कक्षा छठवीं विज्ञान अध्याय 7 सजीवों के लक्षण एवं वर्गीकरण

  कक्षा छठवीं  विज्ञान 

अध्याय 7 सजीवों के लक्षण एवं वर्गीकरण



इनके उत्तर दीजिए 

प्रश्न 1. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए 

1. छुई - मुई का पौधा स्पर्श के प्रति  संवेदनशील होता है । 

2. गोंद पौधे का उत्सर्जी  पदार्थ है । 

3. श्वसन क्रिया में पौधे  ऑक्सीजन  ग्रहण करते हैं तथा कार्बनडाइऑक्साइड  त्यागते हैं ।

4. बीज से पौधे का बनना सजीवों में  प्रजनन क्रिया को प्रदर्शित करता है ।

5. जन्तु उत्सर्जन क्रिया में मल- मूत्र, पसीना डाइ ऑक्साइड पदार्थों को छोड़ते हैं ।

प्रश्न 2. उचित सम्बन्ध जोडिए ' 

1. वृद्धि -          शरीर का आकार बढ़न

2. प्रजनन -   अपने समान जीव उत्पन्न करना

3. पोषण -   भोजन करना             

4. उत्सर्जन -हानिकारक पदार्थों का शरीर से बाहर निकलना

5. संवेदनशीलता -धमाके को सुनकर चौंकना ।

प्रश्न 3. निम्नलिखित को सजीव व निर्जीव में वर्गीकृत कीजिए

मोटर , मोर , कोयल , कार , नल , नेवला , पंखा , केंचुआ , चींटी , गुब्बारा , हवाई जहाज , आम का पौधा , गेहूँ , विज्ञान की पुस्तक , बीज , अण्डा । 

उत्तर- सजीव -मोर ,कोयल,नेवला,केंचुआचींटी, आम का पौधा।

प्रश्न 4. सजीवों के निम्नलिखित लक्षणों को समझाइए । 

उत्तर- ( अ ) श्वसन - सभी सजीव श्वसन क्रिया में ऑक्सीजन ग्रहण करते हैं , तथा कार्बन डाई - ऑक्साइड गैस छोड़ते हैं । श्वसन क्रिया को हम एक प्रयोग द्वारा समझ सकते हैं। 

प्रयोग - ढक्कन सहित दो बोतल अ , ब , लेते हैं , बोतल ' अ ' में चने के सूखे बीज तथा बोतल ' ब ' में चने के अंकुरित बीज लेते हैं । लगभग 20-30 सेमी लम्बाई वाले दो धागे के टुकड़े लेते हैं । क्षारीय फिनॉफ्थलीन के घोल से भीगी रुई को दोनों धागों के दोनों सिरों पर बाँधकर दोनों बोतल में इस प्रकार लटकाते हैं कि धाके का एक सिरा बोतल के अन्दर तथा दूसरा सिरा बाहर रहे । दोनों बोतल के ढक्कन बंद कर लेते हैं । लगभग 30 मिनट पश्चात् हम देखते हैं कि - बोतल ' ब ' में अन्दर लटकी हुई रुई बोतल ' अ ' की तुलना में जल्दी रंगहीन हो गई । वायुमण्डल में CO , की मात्रा कम होने के कारण बोतल ' अ ' में रंग परिवर्तन नहीं हुआ । इस प्रयोग से ज्ञात होता है कि सजीवों में श्वसन होता है।



( ब ) उत्सर्जन - सजीवों के शरीर में कुछ ऐसे पदार्थ बनते हैं , जो शरीर के लिए हानिकारक होते हैं और इन्हें शरीर से बाहर निकालना आवश्यक होता है । इस हानिकारक पदार्थों को अपशिष्ट पदार्थ कहते हैं , इन्हें शरीर से बाहर निकालने की क्रिया को उत्सर्जन कहते हैं । जन्तु मल - मूत्र , पसीने एवं CO2 , का उत्सर्जन करते हैं तथा पौधे भी जलवाष्प एवं CO2 , का उत्सर्जन करते हैं । कुछ पौधे गोंद को अपशिष्ट पदार्थ के रूप में उत्सर्जित करते हैं ।

( स ) प्रजनन - सभी सजीव अपने ही समान जीवों को उत्पन्न करते हैं , इसे प्रजनन कहते हैं जैसे - बिल्ली के बच्चे होते हैं , मुर्गी के अण्डे से चूजे निकलते हैं । पौधे बीज उत्पन्न करते हैं तथा बीज से नए पौधे उगते हैं ।

