शब्दार्थ –महक = गंध ।
कचहरी = न्यायालय
धरमकाँटा = एक विशेष प्रकार की तौलने की मशीन या तराजू जिसकी तौल बिल्कुल सही और प्रामाणित मानी जाती है ।
हक = अधिकार ।
पलड़ा = तराजू का पलड़ा ।
हड़पना = दूसरों की वस्तु पर कब्जा कर लेना ।
प्रश्न और अभ्यास
प्रश्न 1. सफेद बिल्ली क्या ढूँढ रही थी ?
उत्तर- सफेद बिल्ली खाने को कुछ ढूँढ रही थी ।
प्रश्न 2. रोटी पहिले किसने देखी ?
उत्तर- पहिले रोटी सफेद बिल्ली ने देखी ।
प्रश्न 3. ' हाँ , मेरी भी नाक बताती , पास कहीं है । ' बिल्ली कौन - सी चीज पास होने की बात कह रही है ?
उत्तर - बिल्ली रोटी के पास होने की बात कर रही थी ।
प्रश्न 4. रोटी को कौन - सी बिल्ली ने लपका ?
उत्तर - रोटी को काली बिल्ली ने लपका ।
प्रश्न 5. सफेद बिल्ली और काली बिल्ली दोनों में से रोटी किसकी थी ?
उत्तर - रोटी दोनों बिल्लियों की थी ।
प्रश्न 6. बंदर ने दोनों बिल्लियों से क्या कहकर स्वयं उनका फैसला करने की बात कही ?
उत्तर- बन्दर ने कहा आपस में क्यों झगड़ रही हो मैं बराबर - बराबर बाँट देता हूँ ।
प्रश्न 7. बंदर बिल्ली के हाथों में से रोटी छीनकर उन्हें कहाँ ले गया ?
उत्तर- बंदर बिल्लियों के हाथों में से रोटी छीनकर उन्हें मेज के ऊपर ( अपने न्यायालय में ) ले गया ।
प्रश्न 8. बंदर ने बिल्लियों के झगड़े का क्या निर्णय दिया ?
उत्तर- बंदर ने चालाकी से पूरी रोटी स्वयं खा ली ।
प्रश्न 9. अगर बंदर न आ जाता तो बिल्लियाँ अपना झगड़ा कैसे निपटातीं ।
उत्तर- अगर बंदर न आता तो दोनों बिल्लिया आपस में समझौता कर लेतीं और रोटी आपस में बाँट लेतीं ।
प्रश्न 10. बिल्लियाँ यदि बंदर से फैसला कराने से मना कर देती तो क्या होता ?
उत्तर – बिल्लियों के मना करने पर बन्दर को रोटी नहीं मिल पाती ।
प्रश्न 11. नीचे लिखे वाक्यों में से जो वाक्य सही हों , उनके सामने ' सत्य ' और जो गलत हों उनके सामने ' असत्य ' लिखो ।
( क ) रोटी पहले सेफेद बिल्ली ने देखी । ( सत्य )
( ख ) रोटी सफेद बिल्ली ने ही पहले लपकी । ( असत्य )
( ग ) सफेद बिल्ली ने काली बिल्ली को डरपोक कहा ।
( असत्य )
( घ ) दोनों बिल्लियों ने बंदर से फैसला करने को कहा ।
( असत्य )
( ङ ) बंदर ने तराजू पर रोटी के टुकड़े तौले । ( सत्य )
प्रश्न 12. निम्नलिखित बात किसने , किससे कही ?
( क ) अब इसको थोड़ा खाकर के हल्का कर दूँ ।
उत्तर- बन्दर ने दोनों बिल्लियों से कहा ।
( ख ) आप थक गये , अब न उठायें और तराजू ।
उत्तर – सफेद बिल्ली ने बन्दर से कहा ।
( ग ) मेरे पास धरमकाँटा है ।
उत्तर- बन्दर ने दोनों बिल्लियों से कहा ।
( घ ) मैं न दिखाती तो तू जाती ?
