कन्या मिडिल स्कूल नरियरा में नवरात्रि पर कराया गया कन्या भोज

 कन्या मिडिल स्कूल नरियरा में नवरात्रि पर कराया गया कन्या भोज



नरियरा,

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के उद्देश्य से सरकारी स्कूल में चैत्र नवरात्रि पर्व पर कन्या भोज का आयोजन किया गया। भोज का  उद्देश्य था कि सभी पालक अपने बेटियों को नियमित स्कूल भेजें। संकुल नरियरा विकासखंड अकलतरा जिला जांजगीर  के शासकीय  कन्या पूर्व माध्यमिक  शाला नरियरा में नवरात्रि पर कन्या भोज का आयोजन किया गया। प्रधानपाठक के द्वारा  बच्चियों का पैर धोकर अलता लगाकर पूजन कर कन्या भोज कराया गया । अष्टमी के शुभ अवसर पर बच्चियों को पूजा करते हुए सभी को स्कूल आने के लिए प्रधान पाठक ने निवेदन किया साथ ही इस अवसर पर फलाहारी भोजन खिलाकर  अष्टमी के शुभ अवसर पर कन्याओं का पूजा किया।



प्रधान पाठक अन्नपूर्णा साहू ने कहा बच्चे और शिक्षक यदि परिवार के भांति रहे, तो बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़ जाती है, साथ ही बच्चे स्कूल आने के लिए प्रेरित होते हैं, हम सबको बेटियों की पढ़ाई ओर ध्यान देते हुए इनका खास ध्यान रखना चाहिए। इस अवसर पर आज बेटियों की सम्मान करते हुए कन्या भोज का आयोजन किया गया साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अभियान का भी सफल आयोजन किया गया।

Post a Comment

0 Comments