पर्यावरण कक्षा 5 अध्याय 13 चमड़ी

 मौखिक प्रश्न 


प्रश्न 1. ऐसे दो जन्तुओं के नाम लिखो जिनकी चमड़ी चिकनी होती है । 

उत्तर - मछली और साँप की चमड़ी चिकनी होती है । 

प्रश्न 2. चमड़ी की सफाई करना क्यों जरूरी है ? 

उत्तर- चमड़ी की सफाई करना इसलिए जरूरी है कि सफाई से चमड़ी के सूक्ष्म छिद्र खुले रहते हैं इन्हीं छिद्रों के माध्यम से चमड़ी शरीर के तापमान को नियंत्रित करती है । इसके अलावा चमड़ी की नियमित सफाई न होने पर अनेक चर्म रोगों के होने का खतरा रहता है अत : चमड़ी की सफाई करना जरूरी है।

 लिखित प्रश्न 

प्रश्न 1. शरीर में चमड़ी के क्या कार्य है ? 

उत्तर- चमड़ी पूरे शरीर को ढंककर उसकी रक्षा करती है , चमड़ी के माध्यम से ही हम विभिन्न चीजों को महसूस करते हैं । चमड़ी में सूक्ष्म छिद्र होते हैं जिनसे पसीना निकलता है । अत : चमड़ी शरीर के तापमान को भी नियंत्रित करती है । इस प्रकार चमड़ी हमारे शरीर के लिए महत्पूर्ण कार्य करती है । 

प्रश्न 2. शरीर के कौन - से हिस्सों में चमड़ी मोटी होती है ?  उत्तर- मानव शरीर के पैरों के तलवों की चमड़ी और हथेलियों की चमड़ी मोटी होती है । 

प्रश्न 3. अलग - अलग मौसमों का चमड़ी पर क्या असर होता है ?  

उत्तर- चमड़ी पर अलग - अलग मौसमों के अलग अलग असर होते हैं । ठंड के दिनों में चमड़ी खुष्क , सूखी हो जाती है , गर्मी के दिनों में चमड़ी मुलायम रहती है , बारिश के दिनों में चमड़ी में रोग ( फंगस ) आदि होने की संभावना अधिक रहती है । 

प्रश्न 4. मछली की चमड़ी कैसी होती है ? 

उत्तर - मछली की चमड़ी चिकनी शल्क युक्त होती है । 

खोजो आसपास 

प्रश्न 1. चमड़ी में होने वाली कुछ बीमारियों के बारे में जानकारी प्राप्त करो । 

उत्तर - चमड़ी में कई तरह के रोग होते हैं अतः इसकी साफ सफाई अत्यन्त आवश्यक है । आमतौर पर चमड़ी में होने वाली बीमारियाँ फंगस के कारण होती हैं । चमड़ी की बीमारियों में दाद , खुजली , कोढ़ आदि हैं । 

प्रश्न 2. उन जन्तुओं के नाम पता करके लिखो जिनका उनकी खाल के लिए शिकार किया जाता है ? 

उत्तर - खाल के लिए अवैध रूप से कई जानवरों का शिकार किया जाता है इनमें शेर , चीता , भालू , हिरण आदि जानवर प्रमुख हैं ।

Post a Comment

0 Comments