ONLY DO WHAT IS RIGHT
Don't think who one right
Only do what is right
And say all right all right
Oh God give me a good guide
Who takes me in a good ride
Who always love me and save my life
Why some one not satisfie to their life
And why someone spoils their own life
Don't think who one right
Only do what is right
And say all right all right
I know although. this fact
In this world no one perfect
Whenever You do anything
That would be your only best and best
Give you best and do your best
Don't think who one right
Only do what is right
And say all right all right
Sharad Kumar Rathore
Headmaster
Government Middle school
PALI
Block-Nawagarh(C.G.)
District -JANJGIR-CHAMPA
कविता का हिंदी अनुवाद
सिर्फ़ वही करो जो सही है
यह मत सोचो कि कौन सही है
सिर्फ़ वही करो जो सही है
और कहो कि ठीक है, ठीक है
हे भगवान, मुझे एक अच्छा मार्गदर्शक दो
जो मुझे अच्छी सवारी पर ले जाए
जो हमेशा मुझसे प्यार करे और मेरी जान बचाए
कोई अपने जीवन से संतुष्ट क्यों नहीं है
और कोई अपना जीवन क्यों बर्बाद करता है
यह मत सोचो कि कौन सही है
सिर्फ़ वही करो जो सही है
और कहो कि ठीक है, ठीक है
हालाँकि मैं यह बात जानता हूँ
इस दुनिया में कोई भी पूर्ण नहीं है
जब भी तुम कुछ करो
वही तुम्हारा सर्वश्रेष्ठ और सर्वोत्तम होगा
अपना सर्वश्रेष्ठ दो और अपना सर्वश्रेष्ठ करो
यह मत सोचो कि कौन सही है
सिर्फ़ वही करो जो सही है
और कहो कि ठीक है, ठीक है
शरद कुमार राठौर
प्रधानाध्यापक
शासकीय माध्यमिक विद्यालय पाली
ब्लॉक-नवागढ़ (छत्तीसगढ़)
ज़िला-जांजगीर-चांपा
बड़े अच्छे लगते हैं
बड़े अच्छे लगते हैं
मेरे संगी मेरे साथी और स्कूल
ओ साथी रे जइयो पढ़ने स्कूल
बिना लिखे पढ़े कैसे घर तुम जाओगे
रोज का रोज पढ़ोगे तो भूल नही पाओगे
अब अच्छे लगते हैं स्कूल, स्कूल और स्कूल
ओ साथी रे जइयो पढ़ने स्कूल
पहले पहले विषय सभी कठिन बहुत लगते है
पढ़ना शुरू करो तो सब वे सरल लगते है
मुझे अच्छे लगते है खेलकूद खेलकूद
और स्कूल
ओ साथी रे जइयो पढ़ने स्कूल
कौन है दुनिया मे जो सब कुछ सीख के आता है
जो भी नाम हुआ है उसका यही वो पाता है
तुम भी हो जाओगे एक दिन एक दिन मशहूर
ओ साथी रे जइयो पढ़ने स्कूल
जीवन मे न जाने कैसे कैसे दिन है आते
साथ रहे जो कल तक अपने
साथ है छोड़ जाते
स्कूल जब बंद हुए है सब साथी है याद आते
बड़े अच्छे लगाते थे
मेरे संगी मेरे साथी और हु हु हु हु
रचना
शरद कुमार राठौर
प्रधान पाठक
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पाली
अ आ इ ई
ए ऐ उ ऊ
ओ औ अं अ:
घूमे ल छोड़ के स्कूल म आहा
छोड़ दे संगी रे घूमे फिरे ल 2
चल स्कूल पढ़े लिखे ब 2
क ख ग घ ङ
च छ ज झ ञ
पढ़े लिखे सीख ले तय ह गिया2
छोड़ दे संगी रे घूमे फिरे ल
चल स्कूल पढ़े लिखे ब
ट ठ ड ढ ण
त थ द ध न
पुस्तक ल हे तोला रोज पढ़ना 2
छोड़ दे संगी रे घूमे फिरे ल
चल स्कूल पढ़े लिखे ब 2
प फ़ ब भ म
य र ल व श
धीर धर संगी अंग्रेजी सीखे ब 2
छोड़ दे संगी रे घूमे फिरे ल
चल स्कूल पढ़े लिखे ब 2
स ष ह
क्ष त्र ज्ञ
पूछ लें गुरूजी से नइ समझे त 2
छोड़ दे संगी रे घूमे फिरे ल 2
चल स्कूल पढ़े लिखे ब 2
रचना
शरद कुमार राठौर
प्रधान पाठक
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला
पाली
0 Comments