़ी पर कब्जा के लिए साथ देना कतई उचित नहीं था क्योंकि वकीलों का कर्तव्य होता है कि जहाँ अन्याय हो रहा है वहाँ न्याय दिलाना लेकिन यहाँ वकीलों ने अन्याय का साथ दिया।
3. हमारे आस - पास अभाव में जिंदगी जीने वाले कई लोग रहते हैं । उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है । उन्हें देखकर आपके मन में किस तरह के भाव उत्पन्न होते हैं ?
उत्तर - उनके प्रति मेरे मन में अपार दया की भावना उत्पन्न होती है । उन्हें कभी भी अपनों से अलग की नजर से नहीं देखना चाहिए । उनके प्रति सहयोग की भावना रखनी चाहिए और उनके भावनाओं एवं सम्मान का हमेशा ध्यान रखना चाहिए ।
भाषा तत्व एवं व्याकरण
जातिवाचक संज्ञा का व्यक्तिवाचक संज्ञा में प्रयोग के उदाहरण हैं -
मैं पुरी जाने वाला हूँ ।
पुरोहित ने कथा सुनाई ।
इस आदमी ने चोरी की है ।
प्रश्न 1. अब आप अपने साथियों की सहायता से इसी तरह के दस वाक्य लिखिए।
उत्तर- ( 1 ) इस पक्षी को ध्यान से देखो ।
( 2 ) उस आदमी को बुलाओ ।
( 3 ) कौन - सा हाथी पागल है ?
( 4 ) महाराणा प्रताप वीर थे ।
( 5 ) हिंदी के अध्यापक दयालु है ।
( 6 ) मैं रायपुर नगर में रहता हूँ।
( 7 ) मैं जबलपुर जाने वाला हूँ ।
( 8 ) इस पुस्तक में बहुत अच्छी कहानियाँ हैं ।
( 9 ) यह पक्षी बहुत सुंदर है ।
( 10 ) वह औरत रामपुर में रहती है ।
प्रश्न 2. हिंदी में अनेक संज्ञाएँ ऐसी हैं जिनका प्रयोग । एकवचन और बहुवचन दोनों में होता है ।
दो उदाहरण लिखिए।
उत्तर- ( 1 ) एकवचन - मेरे दादा जी आ रहे हैं ।
बहुवचन - हमारे दादा जी आ रहे हैं ।
( 2 ) एकवचन - मैं पुस्तक पढ़ता हूँ ।
बहुवचन - हम सब पुस्तक पढ़ते हैं ।
प्रश्न 3. निम्नलिखित वाक्यों को बहुवचन में बदलिये
( 1 ) आम पका हुआ है ।
उत्तर - आम पके हुए हैं ।
( 2 ) व्यक्ति सुन रहा है ।
उत्तर - व्यक्ति सुन रहे हैं ।
( 3 ) साधु ध्यानमग्न बैठा है ।
उत्तर - साधु ध्यानमग्न बैठे हैं ।
प्रश्न 4. पाठ में आए निम्नांकित मुहावरों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए
फूट - फूटकर रोना - अत्यधिक दुःखी होना ।
वाक्य - अपने पिता की मृत्यु का समाचार सुनकर पुत्र फूट फूटकर रोने लगा ।
बाल की खाल निकालना - दोष निकालना , गलती निकालना ।
वाक्य - अदालत में वकील बाल की खाल निकालते हैं ।
थैली गरम करना - रिश्वत देना , घूस देना ।
वाक्य - आजकल अपने स्वार्थ के लिये अच्छे - अच्छे लोग थैली गरम करते हैं ।
आँखे खुलना - होश में आना , सच्चाई का पता चलना ।
वाक्य - प्राय : अधिक हानि होने के बाद ही आँखें खुलती है ।
प्रश्न 5. निम्नलिखित शब्दों के दो - दो पर्यायवाची शब्द लेखिए और उनका वाक्यों में प्रयोग कीजिये घर , आँख , हाथ , पुत्र , पैर ।
उत्तर - घर - भवन , सदन
वाक्य - घर स्वर्ग होता है ।
आँख - नेत्र , नयन
वाक्य - आँखें सुंदर दृश्य देखती हैं ।
हाथ - कर , हस्त
वाक्य - हाथ की शोभा दान से होती है ।
पुत्र - सुत , तनय
वाक्य - अंजनी पुत्र हनुमान जी को कहते हैं ।
पैर - पग , पद
वाक्य - हाथी के पैर खंभे जैसे होते हैं ।
प्रश्न 6. निम्नलिखित वाक्यांशों के लिए एक - एक शब्द लिखिये
जैसे - जो कभी नहीं मरता - अमर ।
जिसका पति मर गया हो- विधवा
जिसका कोई नहीं हो -अनाथ
जो मरे हुए के समान हो- मृतप्रायः
जिसका कोई सहारा न हो- बेसहारा
जिसकी तुलना न की जा सके- अतुलनीय ।
प्रश्न 7. आपने स्वर और व्यंजन पढ़े हैं । अ , आ , इ , ई , उ , ऊ , ऋ , ए , ऐ , ओ , औ ये ग्यारह स्वर हैं । क , ख , ग ........ आदि व्यंजन हैं ।
उत्तर - हिंदी में ग्यारह स्वर , दो अयोगवाद और 39 व्यंजन होते हैं ।
प्रश्न 8. ऐसे चार शब्द सोचकर लिखिए जिनमें दो स्वर एक साथ आए हों ।
उत्तर - आओ , आइए , आई , ऊई ।
तभी - तब + ही
सभी - सब + ही
तुम्हीं - तुम + ही
अभी - अब + भी
कभी -कब + भी ।
0 Comments