हिंदी कक्षा 4 पाठ 2 मैनपाट की सैर

 पाठ 2. मैनपाट की सैर 



 शब्दार्थ – 

हिल स्टेशन = पहाड़ पर स्थित मनोरम पर्यटन स्थल । 

कर्णभेदी = कानों को भेदने वाली , तेज आवाज । 

आच्छादित = ढँका हुआ । 

मनोरम = सुन्दर।

सागर = समुद्र ।

विपत्ति = संकट । 

अलौकिक = संसार से परे। 

वन = जंगल । 

ध्वनि =आवाज ।

दर्शनीय= देखने योग्य ।   

अद्भुत =आश्चर्यजनक ।

सुषमा =शोभा , सुंदरता । 

दुरूह = कठिन ।

विख्यात = प्रसिद्ध । 

अनुयायी =मानने वाले । 

शरणार्थी =शरण लेने वाले । 

पर्यटक =मनोरम स्थलों को देखने आने वाले लोग , घुमक्कड़ वनौषधि = जंगलों से प्राप्त होने वाली दवाई की जड़ी बूटियाँ । छूमन्तर = दूर हो जाना , गायब हो जाना ।

प्रश्न और अभ्यास 

प्रश्न 1. मैनपाट कहाँ बसा है ? 

उत्तर- मैनपाट अम्बिकापुर से लगभग 85 किलोमीटर दूर हरी - भरी पहाड़ियों पर स्थित है । 

प्रश्न 2. मैनपाट के पूर्वी भाग में कौन - सा दर्शनीय स्थल है ? उत्तर- मैनपाट के पूर्वी भाग में महादेवमुड़ी नदी बहती है । यह नदी वनों के बीच 60 मीटर की ऊँचाई से गिरती हुई एक आकर्षक जलप्रपात बनाती है । 

प्रश्न 3. मेहता प्वाइंट किन - किन जिलों की सीमा निर्धारित करता है ? 

उत्तर - मेहता प्वाइंट सरगुजा व रायगढ़ की सीमा निर्धारित करता है । 

प्रश्न 4. मैनपाट किन दो संस्कृतियों का संगम स्थल है ? 

उत्तर- मैनपाट भारतीय और तिब्बती इन दो संस्कृतियों का संगम स्थल है । 

प्रश्न 5. मैनपाट में तिब्बतियों द्वारा निर्मित कौन सी वस्तु दूर - दूर तक मशहूर है ? 

उत्तर - मैनपाट में तिब्बतियों द्वारा निर्मित दरी और गलीचे दूर दूर तक मशहूर है । 

प्रश्न 6. तुम्हारे आस - पास घूमने लायक कोई जगह अवश्य होगी । इसके बारे में लिखो । 

उत्तर- मेरे आस पास घूमने लायक जगह मैनपाट है । यह जंगलों और पहाड़ियों पर बसा है । वहाँ सूर्योदय एवं सूर्यास्त देखने लायक होता है । वहाँ तिब्बतियों ने भगवान बुद्ध का भव्य मंदिर भी बनाया है जो दर्शनीय है। 

प्रश्न 7. यदि तुम्हे घूमने जाने का मौका मिले तो तुम कहाँ जाना चाहोगे ? और क्यों ? 

उत्तर- यदि मुझे घूमने जाने का मौका मिलेगा तो मैं देवधर ( झारखण्ड ) जाना पसंद करूंगा क्योंकि वहाँ सुप्रसिद्ध रावणेश्वर वैद्यनाथ का मंदिर है । उसके आस पास ही माँ भगवती का मंदिर तारापीठ एवं भगवान वासुकीनाथ का मंदिर है । 

प्रश्न 8. निम्नलिखित वाक्यों के अर्थ स्पष्ट करो 

( क ) मैनपाट का कोना - कोना दर्शनीय है । 

( ख ) यहाँ आस - पास का वन क्षेत्र वनौषधियों से भरा हुआ है । 

उत्तर- ( क ) मैनपाट का प्रत्येक स्थल देखने योग्य है । 

( ख ) मैनपाट का आस - पास का जंगली क्षेत्र जंगली जड़ी - बूटियों से भरा हुआ है । 

भाषा तत्व और व्याकरण 

प्रश्न 1. ( क ) इस पाठ से कोई दो वाक्य चुनकर लिखो जिनमें संयुक्त क्रियाओं का प्रयोग हुआ हो । उन क्रियाओं को अलग - अलग तोड़कर लिखो । 

उत्तर - वाक्य 1. जलप्रपात में बड़ी - बड़ी मछलियाँ पायी जाती हैं । इसमें " पायी जाती हैं " दो क्रियाओं ‘ पाना ' और ' जाना ' से मिलकर बना है । 

