उद्देश्य–बच्चे खेल के माध्यम से गुणा के चिन्ह एवं गुणा करना सीखेंगे ।
सामग्री–प्लास्टिक का पाइप, पेंट सर्ट का डिब्बा, डार्ईगं सीट, स्केच पेन,कैची, गोंद ।
क्रियाविधि –(1) सबसे पहले डाईगंसीट को स्केल की सहायता से नापकर कैंची से काट ले और पाइप में गोंद लगाकर डाईगंसीट को चिपका ले।
(2) डाईगंसीट में स्केच पेन से संख्या लिख ले।
(3) पाईप को आगे पीछे सरका कर बताए।
लाभ–(1) यह टी एल एम खासतौर पर कक्षा पहली ,और दूसरी के बच्चों के लिए हैं।
(2)इस टी,एल एम से बच्चे गुणा के चिन्ह और गुणा करना सीखेंगे।
(3) बच्चों को बडा अच्छा लगेगा।
प्रस्तुति–श्रीमती सरोजनी साहू
शा.प्रा.शाला बरभाठा, संकुल-छिर्रा ,
ब्लॉक -बिलाईगढ़ ,जिला -बलौदाबाजार
0 Comments