सामाजिक विज्ञान (इतिहास)
कक्षा-आठवी
अध्याय - तीन
अंग्रेजी शासन का भारतीय जनजीवन पर प्रभाव
अभ्यास प्रश्न
प्रश्न 1. खाली स्थान भरिए
( 1 ) किसी भी शासक के लिए भूराजस्व आमदनी का प्रमुख स्रोत था।
( 2 ) स्थाई बन्दोबस्त व्यवस्था कार्नवालिस ने लागू किया था ।
( 3 ) रैय्यतवाड़ी व्यवस्था कार्नवालिस की राजस्व नीति थी।
( 4 ) अंग्रेजों ने पंजाब व मध्यप्रांत में महालवाड़ी व्यवस्था भू - राजस्व व्यवस्था लागू की ।
( 5 ) छत्तीसगढ़ के गाँवों में लगान वसूली हेतु गौंटिया पद सृजित किया गया था ।
प्रश्न 2. उचित सम्बन्ध जोडिए
1. भारत का मैनचेस्टर - ढाका
2. वस्त्र उद्योग - सूरत
3. जहाज निर्माण– मछलीपट्टनम
4.फोर्ट विलियकॉलेज-कलकत्ता
प्रश्न 3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए –
( 1 ) 1793 में कार्नवालिस ने कौन - सी नई भूमि व्यवस्था एक कलकत्ताजी लागू की ?
उत्तर - सन् 1793 में अंग्रेजों ने बंगाल प्रांत से राजस्व वसूलने के लिए नई भूमि व्यवस्था लागू की , जिसे स्थाई बन्दोबस्त के नाम से जाना जाता है । इसके सूत्रधार लार्ड कार्नवालिस थे । कार्नवालिस ने फैसला किया कि भू - राजस्व की वसूली जमींदारों के हाथ हो । यदि कोई जमींदार राजस्व वसूलने में सक्षम न हो तो उसे पद से मुक्त कर नये जमींदार की नियुक्ति कर दी जाए । बार - बार राजस्वउत्तर निर्धारण से मुक्ति पाने के लिए कार्नवालिस ने 1789-90 में देय भू - राजस्व के आधार पर जमींदारों को अगले दस सालों के लिए जमीन का मालिकाना हक दे दिया । अब वे जमीन की खरीदी बिक्री और लगान नहीं पटाने पर किसानों को बेदखल भी कर सकते थे । इस कानून की सबसे बड़ी कमी यह थी कि इसमें लगान को कृषि के विकास और उत्पादन में वृद्धि या घटने को अनदेखा कर दिया गया था । इससे जमींदारों को तो फायदा हुआ पर सरकार और किसानों को इससे अधिक लाभ न हो सका ।
( 2 ) अंग्रेजी शासन के समय भारत में संचार और परिवहन के साधन में क्या - क्या परिवर्तन आए ?
उत्तर-अंग्रेजी शासन के समय भारत में संचार और परिवहन के क्षेत्र में कई नये अध्याय जुड़े । अंग्रेजों के लिए सम्पूर्ण भारत में अपने व्यापार के विस्तार व उसके कुशल संचालन के लिए विस्तृत परिवहन व्यवस्था की आवश्यकता थी इसलिए उन्होंने पूरे भारत में सड़क व रेल सेवाओं का विस्तार आरंभ किया । भारत में रेल सेवा की शुरुआत एक क्रांतिकारी परिवर्तन था । डलहौजी के प्रयासों से सन् 1853 में भारत में पहली रेलगाड़ी बम्बई से थाणे के बीच चली थी । भारत के प्रमुख महानगरों व व्यापारिक नगरों को बन्दरगाहों से जोड़ा गया । परिवहन और संचार के साधनों में हुए विकास के कारण लोग निकट आने लगे । सन् 1853 में भारत में टेलीग्राम सुविधा प्रारंभ हुई और डाक व्यवस्था में भी सुधार किया गया ।
( 3 ) अंग्रेजों की नई शिक्षा व्यवस्था का भारत पर क्या प्रभाव पड़ा ?