( द ) पोषण - हरे पेड़ - पौधे पानी और CO2 , के द्वारा सूर्य प्रकाश की उपस्थिति में स्वयं भोजन बनाते हैं । जबकि जन्तुओं में अपना भोजन निर्माण करने की क्षमता नहीं होती है । जन्तु अपना भोजन पेड़ - पौधों से या अन्य जन्तुओं को खाकर प्राप्त करते हैं । अतः सभी जीव पोषण करते हैं । 

इनके उत्तर दीजिए 

प्रश्न 1. आपके द्वारा देखें गये किसी मरुस्थलीय व जलीय पौधे का चित्र बनाइए ।

उत्तर- ( अ ) मरुस्थलीय पौधे - रेगिस्तान में पाए जाने वाले पौधे मरुस्थलीय पौधे कहलाते हैं । यहाँ पर पाए जाने वाले पौधों में विशेष संरचनाएँ पायी जाती हैं , जैसे - नागफनी का तना मांसल होता है तथा पत्तियाँ काँटों में बदल जाती हैं।

चित्र - नागफनी

( ब ) जलीय पौधे - ऐसे पौधे जो जल में पाए जाते हैं , उन्हें जलीय पौधे कहते हैं , जलीय पौधों की जड़ों एवं तनों में हवा से भरी हुई विशेष संरचनाएँ पायी जाती हैं , जिससे उन्हें पानी की सतह पर तैरने में सहायता मिलती है । जैसे - जलकुम्भी , कमल ।



चित्र - जलकुम्भी

2. उचित संबंध जोड़िए

1.अमरबेल- परजीवी

2. कुकुरमुत्ता- मृतोपजीवी

3. जलकुम्भी- जलीय

4.खरगोश- शाकाहारी

इनके उत्तर दीजिए

 प्रश्न 1. निम्नलिखित लक्षणों के आधार पर जन्तुओं के उदाहरण लिखिए 

 ( 1 ) अकशेरुकी जन्तु 

उत्तर - उदाहरण - कनखजुरा , केंचुआ , सीप , जोंक , बिच्छू , केंकड़ा , घोंघा आदि । 

( 2 ) कशेरुकी , जलीय , अण्डे देने वाले जन्तु 

उत्तर - उदाहरण - मछली 

( 3 ) कशेरुकी , स्थलीय , अण्डे देने वाले जन्तु 

उत्तर - उदाहरण - कबूतर ( 4 ) कशेरुकी उभयचर जन्तु उत्तर - उदाहरण - मेढक । 

प्रश्न 2. उचित सम्बन्ध जोडिए '

 क                             ख 

1.गाय-( 3 ) कशेरुकी स्थलीय , बच्चे देने वाले

 ( 2 ) कशेरुकी जलीय- ( 1 ) कशेरुकी स्थलीय , अण्डे देने वाले

 3. कनखजुरा-(4)अकशेरुकी

4. मछली -कशेरुकी जलीय, अंडे देने वाले।

प्रश्न 3. अपने आसपास के पौधों को देखकर निम्नलिखित के दो - दो उदाहरण दीजिए- शाक , झाड़ी , वृक्ष , आरोही 

उत्तर - शाक - धनिया , गेहूँ ।

 झाड़ी - गुलाब , बेर ।

 वृक्ष - पीपल , नीम । 

आरोही - तोरई , कुम्हड़ा ।


 अभ्यास 

प्रश्न 1. सजीवों में निम्नलिखित लक्षणों को स्पष्ट कीजिए । 

उत्तर- ( 1 ) संवेदनशीलता - जन्तु तथा पेड़ पौधे सभी में संवेदनशीलता होती है । 

जैसे - कमल के फूल का सूर्योदय के समय खिलना तथा सायंकाल के समय बंद होना , रात में कचनार , इमली की पत्ती का बन्द होना , ये दोनों उदाहरण प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता प्रदर्शित करते हैं , छुई - मुई के पौधों की पत्तियों का खूने से बंद हो जाना स्पर्श के प्रति संवेदनशीलता है । इसी प्रकार केंचुआ प्रकाश के प्रति संवेदनशील होता है । वह अंधकार की ओर गति करता है ।

( 2 ) वृद्धि - सभी जन्तुओं तथा पौधों में वृद्धि होती है । जन्तु निश्चित आयु तक ही बढ़ते हैं , जबकि पौधे अपने पूरे जीवनकाल में बढ़ते हैं ।

प्रश्न 2. शाकाहारी , मांसाहारी , सर्वाहारी जन्तुओं के दो दो नाम लिखिए ।

 उत्तर - 

शाकाहारी जन्तु- गाय,बकरी

 मांसाहारी शेर , चीता

सर्वाहारी- मनुष्य , कुत्ता

प्रश्न 4. परजीवी , मृतोपजीवी , कीटभक्षी पौधे के नाम गाय , बकरी सर्वाहारी जन्तु लिखिए । 

उत्तर - परजीवी पौधे -अमरबेल

मृतोपजीवी पौधे -कुकुरमुत्ता

कीटभक्षी पौधे -कलश पादप ।

प्रश्न 5. छत्तीसगढ़ के राज्य पशु व राज्य पक्षी का नाम तथा वैज्ञानिक नाम लिखिए ।

उत्तर - छत्तीसगढ़ का राज्य पशु - वन भैंसा - ब्युवेलस ब्युबेलिस ( वायसन ) 

छत्तीसगढ़ का राज्य पक्षी - पहाड़ी मैना - ग्रेकुला रिलिजिओसा पेनिनसुलेरिस ।

प्रश्न 6. मानव व हाथी का औसत जीवन काल कितना है ?

उत्तर - मानव का औसत जीवन काल 80 से 100 वर्ष तक । हाथी का औसत जीवन काल 70 से 90 वर्ष तक । 

प्रश्न 7. औषधि प्रदान करने वाले एवं खाद्य पदार्थ प्रदान करने वाले पौधे के नाम तथा पशुओं से प्राप्त होने वाले लाभों को लिखिए ।

उत्तर - औषधि प्रदान करने वाले पौधे -तुलसी , बेलाडोना , सिनकोना । 

खाद्य पदार्थ प्रदान करने वाले - गेहूँ , मक्का , दाल , शक्कर , तेल 

पशुओं से प्राप्त होने वाले लाभ-

( 1 ) खाद्य पदार्थ के रूप में

( 2 ) यातायात के लिए 

( 3 ) चमड़ा उद्योग में 

( 4 ) ऊन प्राप्त होता है 

( 5 ) शहद मोम । 

प्रश्न 8. क्या होगा जब किसी पौधे को अंधेरे कमरे में बिना पानी के सात दिनों तक रखा जाए ?

उत्तर - जब किसी पौधे को अंधेरे कमरे में बिना पानी के सात दिनों तक रखा जाए तो पौधे की पत्तियाँ धीरे - धीरे पीली पड़ जाती हैं और पौधा सूखने लगता है क्योंकि प्रकाश और पानी को अनुपस्थिति में पौधे में भोजन का निर्माण नहीं होता ।

प्रश्न 9. मोटर कार में गति होती है , वह भोजन के रूप में ईधन लेती है तथा धुएँ के रूप में उत्सर्जन भी करती है । फिर भी उसे निर्जीव कहते हैं , कारण स्पष्ट कीजिए । 

उत्तर- ( 1 ) सभी सजीव श्वसन क्रिया करते हैं , मोटर कार में श्वसन क्रिया नहीं होती ।

( 2 ) सभी सजीव में संवेदनशीलता होती है , मोटर कार में संवेदनशीलता नहीं होती

( 3 ) सभी सजीव में वृद्धि होती है , मोटर कार में वृद्धि नहीं होती

( 4 ) सभी सजीव प्रजनन करते हैं , जो कि मोटर कार में नहीं होता । इन सब कारणों से हम कह सकते हैं कि मोटर - कार निर्जीव है।

प्रश्न 10. निम्नलिखित कथनों के सामने सही ( √) या गलत ( x ) का चिन्ह लगाइए तथा गलत कथनों को सही कर लिखिए।

( 1 ) गोंद पौधे द्वारा उत्सर्जी पदार्थ है । (सही ) 

( 2 ) कुकुरमुत्ता परजीवी पौधा है ( गलत) उत्तर - कुकुरमुत्ता मृतोपजीवी पौधा है ।

( 3 ) चूहा सर्वाहारी जन्तु है ।(सही)

( 4 ) सूक्ष्म जीवों का अध्ययन सूक्ष्मदर्शी यंत्र की सहायता से करते हैं । ( सही)

( 5 ) जिन जन्तुओं में रीढ़ की हड्डी नहीं होती उन्हें , अकशेरुकी कहते हैं । (सही ) 

( 6 ) कागज बनाने के उद्योग में बाँस का उपयोग होता है । (सही ) 

( 7 ) सर्प अकशेरुकी जन्तु है । (गलत ) उत्तर - सर्प कशेरुकी जन्तु है । 

अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1. अंतर स्पष्ट कीजिए

 ( 1 ) कशेरुकी तथा अकशेरुकी जन्तु 

उत्तर - कशेरुकी जन्तु - जिन जन्तुओं में कशेरुक दण्ड ( रीढ़ की हड्डी ) पाया जाता है , उन्हें कशेरुकी जन्तु कहते हैं । उदाहरण - मछली , छिपकली । अकशेरुकी जन्तु - जिन जन्तुओं में कशेरुक दण्ड ( रीढ़ की हड्डी ) नहीं पाया जाता है , उन्हें अकशेरुक जन्तु कहते हैं । उदाहरण - कनखजुरा , केंचुआ

( 2 ) सजीव तथा निर्जीव ।

उत्तर - सजीव - ऐसी सभी वस्तुएँ जिनमें जीवन हैं , सजीव कहलाती हैं । उदाहरण - पेड़ - पौधे , जन्तु आदि ।

निर्जीव - ऐसी सभी वस्तुएँ , जिनमें जीवन का कोई लक्षण नहीं है , निर्जीव कहलाती है । उदाहरण - कुर्सी , मेज , ईंट , पत्थर आदि । 

प्रश्न 2. केंचुआ धरती में रोशनी से दूर रहता है , इसे प्रयोग द्वारा आप कैसे सिद्ध करेंगे ?

उत्तर - प्रयोग विधि - समव्यास वाली एक बोतल लेते हैं । उसके आधे भाग पर काला कागज इस प्रकार लपेटते हैं कि कागज आगे पीछे खिसक सके । इसमें एक केंचुआ रखते हैं तथा बोतल के मुँह को रुई से बंद कर देते हैं अब बोतल को सूर्य के प्रकाश में रखते हैं । कुछ समय पश्चात् हम देखते हैं कि केंचुआ उस हिस्से की ओर जाता है , जिस हिस्से में काला कागज लगा है ।



 चित्र — केंचुए में संवेदनशीलता

 केंचुआ प्रकाश के प्रति संवेदनशील होता है । वह अंधकार की ओर गति करता है ।

 प्रश्न 3. पौधों में गति होती है ।

 प्रयोग द्वारा समझाइए ।

उत्तर - प्रयोग विधि - पौधे में लगे पौधे को चित्र के अनुसार छेद वाले डिब्बे से ढककर सूर्य के प्रकाश में रख देते हैं । तीन चार दिनों के पश्चात् हम देखते हैं कि पौधे का तना सूर्य के प्रकाश ( छेद ) की ओर मुड़ गया है । इससे यह ज्ञात होता है कि पौधों में गति होती है । 

 चित्र - पौधे , प्रकाश की ओर गति करते हैं

प्रश्न 4.पैरामिशियम , स्पाइरोगायरा , युग्लीना का नामांकित चित्र बनाइए ।

उत्तर 




प्रश्न 5. संसार के छः सबसे बड़े जानवर का नाम बताओ । 

उत्तर - संसार का सबसे बड़ा जानवर ब्लू व्हेल है । 

प्रश्न 6. पृथ्वी का सबसे बड़ा जानवर कौन - सा है ?

उत्तर - हाथी ।

प्रश्न 7. पौधे जन्तु से कैसे भिन्न हैं?

उत्तर- पौधे- 1.पौधे स्थिर होते हैं

2. ये अपना भोजन स्वयं तैयार करते हैं

प्रश्न 8. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये

1. जिन जन्तुओं में रीढ़ की हड्डी नहीं होती,उन्हे अकशेरुकी कहते हैं।

2. आम का वैज्ञानिक नाम मेंजिफेरा इण्डिका  है।

3. होमो-सेपियंस का प्रचलित नाम मनुष्य है।

4. सभी जीवित वस्तुवों का एक निश्चित जीवनकाल होता है

5. पौधे प्रकाश संश्लेषण की क्रिया द्वारा अपना भोजन स्वयं बनाते है।

प्रश्न 9.शाक , झाड़ी , वृक्ष तथा लता किसे कहते हैं ?

उत्तर - शाक - छोटे तथा कोमल एवं हरे तने वाले पौधे शाकीय पौधे कहलाते हैं , इनका जीवन काल एक वर्ष से अधिक नहीं होता अत : इन्हें एकवर्षीय पौधे कहते हैं , उदाहरण - धनियाँ , गेहूँ । 

झाड़ी - ये मध्यम ऊँचाई के पौधे होते हैं । जिनके तने शाक की तुलना में अधिक कड़े होते हैं । इनका जीवन एक से अधिक वर्षों का होता है । अतः इन्हें बहुवर्षीय पौधे कहते हैं । उदाहरण गुलाब , बेर । 

वृक्ष - ये ऊँचे तथा बड़े आकार के होते हैं । इनके तने मोटे तथा बहुत कड़े होते हैं वृक्ष बहुवर्षीय पौधे हैं , जैसे - आम , इमली ।

लता - इन पौधों का तना लम्बा किन्तु कमजोर होता है । अत : ये किसी आधार के सहारे ऊपर चढ़ते हैं । इनका जीवन - काल एकवर्षीय , द्विर्षीय या बहुवर्षीय होता है उदाहरण - मटर , लौकी ।



Post a Comment

0 Comments