छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग में NEP 2020 लागू
देश में वर्ष 1986 से लागू हुई शिक्षा नीति के बाद राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की कैबिनेट द्वारा 29 जुलाई 2020 को मंजूरी दी गयी थी। एनईपी 2020 के अंतर्गत विद्यालयी शिक्षा एवं उच्च शिक्षा दोनो ही स्तरों पर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव शामिल हैं। जहां स्कूल एजुकेशन में 10+2 की शिक्षा प्रणाली के स्थान पर 5+3+3+4 मॉडल को अपनाए जाने की सिफारिश की गयी है तो वहीं दूसरी ओर उच्च शिक्षा स्तर पर बहु-विषयक (मल्टी-डिस्प्लीनरी) स्नातक डिग्री दिए जाने का प्रावधान किया गया है जिसमें मेडिकल व लॉ को छोड़कर सभी विषयों को शामिल किया जाएगा और क्रेडिट ट्रांसफर सिस्टम होने से छात्रों को कई संस्थान से कोर्स करने और मल्टीपल एग्जिट के विकल्प मिलेंगे।
मंत्रिपरिषद के द्वारा दिनांक 06.03.2024 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP), 2020 को छ.ग. राज्य के उच्च शिक्षा विभाग में लागू करने का निर्णय लिया गया है।
2/ अतः राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में लागू की जाती है।
0 Comments