जांजगीर चांपा जिले के श्री दिनेश चतुर्वेदी व्याख्याता एवं एनसीसी अधिकारी शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 जांजगीर में कार्यरत है जो शिक्षा के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ बच्चों में राष्ट्र के प्रति प्रेम भावना, स्वअनुशासन , साहित्यिक रुचि हेतु विद्यार्थियों , शिक्षकों तथा नागरिकों को अनेक शैक्षिक व सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से प्रेरित करते रहते हैं। आप एक अत्यंत मिलनसार ,व्यवहार कुशल , मृदुभाषी तथा ऊर्जावान नेतृत्वकर्त्ता युवा कवि तथा साहित्यकार है। साहित्यिक जगत में आपके प्रेरणामय शैक्षिक चिंतन , क्रियाकलापों , गतिविधियों तथा लेखन कौशल से समाज के विद्यार्थीगण शिक्षक गण तथा नागरिकगण प्रोत्साहित होते हैं।
आपके द्वारा अब तक विभिन्न शैक्षिक क्षेत्रों में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों का विवरण इस प्रकार है:--
⚛️ शैक्षणिक जिला जांजगीर के एकमात्र एनसीसी संचालित शासकीय विद्यालय में एनसीसी के निरंतर संचालन एवं बच्चों को सेवा का प्रारंभिक प्रशिक्षण देने हेतु अपने महाराष्ट्र में 4 माह का कठोर प्रशिक्षण प्राप्त किया है। करोना संक्रमण काल के इस प्रतिकूल परिस्थिति में लॉकडाउन के दौरान पुलिस प्रशासन के सहयोग हेतु करोना वारियर्स के रूप में अभूतपूर्व योगदान देते हुए एनसीसी कैडेट्स के साथ आपने 45 दिनों तक निरंतर नि:स्वार्थ सेवा दी है ।
⚛️ आपके मार्गदर्शन में राष्ट्रीय पर्वों की जिला स्तरीय परेड प्रतियोगिता में पिछले 7 वर्षों से विद्यालय के एनसीसी को रिकार्ड 10 बार प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
⚛️ बोर्ड परीक्षा में 7 वर्षों से आपने अपने विषय में लगातार शत-प्रतिशत परिणाम दिया है।
⚛️ विद्यालय के भौतिक विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए एनसीसी स्मार्ट क्लास का निर्माण आपने अपनी साहित्यिक किताबों की प्राप्त पुरस्कार राशि से कराया है।
⚛️ बच्चों में साहित्यिक रुचि जागृत करने एवं काव्य लेखन की प्रेरणा के उद्देश्य से आप ने अपनी किताब दर्द का अनुवाद का विमोचन विद्यार्थियों के हाथों कराया है।
⚛️ आपके द्वारा आमजन में स्वास्थ्य ,रक्तदान ,नशा मुक्ति ,स्वच्छता , आत्मनिर्भरता ,सोशल डिस्टेंस आदि से संबंधित जागरूकता के लिए रैली एवं कार्यक्रम का आयोजन कराया गया।
⚛️ आपके द्वारा कक्षा कक्ष में शैक्षणिक गतिविधियों t.l.m., लैपटॉप, प्रोजेक्टर इत्यादि के माध्यम से बच्चों में भाषा एवं व्याकरण का अध्यापन कराया गया।
⚛️ आपके द्वारा मातृभाषा के प्रयोग एवं काव्य लेखन के गुण विकसित करने के उद्देश्य से विभिन्न संस्थाओं में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
⚛️ छात्रों में उच्चारण दोष एवं व्याकरणात्मक त्रुटि के सुधार हेतु आपके द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप हिंदी की पाठशाला का संचालन किया जा रहा है।
⚛️ आपके द्वारा छात्रों में सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय भावना उत्पन्न करने के उद्देश्य से विभिन्न पुरातत्व के स्थलों एवं विधानसभा का भ्रमण कराया जाता रहा है।
⚛️ आपके द्वारा पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन क्लास के माध्यम से नियमित रूप से शैक्षिक गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं । आप की ऑनलाइन क्लास में 1 दिन में रिकॉर्ड 120 बच्चे तक जुड़े हैं । मिस्ड कॉल गुरुजी के माध्यम से भी छात्रों के शंका समाधान किया जा रहा है । ऑफलाइन टीचिंग हेतु आपके नेतृत्व में कैडेट शिक्षा मित्रों की सहायता से कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है।
1 Comments
उत्तम कार्यसंपादन।
ReplyDeleteहार्दिक शुभकामनाएं।