ओज़ोन दिवस पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कुरदा में विशेष कार्यक्रम
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कुरदा में ओज़ोन दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने “ओज़ोन परत क्या है तथा यह पृथ्वी के लिए क्यों महत्वपूर्ण है” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के दौरान साइंस क्लब प्रभारी श्रीमती रजिया अंजुम शेख ने बच्चों को ओज़ोन परत के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने समझाया कि ओज़ोन परत क्या है, यह कैसे बनती है तथा पृथ्वी को सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी किरणों से बचाने में इसकी क्या भूमिका है।
इसी प्रकार इको क्लब प्रभारी श्रीमती अपर्णा त्रिपाठी ने भी विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं और उन्हें प्रकृति के प्रति जिम्मेदार बनने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में बच्चों ने भी अपने विचार रखे। एक छात्र ने कहा, “अगर ओज़ोन परत न हो, तो पृथ्वी पर जीवन संभव ही नहीं रह जाएगा। इसलिए हमें प्रदूषण कम करना चाहिए।” वहीं एक अन्य छात्रा ने कहा, “पेड़ लगाना और प्लास्टिक का कम उपयोग करना ही ओज़ोन की रक्षा का सबसे सरल उपाय है।”
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता बढ़ाना और ओज़ोन परत की रक्षा के प्रति जिम्मेदारी की भावना जगाना रहा।


0 Comments