आवश्यक सामग्री- ड्राइंग सीट, गत्ता, कलर पेन, टेप, सुई, धागा, मोती।।
निर्माण विधि- ड्राइंग सीट को दो गोलाकार के काटना। उसके बाद गोलाई में लाईन खींचकर कुछ तुकांत शब्दों को लिखेंगे तथा गत्ता को दोनों गोलाकार ड्राइंग सीट में सुई धागा से मोती लगाकर एक-एक किनारे को छेद करके उसमें जोड़ेंगे। फिर आपस मे दोनो गोलाकार को घुमा-घुमाकर तुकांत शब्दो को मिलाएंगे।
लाभ- इससे बच्चे रुचि के साथ तुकांत शब्दो को मिलाना सीखेंगे।
प्रस्तुति- श्रीमती युगेश्वरी साहू, शा. क. प्रा. शाला पवनी, वि. ख.- बिलाईगढ़, जिला- बलौदाबाजार।
0 Comments