उत्तर - भारत में शिक्षा के विकास के लिए सन् 1813 में मैकाले की सलाह पर नई शिक्षा नीति लागू की गई । इसमें मुख्य रूप से शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी को बनाना तथा मानसिकता को शासन के पक्ष में करना था । किन्तु नई शिक्षा नीति का भारतीय समाज पर गहरा प्रभाव पड़ा । जो निम्न है-
( 1 ) शिक्षा के प्रति लोगों की जागरुकता बढ़ी ।
( 2 ) भारतीय ज्ञान - विज्ञान के क्षेत्र में नये विचारों का जन्म हुआ
( 3 ) लोग अंग्रेजी साहित्य व देश दुनिया की घटनाओं से परिचित होने लगे ।
( 4 ) राष्ट्रीयता की भावना प्रबल हुई ।
( 5 ) बेरोजगारी दूर होने लगी ।
( 6 ) समाज में व्याप्त अंधविश्वास व रूढ़ियों के विरोध में कई सामाजिक आन्दोलन और सुधार कार्य हुए ।
( 7 ) स्वतंत्रता , समानता और लोकतांत्रिक विचारों का जन्म हुआ ।
( 4 ) भारत के प्राचीन उद्योग - धंधे क्यों बन्द हो गए ?
उत्तर- भारत के प्राचीन उद्योग - धंधों के बन्द होने के कारण निम्न हैं -
1. कच्चे माल की कमी - अंग्रेज व्यापारी अत्यधिक मात्रा में भारत से कच्चे माल खरीद कर इंग्लैण्ड ले जाते थे , अतः भारतीय उद्योगों के लिए कच्चे माल की समस्या उत्पन्न हो जाती थी।
2. पूँजी की कमी - भारतीय उद्योगपतियों के पास धन की कमी थी । अंग्रेज आर्थिक रूप से अधिक सक्षम थे ।
3. अंग्रेजों से प्रतिस्पर्धा - अंग्रेजों द्वारा तैयार माल सस्ते व आकर्षक होते थे , अत : भारतीय उद्योगपति उनसे प्रतिस्पर्धा करने में विफल रहे ।
4. तकनीकी अभाव - इंग्लैण्ड में औद्योगिक क्रांति के फलस्वरूप तकनीकी ज्ञान का भण्डार था । जबकि भारतीय उद्योग परम्परागत ढंग से उत्पादन करते थे , जिसमें लागत अधिक पड़ता था ।
5. उचित प्रबंधन - परिवहन की समुचित व्यवस्था न होना जैसी समस्या भी प्राचीन भारतीय उद्योगों की थी ।
( 5 ) भारतीय किसानों की दशा क्यों दयनीय हो गई थी ?
उत्तर - भारतीय किसानों पर अंग्रेजों द्वारा थोपा गया राजस्व कर बहुत भारी और अनिवार्य था । अंग्रेजों के कारिन्दें अन्यायपूर्वक किसानों से कर वसूल करते थे । यहाँ तक की अकाल जैसी प्र भीषण परिस्थिति में भी किसानों को कर चुकाना ही पड़ता था । इसके लिए वे साहूकारों और जमींदारों से ब्याज पर पैसा लेते थे । नियत तिथि तक कर्ज चुकता नहीं करने पर उनकी जमीन साहूकारों द्वारा हड़प ली जाती थी । परिणामस्वरूप भारतीय किसानों की आर्थिक दशा अति दयनीय हो गई ।
( 6 ) भारतीय दस्तकारी एवं शिल्पकलाओं के नाम लिखिए ।
उत्तर- कपड़े बूनना , जूते बनाना , मिट्टी के बर्तन बनाना , लोहे से औजार बनाना , बाँस से विभिन्न वस्तुएँ बनाना , दोना ,पत्तल , मिट्टी , लोहे और लकड़ियों पर विभिन्न प्रकार आकृतिबनाना , भवन व मंदिरों में विभिन्न आकृति बनाना , आदि प्रमुख दस्तकारी व शिल्प कला है।
( 7 ) भारत में प्रकाशित होने वाले कोई चार समाचार पत्रों के नाम लिखिए ।
उत्तर- भारत में प्रकाशित होने वाले चार समाचार पत्रों के नाम- ( i ) द हिन्दू , ( ii ) अमृत बाजार पत्रिका , ( iii ) द इंडियन में मिरर , ( iv ) इन्दू ।
( 8 ) छत्तीसगढ़ से प्रकाशित होने वाले कोई चार समाचार म पत्रों के नाम लिखिए ।
उत्तर- छत्तीसगढ़ से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों के नाम- ( i ) छत्तीसगढ़ - मित्र , ( ii ) प्रजा हितैषी , ( iii ) महाकौशल , ( iv ) आजकल ।
( 9 ) ब्रिटिश भारत के दो प्रमुख बन्दरगाहों के नाम लिखिए ।
उत्तर - ब्रिटिश भारत के दो प्रमुख बन्दरगाहों के नाम हैं –
( 1 ) मद्रास बन्दरगाह
(2) कोलकाता बन्दरगाह ।
(10) अंग्रेजों की नीति का भारतीय दस्तकारी एवं शिल्पकला पर क्या प्रभाव पड़ा ?
