नवागढ़ में त्रुटि पूर्ण HRA में आवश्यक सुधार हेतु ज्ञापन दिया गया

त्रुटि पूर्ण HRA में आवश्यक सुधार हेतु ज्ञापन दिया गया


 जांजगीर (नवागढ़) छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/ समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई नवागढ़ द्वारा, त्रुटि पूर्ण HRA में आवश्यक सुधार हेतु ज्ञापन दिया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा संबंधित शाखा के लिए आदेश जारी किया गया बतलाया गया की बार-बार यहां के वेतन शाखा से यह त्रुटि हो रहा है, जिस पर तत्काल त्वरित कार्रवाई करते हुए, विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा नवागढ़ विकासखंड के लेखा प्रभारी वेतन के लिए तत्काल निर्देश जारी किया गया और वेतन में H R A को सुधार करने के लिए कहा गया। इस ज्ञापन में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन  जिला अध्यक्ष रविन्द्र राठौर,  कार्यकारी अध्यक्ष  हरीश गोपाल ब्लॉक इकाई नवागढ़ के अध्यक्ष जयप्रकाश कश्यप एवं उनके टीम वहां उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments