समग्र शिक्षा अन्तर्गत संकुल केंद्र सकरेली बा. में कबाड़ से जुगाड के तहत संकुल स्तरीय टी एल एम मेला का आयोजन में पुष्पेंद्र कुमार कश्यप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
सक्ति, निर्धारित समय में सभी शिक्षक - शिक्षिकाओं ने अपनी कुशलता का परिचय देते हुए विविध विधाओं में सहायक शिक्षण सामाग्री का निर्माण कर संकुल केंद्र में उपस्थित हुए।जिसमें स्थानीय मान की समझ , ज्यामितीय आकृतियां का माडल , जोड़ मशीन , गुणा मशीन , विज्ञान माडल,अक्षरों की पहचान , अंकों की पहचान,वर्ग संख्या की पहचान ,घन संख्या की पहचान, पर्यायवाची शब्द आदि विविध विधाओं में प्रदर्शनी किया गया ।इस अवसर पर संकुल प्राचार्य इंदल सिह राठिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक शिक्षण सामग्री की उपयोगिता पर प्रकाश डाला साथ ही शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की , इसी कड़ी में समन्वयक सत्येन्द्र चौहान द्वारा आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए निर्णायक दल द्वारा सभी सहायक सामग्रियों का अवलोकन किया गया एवम् उसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी ली गई ।जिसमें सभी शिक्षक - शिक्षिकाओं ने सहभागिता लेते हुए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में इस आयोजन में भाग लिए शिक्षकों को प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया ।जिसमें प्रथम स्थान पर पुष्पेन्द्र कुमार कश्यप , सहायक शिक्षक ,शास. प्राथमिक विद्यालय सकरेली बा., द्वितीय स्थान पर वेद प्रकाश दिवाकर ,शिक्षक ,शास. पूर्व माध्मिक वि . सकरेली बा.,तृतीय स्थान पर सतीश कुमार राठौर ,शिक्षक ,शास. पूर्व माध्मिक वि. सकरेली बा. एवम् नीरा साहू ,सहा. शिक्षक ,शास. प्राथ. वि.स्टेशन भांठा ,रहे साथ ही साथ सभी सहभागी शिक्षक - शिक्षिकाओं को सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर संकुल प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल परिवार के शिक्षक - शिक्षिकाए भारी संख्या में उपस्थित रहे जिनमें संकुल प्राचार्य इंदल सिह राठिया ,संकुल समन्वयक सत्येन्द्र प्रकाश चौहान ,अखलेश नवलाकर, सुरेश कुमार श्री वास ,नागेन्द्र केसरी, अजयपाल सूर्यवंशी,सरोज राठौर, जगदीश प्रसाद साहू ,राजेन्द्र कुमार राठौर , वेद प्रकाश दिवाकर, उसत राम साहू , सतीश कुमार राठौर ,संतराम गोंड, पुष्पेन्द्र कुमार कश्यप,राम कुमार खांडे, राम नरेश तंबोली, नीरा साहू ,पुष्पलता कुर्रे , सुनीता राठौर ,अभिषेक सोनी ,अभयसिंह ,दिनेश कुमार चंद्रा, देव चरण बंजारे,उषा खैरवार आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्व पूर्ण योगदान दिया।
1 Comments
Thank uu
ReplyDelete