शा उ मा वि चंदननगर में धूमधाम से मनाया गया विदाई समारोह

शा उ मा वि चंदननगर में धूमधाम से मनाया गया विदाई समारोह

10वीं 12वीं,छ ग टॉप 10 में जगह बनाने पर शिक्षकों ने की 10 10 हजार देनें की घोषणा

वार्षिक परीक्षा की तैयारी के साथ शुभकामनाएं दिए। श्री चंद्रा सर

बच्चों की सफलता ही शिक्षक की सफलता है। श्री वर्मा सर 



दिनांक 22.02.24 को शा उ मा वि चंदननगर के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विदाई समारोह। इस संबंध में जानकारी देते हुए हमारे नवाचारी व्याख्यता हरिश्चंद्र वर्मा ने बताया की आज के समारोह में हमारे ग्राम पं. के सरपंच श्रीमती सरिता सिंह विशिष्ट अतिथि और हमारे कक्षा 12 के सभी संकाय के बच्चे मुख्य अतिथि के रूप में मंचस्थ हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ हमारे शिक्षक साथी मां सरस्वती के छायाचित्र पर श्रीफल,पुष्प, माल्यार्पण,कलश और ज्योति प्रज्वलित,श्रीफल अर्पित कर किए। तत्पश्चात हमारे सभी 12 वीं कक्षा के बच्चों का स्वागत,

स्वागत गीत के साथ पुष्प वर्षा,

पुष्प भेंट कर किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन हमारे 11 वीं कक्षा के सभी संकाय के बच्चों की अगुवाई से और 9 वीं 10 वीं के बच्चों के सहयोग और संस्था के प्राचार्य श्री आर एन चंद्रा सर के निर्देशन से किया गया। क्रमशः जानकारी देते हुए हमारे कर्मठ और विज्ञान के प्रति रोचक क्रियाकलाप कराने वाले व्याख्याता श्री वर्मा सर ने बताया कि कनिष्ठ बच्चों के लगातार आग्रह से की वरिष्ठ भाइयों को विदाई देनी हैं,ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों में सर्वांगीण विकास होता है। जिसमें भावात्मक संवेगात्मक और क्रियात्मक भावों का विकास होता है,जिसमें राष्ट्रीय और सामाजिक एकता,सामाजिक और सांस्कृतिक विकास,बच्चों में विभिन्न कौशल निखरकर सामने आता है,व्यक्तित्व विकास, प्रतिनिधित्व क्षमता का विकास होता है। सभी बच्चों को बोलने का मौका दिया गया की वो आगे क्या करना चाहतें हैं। सभी शिक्षक बोर्ड परीक्षा तैयारियां भय मुक्त होकर करने का टिप्स देते हुए शुभाशीष दिए। विदाई होते बच्चों को शिक्षक और बच्चों द्वारा उपहार प्रदान किए गए। साथ ही राज्य स्तर पर स्कूल का नाम रोशन करने वाले छात्रों रंजना,शीतल,किरण,नागेश,को 6 स्टेट लेवल सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। नृत्य गायन वादन प्रस्तुत किए।विदा लेते बच्चे स्कूल को स्मृति चिन्ह भेंट किए।अन्त में सभी बच्चों शिक्षक साथियों के लिए खीर,पुड़ी,सब्जी,छ गढ़ी व्यंजन पुआ रोटी बैथाकर खिलाया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व शिक्षक साथी श्री डेविड लकड़ा,उनके साथी मनहर सर,गंगाप्रसाद हंसराज व्या. बकालो,संस्था के सभी शिक्षक बंधु श्री ईश्वर नेताम, बल्देव जगत,जमुना राजवाड़े,रामायण सिंह,कलेश्वर यादव,चंदन कंवर,एसपी यादव,विदेश साहू,विमल डुंगडूंग, आदित्य शर्मा,पन्ना लाल, फत्ते यादव, लवकुश,जगेश्वर सिंह,मिडिल,प्रायमरी और संस्था सभी बच्चे उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments