12 अगस्त से सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा डी पी आई से आदेश जारी

रायपुर 30 जुलाई 2024। शिक्षकों सहित शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के लिए आनलाइन अवकाश ही लेनी होगी। 1 अगस्त से इसकी शुरुआत विकासखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से होगी, जबकि 12 अगस्त से आनलाइन अवकाश का आदेश 12 अगस्त से लागू हो जायेगा। डीपीआई ने इस संदर्भ में स्पष्ट आदेश जारी कर दिया है।


डीपीआई की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक 12 अगस्त से सभी स्कूलों और प्रशासकीय कार्यालयों में अवकाश प्राप्ति और स्वीकृति की प्रक्रिया आनलाइन पोर्टल के जरिये होगी। इस तारीख के बाद अगर किसी शिक्षक ने ऑफलाइन अवकाश का आवेदन किया, तो वो स्वमेव निरस्त हो जायेगा।

Post a Comment

0 Comments