शिक्षिका ने बच्चों को उपहार में दिए स्वेटर

 

श्रीमती रज़िया अंजुम शेख, व्याख्याता, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कुरदा (चांपा) ने सामाजिक उत्तरदायित्व और मानवता की मिसाल प्रस्तुत करते हुए शासकीय प्राथमिक शाला कुरदा के जरूरतमंद बच्चों को स्वेटरों का वितरण किया। तीव्र होती सर्दियों को देखते हुए किया गया यह मानवीय प्रयास बच्चों के लिए किसी उपहार से कम नहीं था। स्वेटर प्राप्त करते ही नन्हें-मुन्नों के चेहरों पर जो मुस्कान खिल उठी, वह स्वयं इस पहल की सफलता का प्रमाण बन गई।

बच्चों ने उत्साह और कृतज्ञता के साथ स्वेटर ग्रहण किए, वहीं विद्यालय परिवार तथा उपस्थित शिक्षकों ने श्रीमती रज़िया अंजुम शेख के इस सहयोग को अत्यंत सराहनीय और प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि समाज के प्रति संवेदनशीलता ही शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य है, और ऐसे प्रयास बच्चों में विश्वास, सुरक्षा और अपनापन का भाव जागृत करते हैं।

इस अवसर पर बच्चों ने ‘धन्यवाद मैडम’ कहते हुए अपना हर्ष प्रकट किया, और विद्यालय परिसर एक सुखद, गर्मजोशी भरे वातावरण से भर गया। इस मानवीय पहल ने न केवल बच्चों को ठंड से राहत दी, बल्कि उनके हृदयों में स्नेह और आशा की नई रोशनी भी जगा दी।

Post a Comment

0 Comments