शिक्षा कर्मी के इतिहास में पहिली बार जांजगीर जिला से रविंद्र राठौर बने प्रांताध्यक्ष

सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक  फेडरेशन के चुनाव मे रविंद्र राठौर पैनल नें एकतरफा जीत दर्ज की

रायपुर।  छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश संगठन चुनाव आज  राजधानी रायपुर में सम्पन्न हुआ । छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/ समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश संगठन चुनाव मे रविंद्र राठौर पैनल के उम्मीदवारों ने एकतरफा जीत दर्ज की । प्रदेश अध्यक्ष में चुनाव रविंद्र राठौर ने अपने प्रतिद्वंदियों को परास्त कर  ऐतिहासिक जीत  दर्ज किए। प्रदेश अध्यक्ष  हेतु तीन उम्मीदवार मैदान में थे । चुनाव में रविंद्र राठौर को  116 अजय गुप्ता को 48 वोट अश्वनी कुर्रे क़ो 19 वोट मिले। प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर देवेंद्र हरमुख  ने जीत दर्ज किए। चुनाव में देवेंद्र हरमुख को 109 हेम साहू 73 मत मिले। । प्रदेश सचिव पद पर शरण दास क़ो 48व राजू टंडन को  134 चुनाव में राजू टंडन ने जीत दर्ज की। कोषाध्यक्ष पद पर शेष नाथ पांडे  ने जीत दर्ज किये । शेषनाथ पांडेय को 133 वोट व संजय कौशिक को 49 वोट मिले।  इस प्रकार रविंद्र राठौर  पैनल ने सभी प्रकार के समीकरण को ध्वस्त कर एकतरफा जीत दर्ज की।

Post a Comment

0 Comments