शिक्षक ने बच्चों को उपलब्ध करवाए , बेल्ट और टाई

शिक्षक ने बच्चों को उपलब्ध करवाए , बेल्ट और टाई

नरियरा स्कूल के शिक्षक की अभिभावकों ने की खूब सराहना



अकलतरा। शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला नरियरा के शिक्षक ने अनूठी पहल की है। स्कूल में कार्यरत शिक्षक सूरज कुमार साहू ने पाठशाला के सभी बच्चों को टाई, बेल्ट  नि:शुल्क उपलब्ध करवाए हैं।

शाला के शिक्षक सूरज कुमार साहू ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों की आर्थिक स्थिति ज्यादा मजबूत नहीं है। ऐसे में उनकी ओर से हर प्रकार की सहायता का प्रयास रहता है।

इस बार बच्चों को  बेल्ट और टाई उपलब्ध करवाई है ताकि निजी स्कूलों के बच्चों को देखकर उनके मन में किसी भी प्रकार की हीन भावना पैदा न हो। शिक्षक की इस पहल का एसएमसी अध्यक्ष रविन्द्र साव समेत सभी अभिभावकों ने स्वागत करते हुए उनका आभार प्रकट किया है। इस अवसर पर शाला के प्रधान पाठक अन्नपूर्णा साहू, संकुल समन्वयक ईश्वरी कश्यप, रीना सिंह शारदा निर्मलकर, रेणुका मलिक दीपेन्द्र साहू उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments