शीर्षक- आओ सीखे बारह खड़ी
सामग्री– गत्ता, ड्राइंग शीट,स्केच पेन, कैची, एक नट बोल्ट।
गतिविधि– सबसे पहले बच्चों को मात्रा ज्ञान कराते हैं। मात्रा ज्ञान हो जाने पर एक एक वर्ण लेकर बारह खड़ी TLM के साथ पढ़ना सिखाते हैं। उसके बाद अपने कापी मे बच्चे लिखते हैं। बच्चे रुचि पूर्वक बारह खड़ी लिखना ,पढ़ना सीखते हैं।
लाभ– एक ही TLM मे हिंदी, अंग्रेजी के बारह खड़ी सीखने मे बच्चों को आसानी हो रही है। एक साथ हिंदी, अंग्रेजी के मात्रा भी सीखते हैं। बच्चे किसी का नाम सरलता से लिख लेते हैं।
श्रीमती गीता देवांगन सहायक शिक्षिका
शासकीय बालक प्राथमिक शाला पवनी (बिलाईगढ़)
जिला- बलोदाबाज़ार छ ग
0 Comments