मौखिक प्रश्न
प्रश्न 1. बाँस से बनाए जाने वाले लोक वाद्य को बजाकर कौन - सा संगीत गाया जाता है ?
उत्तर- बाँस से बनाए जाने वाले लोकवाद्य तम्बूरा को बजाकर पण्डवानी गाया जाता है ।
प्रश्न 2. टेराकोटा शिल्प किसे कहते हैं ?
उत्तर- मृदा शिल्प से निर्मित चीज़ों को टेराकोटा शिल्प कहते हैं ।
लिखित प्रश्न
प्रश्न 1. धातुओं से बनी हुई कलाकृतियाँ किस शिल्प के नाम से जानी जाती हैं ?
उत्तर - धातुओं से बनी हुई कलाकृतियाँ घड़वा शिल्प के नाम से जानी जाती हैं ।
प्रश्न 2. बाँस से कौन - सी चीजें बनाई जाती हैं ? किन्हीं पाँच के नाम लिखो ।
उत्तर- बाँस से बनाई जाने वाली चीजें हैं - टोकरियाँ , बाँसुरी , सूपा , झाँपी , मुकुट , पंखा आदि ।
प्रश्न 3. बस्तर में काष्ठकला शिल्प में कौन - सी कलाकृतियाँ बनाई जाती हैं ? उनके नाम लिखो ।
उत्तर- बस्तर में काष्ठकला शिल्प में चाकू , हँसिया व खेती के औजारों के मूँठ , पीढ़े , कंघी , बाँसुरी , नक्काशीदार स्तंभ , दरवाजे , मंदिर के खंभे , देवझूला आदि प्रमुख हैं ।
प्रश्न 4. वस्तुओं को कलात्मक बनाने के लिए क्या किया जाता है ?
उत्तर - वस्तुओं को कलात्मक बनाने के लिए उन पर नक्काशी की जाती है । देवताओं के चित्र , प्राकृतिक दृश्य , जीव - जन्तुओं और वनस्पति के चित्र उकेरे जाते हैं । वस्तुओं पर तरह - तरह के रंग से सज्जा भी की जाती है ।
प्रश्न 5. मिलान करो
देवझूला , मुठियाँ , पीढ़े –बाँस शिल्प
देव प्रतिमा , दीप स्तंभ –काष्ठ शिल्प
झाँपी , मोर – मृदा शिल्प
उत्तर–
देवझूला , मुठियाँ पीढ़े– काष्ठ शिल्प
देव प्रतिमा , दीप स्तंभ– मृदा शिल्प
झाँपी , मोर –बाँस शिल्प
खोजो आसपास
प्रश्न 1. तुम्हारे आस - पास कितने प्रकार की शिल्प कला की सुन्दर कलाकृतियाँ बनाई जाती हैं उनकी जानकारी एकत्र करो ।
उत्तर- हमारे आस - पास कई प्रकार की शिल्प कला की सुन्दर कलाकृतियाँ बनाई जाती हैं जैसे–
1. मूर्ति कला शिल्प- हमारे घर के पास मूर्तियाँ बनाने वाले ( बंगाली ) रहते हैं जो दुर्गा व गणेश की । कलात्मक मूर्तियाँ बनाते हैं । ये लोग मूर्तियाँ बनाने की सामग्री कलकत्ता से मँगाते हैं ।
2. मूर्ति शिल्प के अलावा , टेराकोटा शिल्प , काष्ठ शिल्प , धातु शिल्प की भी सुन्दर कलाकृतियाँ बनाई जाती हैं ।
0 Comments