Nishtha 3.0 Online prashikshan Module 9&10 me panjiyan & join kaise kare FLN NIPUN BHARAT निष्ठा 3.0 ऑनलाइन कोर्स

सभी प्राथमिक शिक्षकों के लिए।



◆कोर्स में नामांकन की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2022
◆कोर्स पूर्ण करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2022
◆कोर्स में पूर्णता प्रणाम पत्र के लिए 70%अंक अनिवार्य 

निष्ठा 3.0 – यह कार्यक्रम मूलतः प्राथमिक विद्यालयों के लिए है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक कक्षाओं (कक्षा 1 से कक्षा 5 तक) में अध्यापन करने वाले समस्त शिक्षक एवं प्रधानपाठकों की क्षमता संर्वधन किया जाना है। इस हेतु इन कक्षाओं में अध्यापन करने वाले शिक्षकों को Online कोर्स करना होगा जो शिक्षक पिछले सत्र 2020 2021 में NISHTHA 1.0 से सम्बंधित Online कोर्स किए हैं उन्हें भी वर्तमान सत्र में उक्त कोर्स करना अनिवार्य है।

      चूंकि यह कोर्स Online किया जाना है अतः इन शिक्षकों को दीक्षा पोर्टल पर Online पंजीयन करना होगा। दीक्षा पोर्टल पर Online पंजीयन करने हेतु पुराने एप को uninstall कर पुनः नए verson (4.0 या अधिक) को install करें।


CG_FLN_09-बुनियादी संख्यात्मकता


CG_FLN_10-बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान हेतु विद्यालय नेतृत्व

Post a Comment

0 Comments