बालक मिडिल स्कूल अलकतरा में हुआ आंशिक न्योता भोज का आयोजन
अकलतरा। जांजगीर चाम्पा जिला के अकलतरा विकास खण्ड के कुंवर भुवन भास्कर सिंह बालक मिडिल स्कूल अकलतरा में आंशिक न्योता भोज का आयोजन किया गया। शिक्षिका श्रीमती अर्चना शर्मा के द्वारा अपनी सुपुत्री संस्कृति शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर बालक मिडिल स्कूल अकलतरा में आंशिक न्योता भोज का आयोजन किया गया।
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अपील पर प्रदेश में न्योता भोज का आयोजन किया जा रहा है।
सामुदायिक सहयोग से स्कूली बच्चों के खानपान में पोषण आहार की मात्रा बढ़ाने “न्योता भोजन’’ की अभिनव पहल की जा रही है। प्रधान पाठक शकुंतला सोनी ने न्योता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अपने जीवन के महत्वपूर्ण दिन जैसे जन्मदिन, शादी की सालगिरह सहित अन्य उत्साह के अवसरों पर हम सब मिलकर स्कूल के बच्चों के साथ इसे मनाएं।
इस दौरान शकुंतला सोनी , पुष्पा जायसवाल, प्रियंका सिंह, अर्चना शर्मा उपस्थित रहे।
0 Comments