उत्तर- अंग्रेजों की कुटिल नीति के कारण भारतीय दस्तकारी व शिल्पकला पूरी तरह चौपट होने लगी । अंग्रेजों ने इंग्लैण्ड से आने वाली वस्तुओं को तटकर और चुंगीकर से पूर्णतः मुक्त कर दिया , जिसके फलस्वरूप वस्तुएँ बहुत सस्ती हो गईं । भारतीय दस्तकारों व शिल्पियों द्वारा बनाई गई वस्तुएँ महँगी होती थीं , क्योंकि वे वस्तुओं का निर्माण कम तादाद और हाथों से बनाते थे , अत : उसका लागत मूल्य बढ़ जाता था । इसके बावजूद उन्हें अपनी वस्तु सस्ती बेचने पड़ती थी । इस प्रकार अंग्रेजों के सामने प्रतिस्पर्धा में ज्यादा समय तक टिक न सके और अपना व्यवसाय धीरे - धीरे छोड़ने लगे । इसके कारण उनकी बस्तियाँ उजड़ने लगी । ' ढाका ' जिसे उस समय वस्त्र उद्योग का प्रमुख केन्द्र होने के कारण मैनचेस्टर कहा जाता था , नष्ट हो गया । मुर्शिदाबाद और सूरत के उद्योग भी बंद हो गए । कारीगर बेरोजगार हो गए । इस प्रकार कहा जा सकता है कि अंग्रेजों का स्वार्थी नीति ने भारतीय दस्तकारी व शिल्पकला की कमर तोड़ने में कोई कसर न छोड़ी ।
( 11 ) ब्रिटिश कम्पनी की नीतियों का भारतीय वन - क्षेत्रों पर क्या प्रभाव पड़ा ?
उत्तर - ब्रिटिश कम्पनी ने भारत में विद्यमान प्राकृतिक संसाधनों को अत्यधिक नुकसान पहुँचाया । वन क्षेत्रों में कई नई मिलों व कारखानों की स्थापना की गई । भारतीय वनों में उपलब्ध कीमती व महत्वपूर्ण लकड़ियों की अंधाधुंध कटाई की गई । उसे भारत से इंग्लैंण्ड भेजा जाने लगा । लकड़ियों का उपयोग अविवेकपूर्ण किया जाने लगा । धीरे - धीरे वन क्षेत्र कम होने लगे ।अंग्रेजों ने भारतीय संसाधनों का निर्ममतापूर्वक दोहन किया । उनका दिन उद्देश्य अधिकाधिक लाभ कमाना था ।
( 14 ) ब्रिटिश शासन का भारतीय संचार एवं परिवहन व्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ा ?
उत्तर - यह सत्य है कि अंग्रेजों ने अपने स्वार्थों की पूर्ति के में लिए संचार व परिवहन व्यवस्था का विस्तार किया लेकिन इससे भारत में नये अध्याय का प्रारंभ हुआ । सभी बड़े महानगरों व औद्योगिक नगरों को सड़क मार्ग द्वारा बन्दरगाहों से जोड़ा गया । भारत में रेल सेवा का शुभारम्भ भी किया गया । मुम्बई से थाणे के बीच पहली बार रेल चली । सन् 1853 में भारत में टेलीग्राम सुविधाओं का श्रीगणेश हुआ । डाक सेवा में भी कई महत्वपूर्ण बदलाव किया गया । समाचार पत्रों ने भी शासन की नीतियों को समझने व एकता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की ।
( 15 ) समाचार - पत्र जनता की अपेक्षाओं को शासन तक किस तरह पहुँचाते हैं ?
