विद्यालयों में “हसदेव के हीरो” नामक क्लबों का गठन किया गया

जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में जिले में युवोदय कार्यक्रम का सुव्यवस्थित संचालन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों को जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों के प्रति जागरूक करना तथा उनमें व्यवहारिक ज्ञान और आत्मविश्वास का विकास करना है। इसी क्रम में जिले के समस्त विद्यालयों में “हसदेव के हीरो” नामक क्लबों का गठन किया गया है।

युवोदय कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, कुरदा–चांपा के विद्यार्थियों को  बंधन बैंक का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य बच्चों को बैंकिंग प्रणाली की जानकारी देना ही नहीं, बल्कि उन्हें फ्रॉड कॉल, ऑनलाइन ठगी एवं साइबर अपराधों से कैसे बचा जाए, इस विषय पर भी जागरूक करना था। बैंक अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया कि अनजान कॉल, ओटीपी साझा करना, तथा संदिग्ध लिंक पर क्लिक करना कितनी गंभीर समस्या पैदा कर सकता है और इससे स्वयं को सुरक्षित रखने के उपाय क्या हैं।

इसके साथ ही विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु एजुकेशन लोन से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गई, जिससे वे आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद अपनी पढ़ाई आगे बढ़ा सकें। बच्चों को यह भी बताया गया कि स्व-सहायता समूह (Self Help Group) किस प्रकार कार्य करते हैं तथा समूह के माध्यम से बैंक में खाता खोलने की प्रक्रिया क्या होती है।

यह शैक्षणिक भ्रमण श्रीमती रजिया शेख, श्रीमती अंजना सिंह परिहार एवं श्रीमती अपर्णा त्रिपाठी के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिक्षिकाओं के सहयोग एवं निर्देशन से यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी, ज्ञानवर्धक एवं जागरूकता बढ़ाने वाला सिद्ध हुआ।

Post a Comment

0 Comments