वाक्य 2. हमारे लिए जो साधारण वृक्ष हैं , जानकारों के लिए उनमें से कुछ वृक्ष कल्पवृक्ष भी हो सकते हैं । इसमें “ हो सकते हैं " दो क्रियाओं ' होना ' और ' सकना ' से मिलकर बना है ।

( ख ) समझ लेना , पहुँच जाना , भाग जाना संयुक्त क्रियाओं का प्रयोग करते हुए एक - एक वाक्य बनाओ । 

उत्तर- ( 1 ) समझ लेना - कोई भी विषय को रटना नहीं पहले समझ लेना चाहिए । 

( 2 ) पहुँच जाना - हमें सुबह सुबह मैनपाट पहुँच जाना चाहिए ।

( 3 ) भाग जाना - सिपाही को देखकर चोर भाग जाना चाहता था । 

( ग ) मूल क्रियाओं में ' पड़ना ' , ' लेना ' , ' डालना ' क्रियाएँ जोड़कर संयुक्त क्रियाएँ बनाओ और उनका अपने वाक्यों में प्रयोग करो । 

उत्तर- ( 1 ) गले पड़ना - राम जबरदस्ती मेरे गले पड़ गया । 

( 2 ) समझ लेना - हमें गणित के सवाल को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए । 

( 3 ) मार डालना - वह मुझे जान से मार डालना चाहता था ।

 प्रश्न 2. तुमने वर्णमाला पढ़ी है । बारहखड़ी का क्रम भी तुम जानते हो । अब इन शब्दों को बारहखड़ी के क्रम में लिखो । मीत , मूक , मंगला , मिलना , मदन , माता , मुरली , मृग , मेला , मैल , मोहन , मौका उत्तर- मदन , माता , मिलना , मीत , मुरली , मूक , मेला , मैल , मृग , मोहन , मौका , मंगला । प्रश्न 3. ' ने ' , ' से ' , ' में ' ' का ' कारक चिह्नों से युक्त अलग - अलग वाक्य बनाओ । 

उत्तर- ' ने ' से वाक्य - नेताजी ने भाषण दिया । 

' से ' से वाक्य- यहाँ शत्रु से खतरा है । 

‘ में ' से वाक्य- - जनता में हलचल है । 

' का ' से वाक्य- हमारे सामान का ख्याल रखना । 



उत्तर– 1.नैनीताल, 2. शिमला ,3. तिब्बत,  4. मैनपाट,

5. श्रीनगर, 6.  मसूरी, 7. टाइगर पॉइंट, 8. पचमढ़ी।

अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न 

प्रश्न 1. मैनपाट आकर पर्यटक सुख और शांति का अनुभव क्यों करते हैं ? 

उत्तर- मैनपाट जंगलों एवं पहाड़ियों पर बसा है । वहाँ लोगों की शोरगुल , मोटर - गाड़ी की आवाज तक नहीं पहुँचती है । अत : पर्यटकों को सुख और शांति का अनुभव होता है । 

प्रश्न 2. महादेवमुड़ा नदी कौन - सा जल प्रपात बनाती है ? 

उत्तर -महादेवमुड़ा नदी ' टाइगर प्वाइंट ' नामक प्रपात बनाती है । 

प्रश्न 3. ' मिल्की वे ' क्या है ? 

उत्तर- एक पतली जलधारा 80 मीटर ऊँचाई से गिरती है , तो वह दूध की धारा के जैसे लगती है । इसलिए इसे मिल्की वे कहते हैं । 

प्रश्न 4. दरोगा दरहा जल प्रपात तक पहुँचना कठिन क्यों है ? उत्तर - दरोगा दरहा जल प्रपात तक पहुँचने में कठिनाई इसलिए है , क्योंकि यहाँ गहरी खाइयों से होकर जाना पड़ता है । 

प्रश्न 5. ' मछली प्वाइंट ' की सुन्दरता का वर्णन तीन - चार वाक्यों में करो । 

उत्तर - मछली प्वाइंट में चारों ओर हरियाली है । पहाड़ों पर उतर आए बादल ऐसे लगते हैं , जैसे आकाश ही पहाड़ों पर उतर आया है । इस प्रपात में बड़ी - बड़ी मछलियाँ भी कभी पायी जाती थीं । 

प्रश्न 6. पाठ में आए मैनपाट के सभी दर्शनीय स्थलों के नाम क्रम से लिखो । 

उत्तर- मैनपाट के दर्शनीय स्थल क्रमश : इस प्रकार हैं - टाइगर प्वाइंट , मछली प्वाइंट , दरोगा दरहा जल प्रपात , देवप्रवाह आदि ।


Post a Comment

0 Comments