उत्तर - समाचार पत्रों ने जनता की अपेक्षाओं का शासन तक पहुँचाने का भरसक प्रत्यन्न किया । शासन की कुटिल नीतियों को लोगों तक पहुँचाने व जनमत तैयार करने में समाचार पत्रों की भूमिका महत्वपूर्ण थी । समाचार पत्रों को , लोकवाणी को मुखरित करने के कारण तात्कालिक वायसराय ने वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट पारित कर समाचार पत्रों को नियंत्रित कर दिया । इस समय देश में द हिन्दू , द इण्डियन मिरर , अमृत बाजार पत्रिका , केसरी , मराठा , स्वदेश मिलन , प्रभाकर आदि समाचार पत्र प्रकाशित हो रहे थे ।
( 16 ) संचार और परिवहन के साधनों का विकास होने से लोगों में राष्ट्रीयता की भावना का विकास हुआ । इस बात के समर्थन में अपने तर्क दीजिए ।
उत्तर - वर्तमान युग संचार क्रांति का युग है । इस युग में सर्वत्र मीडिया ( संचार के साधनों ) का बोलबाला है । यदि मीडिया चाहे तो हवा का रुख बदल दे । राष्ट्रीय भावना के विकास में मीडिया की भूमिका सर्वोपरि है । इसके लिए मीडिया को उपभोक्तावाद को भूलकर राष्ट्रवाद की भावना से ओत - प्रोत होना पड़ेगा । उनके द्वारा ऐसे समाचारों का प्रकाशन व प्रसारण किया जाना चाहिए जो राष्ट्रीयता की भावना को बढ़ाए व मजबूत करे । सभी सम्प्रदायों के मध्य परस्पर बंधुत्व की भावना जागे । समाचार के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण हो केवल सनसनीखेज बनाने के लिए घटनाओं को मिर्च मसाला लगाकर न परोसे वरन् देश प्रेम राजस्व होगा । इस व्यवस्था में फसल और उसके मूल्य के घटने बढ़ने से राजस्व का कोई सम्बन्ध न था । प्रारंभिक चरण में इसे बम्बई व मद्रास राज्य में 30 साल के लिए लागू किया गया था । लेकिन किसानों से सीधे समझौते के बाद भी उनका शोषण कम न हुआ ।
( ब ) छत्तीसगढ़ में भू - राजस्व व्यवस्था - छत्तीसगढ़ में प्रचलित राजस्व व्यवस्था के दोषों को दूर करने तथा मितव्ययी बनाने का प्रयास किया गया । सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ को कई परगनों में बाँटा गया और कमाविसदारों की नियुक्तियाँ की गईं हर परगना में राजस्व वसूल करने के लिए अमीर , पण्डया और राजस्व अधिकारियों की नियुक्ति हुई । अंग्रेज अधिकारियों ने मराठा काल में प्रचलित पटेल पद को समाप्त कर दिया और उसके स्थान पर ' गौटिया ' पद बनाया । उस समय गौरिया वर्ष में तीन किश्तों में लगान वसूल किया करते थे । लगान का निर्धारण किसान के कुल जमीन के आधार पर किया जाता था । गौटिया अपने गाँव से लगान वसूली कर सरकारी खजाने जमा करता था ।
( स ) महलवाड़ी व्यवस्था - इस व्यवस्था में महल का आशय पूरे गाँव ' से है । सन् 1833 से 43 के बीच अंग्रेजों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक नई लगान नीति लागू की जिसमें पूरे गाँव से लगान वसूलने की व्यवस्था की गई थी । इस व्यवस्था को महलवाड़ी व्यवस्था के नाम से जाना जाता है । इस व्यवस्था के तहत लगान जमा करने की जिम्मेदारी संयुक्त रूप से पूरे गाँव की थी । इसमें रैय्यत बन्दोबस्त की तरह कृषि खर्च और किसानों के भरण - पोषण का खर्च निकालकर जो बचता था , उसका लगभग 50 % हिस्सा लगान के रूप में वसूल किया जाता था । बाद में इस व्यवस्था को पंजाब , मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में भी लागू किया गया था ।
परीक्षोपयोगी अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1.अंग्रेजों द्वारा लागू किये गए प्रमुख राजस्व नीतियों के नाम लिखिए ।
उत्तर - राजस्व की नीतियाँ लागू की गई थीं- ( 1 ) जमींदारी , ( 2 ) रैय्यतवाड़ी , ( 3 ) महलवाड़ी ।
प्रश्न 2 सत्य / असत्य लिखिए
1.ब्रिटिश कम्पनी की भू - राजस्व व्यवस्था से भारतीय किसानों की हालत में सुधार हुआ(असत्य)
( 2 ) इंग्लैण्ड से आने वाली वस्तुएँ चुंगी कर एवं तटकर से मुक्त थी । (सत्य)
( 3 ) भारत में नई मिलों व कारखानों को स्थापना से वन क्षेत्रों का विकास हुआ है ।(असत्य)
( 4 ) अंग्रेजी शिक्षा के प्रभाव से भारतीय आधुनिक विचारों के सम्पर्क में आए ।(सत्य)
( 5 ) पं माधव राव सप्रे को छत्तीसगढ़ पत्रकारिता का जनक कहा जाता है । (सत्य)
प्रश्न 3. स्थाई बन्दोबस्त कानून कब और कहाँ लागू किया गया ?
उत्तर - सन् 1789. बंगाल में ।
प्रश्न 4.छत्तीसगढ़ के गांवों में लगान वसूलने के लिए किसकी नियुक्ति की गई थी ?
उत्तर - गौटिया ।
प्रश्न 5. किसे भारत का मेन - चेस्टर कहा जाता था ?
उत्तर- ढाका
प्रश्न 6.आदिवासी किस विधि से खेती करते हैं ?
उत्तर - झूमिंग विधि ( झूम खेती ) ।
प्रश्न 7. भारत के प्रमुख वस्त्र उद्योग केन्द्रों के नाम लिखिए ।
उत्तर - ढाका , कृष्ण नगर , वाराणसी , लखनऊ , आगरा , मुल्तान , लाहौर , सूरत , भड़ौच , अहमदाबाद आदि भारत के प्रमुख वस्त्र उद्योग केन्द्र थे ।
प्रश्न 8 किन शहरों में जहाज निर्माण उद्योग स्थापित किया गया था ?
उत्तर- गोवा , सूरत , मछलीपट्टनम , चटगाँव , डाका आदि जहाज निर्माण के प्रमुख केन्द्र थे ।
प्रश्न 9. भारत में टेलीग्राम सुविधा कब प्रारंभ हुई ?
उत्तर- सन् 1853 में ।
प्रश्न 10 प्राचीन शिक्षा व्यवस्था में किन विषयों की पढ़ाई होती थी ?
उत्तर - प्राचीन शिक्षा व्यवस्था में साहित्य , धर्मशास्त्र , कानून , तर्कशास्त्र और ज्योतिष की पढ़ाई होती थी ।
प्रश्न 11.नई शिक्षा नीति का जनक किसे माना जाता है ?
उत्तर - लाई मैकाले ।
प्रश्न 12. रायपुर के सबसे पुराने विद्यालय का नाम बताइये ।
उत्तर - प्रो . जयनारायण पाण्डेय शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , रायपुर ।
प्रश्न13 : छत्तीसगढ़ का सबसे पुराना महाविद्यालय कौन सा है . इसकी स्थापना कब की गई थी ?
उत्तर - छत्तीसगढ़ महाविद्यालय , सन् 1938
प्रश्न 14. प्राचीन भारत में प्रकाशित होने वाले पाँच समाचार पत्रों के नाम लिखिए ।
उत्तर- द हिन्दू द इण्डियन मिरर केसरी , मराठा और प्रभाकर ।
प्रश्न 15.छत्तीसगढ़ का पहला समाचार पत्र का नाम व प्रकाशन स्थल का नाम बताइये ।
उत्तर - छत्तीसगढ़ का पहला समाचार पत्र ' छत्तीसगढ़ मित्र ' पेन्ड्रा से प्रकाशित होता था ।
प्रश्न 16. छत्तीसगढ़ का पहला राजकीय समाचार पत्र का नाम बताइये , यह कब और कहाँ से प्रकाशित होता था ?
