व्याख्याता, शिक्षक व सहायक शिक्षक एल.बी. संवर्ग के 27000 से अधिक स्थानांतरण से वरिष्ठता प्रभावित होने को लेकर पुनः लामबंद हो रहे है

 


छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शिक्षक संगठन  व्याख्याता, शिक्षक व सहायक शिक्षक एल.बी. संवर्ग के  27000 से अधिक स्थानांतरण से वरिष्ठता प्रभावित होने को लेकर  पुनः लामबंद हो रहे है जो कि सामान्य प्रशासन विभाग के नियम 1961 संशोधित नियम 1998 के कंडिका 12 (2) (ख) के अनुसार प्रावधान  कर वरिष्ठता गणना करते हुए प्राचार्य शिक्षक व  व्याख्याता में पदोन्नति करने की मांग करते हुए    सामान्य प्रशासन विभाग के नियमानुसार  प्रथम नियुक्ति तिथि वर्ष से वरिष्ठता निर्धारण कर क्रमोन्नत वेतनमान दिए जाने हेतु माननीय सांसद महोदय श्री राधेश्याम राठिया जी को छ ग राज्य स्तरीय शिक्षक संघ इकाई घरघोडा रायगढ़ द्वारा ज्ञापन सौपा गया माननीय राठिया जी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी से सकारात्मक चर्चा करने की बात कही गयी और कार्य पूरा करवाने की आश्वासन दिया गया। उपस्थित सदस्यों मे प्रदेश उपाध्यक्ष श्री ईश्वर प्रसाद बिशी, महिला प्रकोष्ठ अंजुलता महंत,जिलाअध्यक्ष बलराम सिदार, हरिशंकर साहू ऋषिकेश साहू, सुरेंद्र साहू, , किशोर सर व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments