हरियाणा के हिंदी भाषा को रोचक बनाने वाले शिक्षक डॉ विजय चांवला के सफलता की कहानी

हरियाणा के हिंदी भाषा को रोचक बनाने वाले शिक्षक डॉ  विजय चांवला के सफलता की कहानी

 उनकी सफलता कहानी  उन्हीं की जुबानी

मेरा अब तक का सफ़र कुछ यूँ रहा :

अपने अथक प्रयासों से व जुनून से हिंदी भाषा-शिक्षण को बनाया डिजिटल व रुचिकर। सूचना संचार तकनीक का सफल प्रयोग कर न केवल हरियाणा में बल्कि पूरे भारत में अपनी एक अलग पहचान मिली है।

हरियाणा के तत्कालीन शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर जी ने तथा तत्कालीन शिक्षामंत्री सीमा त्रिखा जी ने मेरे द्वारा तैयार डिजिटल ई-बुक्स का किया विमोचन।

अभी तक आठ डिजिटल ई-बुक्स की तैयार। 

हरियाणा शिक्षा विभाग में 30 वर्षों से हिन्दी भाषा-शिक्षण के क्षेत्र में दी अपनी सेवाएँ। तेलंगाना राज्य के विद्यार्थी अब मेरे द्वारा तैयार हिंदी भाषा खेलों से खेल-खेल में सीखेंगे हिंदी भाषा।



हिन्दी भाषा शिक्षण में नवाचारी शिक्षण पद्धतियों का किया सफल प्रयोग।

बच्चों को खेल-खेल में दिया हिन्दी भाषा का ज्ञान।

हिन्दी व्याकरण शिक्षण को रुचिकर बनाने के लिए तैयार की हिन्दी भाषा लैब। 

सूचना संचार तकनीक का सफल प्रयोग कर हरियाणा एडुसेट चैनल तथा दीक्षा पोर्टल हेतु तैयार किए 60 वीडियो और राज्य शैक्षिक शिक्षा अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद,गुरुग्राम के माध्यम से चार सौ से अधिक ई-कंटेंट किए रिव्यु।

शिक्षामंत्री महोदय ने मेरे द्वारा तैयार डिजिटल ई-बुक्स का किया विमोचन। विद्या प्रवेश मॉड्यूल का हिंदी अनुवाद किया। उड़ान प्रोजेक्ट में योगदान दिया।अंतरराष्ट्रीय,राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर पर अपने नवाचारी कार्यों की प्रस्तुतियाँ दीं।

7 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 4 राष्ट्रीय व  4 राज्य स्तर पर रिसर्च पेपर व आर्टिकल हुए पब्लिश ।

अंतरराष्ट्रीय,राष्ट्रीय,राज्य,जिला तथा खंड स्तर पर एक हज़ार से अधिक शिक्षकों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया।

विद्यार्थियों को सॉफ्टवेयर में ऑनलाइन खेल बनाने सिखाए।

विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड प्राप्त किए।

छत्तीसगढ़ में भाषायी  खेलों की लगाईं प्रदर्शनी,मिला सम्मान।

लैंग्वेज बोर्ड गेम्स के निर्माण में दिया योगदान।

निपुण भारत मिशन के लिए तैयार किए ऑनलाइन-ऑफलाइन खेल।

बच्चों को माइंड मैपिंग तकनीक से हिंदी विषय पढ़ाया।

हिन्दी शिक्षण में नवाचारी प्रयोग के लिए मिले सम्मान।

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दो बार प्रशंसा पत्र प्राप्त हुआ।

शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा भाषा सारथी सम्मान व भाषा नवाचारी सम्मानसे सम्मानित किया गया। 

जिला प्रशासन द्वारा सुशासन दिवस पर गुड गवर्नेंस सम्मान से सम्मानित हुआ।

राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक अवार्ड प्राप्त हुआ।

राज्य शिक्षक पुरस्कार 2023 में प्राप्त हुआ।

आल इंडिया लेवल पर आई.सी.टी उपकरणों का सार्थक प्रयोग करने के लिए चार पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं।

विद्या अमृत महोत्सव वीडियो निर्माण के लिए SCERT गुरुग्राम से अवार्ड प्राप्त हुआ।

राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड 2025 के लिए हरियाणा शिक्षा विभाग ने चयन करते हुए प्रस्तुति का दिया एक मौका।

National Council of Educational Research and Training - NCERT में  कक्षा 1 से 5 की नई पाठ्यपुस्तक के निर्माण में निर्माण समिति के सदस्य के रूप में दिया योगदान ।

National Council of Educational Research and Training - NCERT में कक्षा 1 व 2 के लिए तैयार की गई हिंदी संदर्शिका में दिया योगदान। 

National Council of Educational Research and Training - NCERT में कक्षा 5 व 6 के लिए तैयार किए गए bridge course सेतु कार्यक्रम में दिया योगदान ।

National Council of Educational Research and Training - NCERT में NCFSE 2023 के VETTING कार्य में दिया योगदान ।

साथियों, अभी बहुत कुछ करना बाकी है।

पुनः सभी का आभार।

Post a Comment

0 Comments