रुड़की में आयोजित “राष्ट्र विभूति सम्मान समारोह – 2025” में छत्तीसगढ़ की शिक्षिका ज्योति सराफ सम्मानित
रुड़की (उत्तराखंड)। योगेश शिक्षा कला संस्कृति एवं पर्यावरण उत्थान ट्रस्ट तथा फोनिक्स यूनिवर्सिटी, रुड़की के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “राष्ट्र विभूति सम्मान समारोह – 2025” में छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा की शिक्षिका ज्योति सराफ को शिक्षा, पर्यावरण एवं सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु सम्मानित किया गया।
यह गरिमामय आयोजन योगेंद्र नाथ शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से सम्पन्न हुआ, जिसमें देशभर से अनेक विभूतियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के भतीजे श्री किरनजीत सिंह संधू रहे, जिन्होंने अपने कर-कमलों से सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। समारोह की सफलता में आदरणीय संजय वत्स जी का अपूर्व मार्गदर्शन और सतत प्रयास विशेष रूप से सराहनीय रहा।
सम्मान प्राप्त करने के पश्चात ज्योति सराफ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा—
“यह सम्मान मेरे लिए प्रेरणा का प्रतीक है। यह मेरे विद्यार्थियों, सहयोगियों और समाज के उन सभी लोगों की साझा उपलब्धि है, जिन्होंने मुझे सदैव सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।”
ज्योति सराफ लंबे समय से शिक्षा में नवाचार, पर्यावरण संरक्षण तथा समाज सेवा से जुड़ी गतिविधियों में सक्रिय हैं। उन्होंने समावेशी शिक्षा, दिव्यांगजनों की सहायता और हरित पहल जैसे अनेक कार्यों के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास किया है। कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आए शिक्षाविदों, समाजसेवियों और पर्यावरणप्रेमियों ने सहभागिता की।


0 Comments