उत्तर - छत्तीसगढ़ का पहला समाचार पत्र ‘ प्रजा हितैषी ' था । इसका प्रकाशन सन् 1889-90 में राजनांदगाँव से होता था ।
प्रश्न 17 छत्तीसगढ़ से प्रकाशित अन्य समाचार पत्रों के नाम लिखिए ।
उत्तर - हिन्द केसरी , छत्तीसगढ़ विकास , उत्थान , आलोक , महाकौशल कांग्रेस पत्रिका , आजकल , छत्तीसगढ़ केसरी आदि उस समय के प्रमुख समाचार पत्र हैं ।
प्रश्न 18. प्राचीन शिक्षा पद्धति का संक्षिप्त परिचय दीजिए । उत्तर भारत में नई शिक्षा नीति लागू होने के पूर्व प्राचीन शिक्षा पद्धति प्रचलित थी । इसमें संस्कृत , अरबी , फारसी , व्याकरण साहित्य , दर्शनशास्त्र , धर्मशास्त्र , तर्कशास्त्र , अर्थशास्त्र और ज्योतिष शास्त्र की शिक्षा दी जाती थी । नालंदा , और तक्षशिला उस समय के प्रसिद्ध गुरुकुल थे । जहाँ विदेशों से भी लोग अध्ययन करने आते थे । प्राचीन भारत की शिक्षा मूलतः धर्म , अध्यात्म और ज्योतिष शास्त्रों तक केन्द्रित हुआ करती थी । तब भारत अपने आध्यात्मिक ज्ञान के लिए विश्व विख्यात था और उसे विश्व गुरु का दर्जा प्राप्त था । तब शिक्षा का माध्यम क्रमश : संस्कृत , पालि , प्राकृत भाषा थी ।
प्रश्न 19.अंग्रेजों की वन नीति ने आदिवासी जीवन को किस प्रकार प्रभावित किया ?
उत्तर - अंग्रेजों ने नई नीति के तहत वन प्रदेशों में कई मिलों व कारखानों की स्थापना की और वृक्षों की अंधाधुंध कटाई प्रारंभ कर दी । वे आदिवासियों से बेगार करवाते थे और आदिवासियों में प्रचलित झूम खेती पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया । इस नीति ने आदिवासियों से उनकी आजीविका छीन ली । आदिवासी वनों पर अपना अधिकार मानते थे । उसकी पूजा करते थे , वनों में ही उनके देवी - देवता रहते थे । अंग्रेजों ने उनका भी सम्मान नहीं किया तो आदिवासियों के मन में अंग्रेजी व्यवस्था के प्रति घोर असंतोष का भाव पनपने लगा ।
प्रश्न 20. बन्दोबस्त कानून द्वारा जमींदारों को कौन कौन से अधिकार दिए गए ?
उत्तर - लार्ड कार्नवालिस द्वारा सन् 1789 में लागू किये गए स्थाई बन्दोबस्त कानून के अनुसार जमींदारों को निम्नलिखित अधिकार दिए गए-
( 1 ) जमींदारों को राजस्व वसूलने का अधिकार दिया गया ।
( 2 ) राजस्व वसूलने का यह अधिकार उन्हें 10 वर्षों के लिए दिया गया ।
( 3 ) एक तरह से जमींदारों को 10 वर्षों के लिए जमीन का मालीकाना हक दे दिया गया ।
( 4 ) जमीन की खरीदी - विक्री का अधिकार भी जमींदारों के पास था ।
( 5 ) यदि कोई किसान निर्धारित अवधि में राजस्व नहीं जमा कर पाता या करता तो उसे जमीन से बेदखल करने का अधिकार भी जमींदारों को दे दिया गया था ।
( 6 ) लगान वसूलने के लिए इन्हें अंग्रेजों से सहायता मांगने का हक प्राप्त था ।
प्रश्न 21. अंग्रेजों के शासनकाल में छत्तीसगढ़ में शिक्षा का प्रसार किस तरह हुआ ?
उत्तर - ब्रिटिश शासनकाल में छत्तीसगढ़ में शिक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया । मैकाले की नई शिक्षा नीति के तहत सन् 1864 में रायपुर में एक मीडिल स्कूल प्रारंभ किया गया , जिसमें छात्र - छात्राएँ एक साथ पढ़ते थे । 20 वर्ष बाद उस विद्यालय को हाईस्कूल बना दिया गया । इस विद्यालय को वर्तमान में हम सब प्रो . जयनारायण पाण्डेय शा . बहुउद्देश्यीय उ . मा . विद्यालय के नाम से जानते हैं । देशी रियासतों के राजकुमारों को शिक्षित करने के उद्देश्य से सन् 1882 में राजकुमार कॉलेज की स्थापना की गई । वर्तमान में इस कॉलेज में सभी लोग पढ़ सकते हैं । इनकी परीक्षाएँ इण्डियन कौंसिल ऑफ एजुकेशन नई दिल्ली से संचालित होती थी । जन सामान्य में उच्च शिक्षा के विकास के लिए रायपुर में छत्तीसगढ़ के पहले महाविद्यालय की नींव रखी गई । इस महाविद्यालय की स्थापना सन् 1938 में की गई थी । इसका नाम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रखा गया । वर्तमान में यह स्वशासी छत्तीसगढ़ महाविद्यालय के नाम से जाना जाता है , और बैरन बाजार में स्थित है ।
प्रश्न 22 .ब्रिटिश काल में भारतीय पत्रकारिता का विकास किस प्रकार हुआ ?