उत्तर - सफेद बिल्ली ने काली बिल्ली से कही ।
प्रश्न 13. इन पंक्तियों को कविता के रूप में लिखो ।
( क ) मेरा फैसला है कि रोटी तोड़ - तोड़कर तुम्ह बराबर - बराबर दी जाय ।
( ख ) तुम दोनों झगड़ क्यों रही हो ?
उत्तर–(क) है फैसला मेरा ,
रोटी तोड़ - तोड़कर ,
दी जाय तुम्हें बराबर - बराबर ।
( ख ) झगड़ रही हो ,
तुम दोनों क्यों ?
भाषा - अध्ययन एवं व्याकरण
प्रश्न 1. निम्नलिखित शब्दों के जोड़ों में से सही शब्द छाँटकर लिखो । मुंह / मुँह , उठाँये / उठायें , तोड / तोड़ , खुद / खूद । उत्तर – मुँह , उठायें , तोड़ , खुद ।
प्रश्न 2. नीचे लिखे शब्दों का अर्थ लिखो और उनका वाक्यों में प्रयोग करो । महक , हक , पलड़ा , पछताना , बचा - खुचा । उत्तर - महक = खुशबू ।
प्रयोग - फूलों से बड़ी अच्छी महक आती है ।
हक =अधिकार ।
प्रयोग - स्वतन्त्रता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है ।
पलड़ा = तराजू का एक भाग ।
प्रयोग - तराजू का एक पलड़ा बांटों के लिये और दूसरा सामान के लिये होता है ।
पछताना = पश्चाताप करना ।
प्रयोग - बिना सोचे काम करने पर पछताना पड़ सकता है । बचा - खुचा =शेष ( बाकी ) जो रह गया है ।
प्रयोग - जो बचा - खुचा है , उसी को खा लो ।
प्रश्न 3. दिये गये शब्दों का प्रयोग करते हुए नीचे लिखे वाक्यों के खाली स्थानों की पूर्ति करो । डरपोक , लपक ली , पलड़े , न्यायालय ।
उत्तर- ( क ) हमारे झगड़ों का न्याय न्यायालय में होता है ।
( ख ) तराजू के पलड़े सम पर आने चाहिए ।
( ग ) जो डरपोक होते हैं , वे युद्ध - क्षेत्र से भागते हैं ।
( घ ) चेतन ने बॉल को शॉट मारा लेकिन मोहिन्दर ने बॉल लपक ली ।
प्रश्न 4. नीचे वाक्यों के जोड़े दिये गये हैं । दोनों वाक्यों को मिलाकर एक वाक्य बनाओ ।
( क ) काली बिल्ली ने रोटी ली । फिर वह भागी ।
उत्तर - काली बिल्ली रोटी लेकर भागी ।
( ख ) कचहरी चलो । मैं वहाँ न्याय करूँगा ।
उत्तर - कचहरी चलकर मैं न्याय करूँगा ।
प्रश्न 5. नीचे लिखे शब्दों की लय से मिलते जुलते दो - दो शब्द तालिका में से छाँटकर लिखो । झपटी , रोटी , नाक , थोड़ा , धरम , कहना , बंदर सहना , चरम , खाक , सुंदर , अंदर , लिपटी , कोड़ा , खोटी , घोड़ा , रपटी , करम , डाक , बोटी , बहना
उत्तर – 1. झपटी , लिपटी , रपटी । 2. रोटी , खोटी , बोटी । 3. नाक , खाक , डाक । 4. थोड़ा , कोड़ा , घोड़ा । 5. धरम , चरम , करम । 6. कहना , सहना , बहना ।7. बन्दर , सुन्दर , अन्दर ।
प्रश्न 6. बंदर ने जो न्याय किया , क्या वह उचित था ? तुम यदि न्याय करते तो क्या फैसला देते ?
उत्तर- बंदर द्वारा किया गया न्याय उचित नहीं था । मैं न्याय करता तो रोटी को दोनों बिल्लियों में बराबर भागों में बाँट देता । प्रश्न 7. आपस में लड़ाई का क्या परिणाम होता है ?
उत्तर – आपस में लड़ाई से दोनों को हानि होती है और फायदा तीसरा उठाता है । इसलिये कोई भी काम में सोच - समझकर करना चाहिए ।


0 Comments