पाठ 11 दादाजी
शब्दार्थ–
लैटरबाक्स = पत्र-पेटी।
रुआँसी= रोने जैसी।
खामोश= चुप।
टकटकी लगाकर देखना= बगैर पलकें झपकाये देखना।
भौंचक्का= हक्का- बक्का हो जाना।
यथास्थान= उचित जगह।
प्रश्न और अभ्यास
प्रश्न 1. विक्की के घर उस दिन कौन - सा उत्सव मनाया जा रहा था ?
उत्तर- उस दिन विक्की का जन्मदिन का उत्सव मनाया जा रहा था ।
प्रश्न 2. विक्की के घर के अंदर कौन बंद हो गया था ? उत्तर - विक्की के घर के अंदर विक्की के दादाजी बंद हो गये थे ।
प्रश्न 3. विक्की की माँ क्यों चिन्तित हो रही थीं ?
उत्तर – क्योंकि विक्की स्कूल से छुट्टी होने के से बाद समय पर घर नहीं पहुँचा था ।
प्रश्न 4. विक्की हैरान क्यों हो गया ?
उत्तर - विक्की हैरान था क्योंकि उसकी माँ रो रही थी ।
प्रश्न 5. माँ की बात सुनकर विक्की को हँसी क्यों आ गयी ? उत्तर- अपनी माँ को छोटी - सी बात में रोते देख विक्की को हँसी आ गयी ।
प्रश्न 6. दादा जी अन्दर क्या कर रहे थे ?
उत्तर- दादाजी अन्दर मिठाई खा रहे थे ।
प्रश्न 7. विक्की ने दादा जी की सहायता क्यों की ?
उत्तर- क्योंकि दादाजी हमेशा विक्की की मदद करते थे ।
प्रश्न 8. विक्की ने दादा जी की कौन - सी बात सबसे छुपायी थी ?
उत्तर - दादाजी की मिठाई खाने वाली बात ।
प्रश्न 9. दादाजी ने बहुत देर तक किवाड़ क्यों नहीं खोले ?
उत्तर- क्योंकि दादाजी ऊपर के कमरे में मिठाई खा रहे थे।
प्रश्न 10. किवाड़ खुलने पर विक्की की माँ ने दादा जी से किवाड़ न खोलने का कारण जरूर पूछा होगा । दादा जी ने उस पर क्या बहाना बनाया होगा ? सोचकर लिखो ।
उत्तर- दादाजी ने बहाना बनाया होगा कि वे ऊपर के कमरे में गहरी नींद में सो रहे थे ।
प्रश्न 11. किसने किससे कहा
( क ) “ घर का दरवाजा अपने आप बन्द हो गया है । "
उत्तर - उषा मौसी ने विक्की से कहा ।
( ख ) “ विक्की , पिता जी दिखायी पड़े ? ”
उत्तर - विक्की की माँ ने विक्की से पूछा ।
( ग ) “ दादा जी , मुँह खोलिये । ”
उत्तर - विक्की ने कहा दादाजी से ।
( घ ) “ तुम जियो हजारों साल । ”
उत्तर- दादाजी ने विक्की से कहा ।
भाषा - अध्ययन और व्याकरण
प्रश्न 1. निम्नलिखित शब्दों का अपने वाक्यों में प्रयोग करो । खामोश , परीक्षाफल , सहायता , कमजोर , इशारा ।
उत्तर – ( 1 ) खामोश -शोर न करो खामोश हो जाओ ।
( 2 ) परीक्षाफल - विक्की का परीक्षाफल अच्छा आने से वह गदगद हो गया ।
( 3 ) सहायता - दादाजी हमेशा विक्की की सहायता करते थे । ( 4 ) कमजोर - कमजोर व्यक्ति को नहीं सताना चाहिए ।
( 5 ) इशारा - विक्की को दादाजी ने इशारा किया ।
प्रश्न 2. पाठ में शब्द आये हैं- ' पुकारते पुकारते ' , ' सरकते – सरकते ' । इसी तरह के अन्य पाँच शब्द लिखो और उनका अपने वाक्यों में प्रयोग करो ।
उत्तर – ( 1 ) झूमते - झूमते - बालक झूमते - झूमते जा रहे थे । ( 2 ) चलते - चलते - हम चलते - चलते रायपुर पहुँच जायेंगे । ( 3 ) जाते - जाते - वे जाते - जाते धन्यवाद दे गये ।
( 4 ) आते - आते- वे नांदगांव आते - आते रुक गये ।
( 5 ) नाचते - नाचते- विक्की नाचते - नाचते गा रहा था ।
प्रश्न 3. सही शब्द चुनकर लिखो ।
( क ) खत्म / खतम
( ख ) लेकिन / लेकीन
( ग ) परीक्षा / परिक्षा
( घ ) चीन्ता / चिन्ता
( ङ ) आंचल / आँचल
( च ) चढ़ना / चड़ना
उत्तर- ( क ) खत्म ( ख ) लेकिन ( ग ) परीक्षा ( घ ) चिन्ता ( ङ ) आँचल ( च ) चढ़ना ।
प्रश्न 4. पढ़ो , समझो और लिखो
एकवचन बहुवचन
मिठाई मिठाइयां
खिड़की खिड़कियां
साड़ी साड़ियां
बकरी बकरियां
लड़की लड़कियां
सहेली सहेलियां
लड़का लड़के
रसगुल्ला रसगुल्ले
बस्ता बस्ते
रास्ता रास्ते
झगड़ा झगड़े
तवा तवे
प्रश्न 5. इन वाक्यों को शुद्ध करके लिखो ।
( क ) दादा जी मुँह खोलो ।
शुद्ध - दादाजी मुँह खोलिए ।
( ख ) आप यहाँ क्या कर रहे हो ?
शुद्ध -आप यहाँ क्या कर रहे हैं ?
( ग ) दादा जी बोला । शुद्ध- दादाजी बोले ।
( घ ) दादा जी की नजर विक्की पर
शुद्ध- दादाजी की नजर विक्की पर पड़ी वे
पड़ी वे भौंचक्का रह गया ।
शुद्ध - भौंचक्के रह गये ।
रचना
प्रश्न 1. तुम अपना जन्मदिन किस प्रकार मनाते हो दस वाक्यों में लिखो ।
उत्तर - ( 1 ) घर पर सभी बड़ों को सुबह उठते ही चरण स्पर्श करता हूँ ।
( 2 ) नहा - धोकर ईश्वर की पूजा करता हूँ ।
( 3 ) गरीबों व भिखारियों को मिठाई बाँटता हूँ ।
( 4 ) एक - अच्छा फल देने वाला पौधा लगाता हूँ ।
( 5 ) शाम को अपने सभी मित्रों को घर बुलाता हूँ ।
( 6 ) मित्रों व घर के सभी सदस्यों के साथ जन्मदिन मनाता हूँ ।
( 7 ) अपने माता - पिता के साथ मिलकर केक काटता हूँ ।
( 8 ) मेरी माँ द्वारा सभी को स्वल्पाहार कराया जाता है।
( 9 ) मेरे मित्र लोग गाना - बजाना करते हैं ।
( 10 ) मैं अपने मित्रों व परिवार का आनन्द लेता हूँ ।
योग्यता विस्तार
प्रश्न 1. यदि विक्की दादाजी की मिठाई खाने वाली बात सभी को बता देता तो दादाजी क्या करते ?
उत्तर- यदि विक्की दादाजी की मिठाई खाने वाली बात सबको बता देता तो दादाजी अगली बार से मुसीबत में भी विक्की की मदद नहीं करते ।
0 Comments