उत्तर - भारत के गोवा में 1550 में प्रेस की स्थापना हुई थी । 29 जनवरी सन् 1780 वह स्वर्णिम दिवस था , जिस दिन एक गैर भारतीय द्वारा पत्र प्रकाशित हुआ । ' बंगाल गजट एण्ड कैलकटा एडवर्टाइजर ' नाम के सम्पादक व संस्थापक अगस्टस हिकी थे । इंडियन गजट , बंगाल जर्नल , इंडियन वर्ल्ड , बंगाल गजट , संवाद कौमदी तब के प्रमुख समाचार पत्र थे । अंग्रेजों के शासन काल में भी भारत में बंगला , हिन्दी व अंग्रेजी में समाचार प्रकाशित होने लगे थे । लेकिन इसकी व्यापक लोकप्रियता और प्रभाव से सचेत होकर तत्कालीन वायसराय लिटन ने वर्नाक्यूलर एक्ट पारित कर समाचार पत्रों के अधिकारों व स्वतंत्रता को सीमित कर दिया।
ब्रिटिश भारत में प्रकाशित होने वाले प्रमुख समाचार पत्र - द हिन्दू , द इण्डियन मिरर , अमृत बाजार पत्रिका , केसरी , मराठा , स्वदेश मिलन , प्रभाकर , इन्दु प्रकाश आदि थे ।
प्रश्न 23.छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता के विकास का वर्णन कीजिए ।
उत्तर - छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता को जन्म देने वाले महान् पत्रकार पं . माधवराव सप्रे थे । उन्होंने 1900 में पत्रकारिता प्रारंभ की । छत्तीसगढ़ का प्रथम समाचार पत्र ' छत्तीसगढ़ मित्र ' था । इसका प्रकाशन पेन्ड्रा से होता था । राजकीय समाचार पत्र के रूप में ' प्रजा हितैषी ' का प्रकाशन सन् 1880-90 से प्रारंभ हुआ । तब यह पत्र राजनांदगाँव रियासत से प्रकाशित होता था । इसके अतिरिक्त हिन्दी केसरी , छत्तीसगढ़ विकास , उत्थान , आलोक , महाकौशल , कांग्रेस पत्रिका , आजकल , छत्तीसगढ़ केसरी , अग्रदूत आदि उस समय के प्रमुख समाचार पत्र थे । इन पत्र - पत्रिकाओं से जनता में पर्याप्त चेतना व जागरुकता आयी ।
प्रश्न 24. राष्ट्रीय जागृति लाने में समाचार पत्रों की भूमिका पर प्रकाश डालिए ।
उत्तर - समाचार पत्र अभिव्यक्ति और सूचनाओं का सर्वोत्तम माध्यम है । भारत में प्रकाशित समाचार पत्रों ने देश की जनता को जगाने का भरसक प्रयत्न किया । उन्होंने सरकारी नीतियों का जमकर विरोध किया । जनता की अपेक्षाओं का शासन तक पहुँचाने में कोई कसर न छोड़ी । तब तत्कालीन वायसराय लिटन ने वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट पारित कर समाचार पत्रों के अधिकारों व स्वतंत्रता को सीमित कर दिया । लेकिन जंग फिर भी जारी रही । समाचार पत्रों ने देश - दुनिया की खबरों के माध्यम से सभी को एक - दूसरे के निकट ला दिया । धीरे - धीरे लोगों में अंग्रेजी शासन के प्रति आक्रोश की भावना भड़कने लगी । भारत को स्वतंत्र कराने के सपनों ने जन्म लिया । और यह बात निर्विवाद रूप से कहा जा सकता है कि देश की आजादी की पहली लड़ाई ( 1857 - स्वतंत्रता संग्राम ) की शंखनाद करने में समाचार पत्रों ने विशेष भूमिका निभाई ।
0 Comments