15. स्थिर विद्युत
आवेशित वस्तुओं की प्रकृति
इनके उत्तर दीजिए
प्रश्न 1. किसी वस्तु के आवेशन की पहचान किस प्रकार की जाती है ?
उत्तर - किसी वस्तु के आवेशन की पहचान के लिए उनमें निम्नलिखित दो गुणों का परीक्षण आवश्यक है
1. यदि वस्तु आवेशित है तो अनावेशित वस्तु को अपनी ओर आकर्षित करेगी ।
2. समान आवेश को प्रतिकर्षित करेगी तथा विपरीत आवेश को आकर्षित करेगी ।
प्रश्न 2. आवेश कितने प्रकार के होते हैं ? उनके नाम लिखिए ।
उत्तर - आवेश दो प्रकार के होते हैं
1. धन आवेश , 2. ऋण आवेश ।
प्रश्न 3. किसी वस्तु को कितने प्रकार से आवेशित किया जा सकता है ?
उत्तर - किसी वस्तु को निम्न तीन प्रकार से आवेशित किया जा सकता है
( i ) घर्षण द्वारा आवेशन
( ii ) सम्पर्क द्वारा आवेशन
( iii ) प्रेरण द्वारा आवेशन
वायुमण्डल में आवेश एवं तड़ित चालक
इनके उत्तर दीजिए
प्रश्न 1. तड़ित चालक क्या है ?
उत्तर - बादलों द्वारा हुए तड़ित आघात से बचाने के लिए ऊँची - ऊँची इमारतों में ऊपर त्रिशुलनुमा लगी हुई धातु की छड़ को तड़ित चालक कहते हैं । इसका निचला हिस्सा पृथ्वी में तथा ऊपरी हिस्सा भवन के ऊपर रहता है । जब कभी भवन पर तड़ित आघात होता है , तो तड़ित इस धातु से होता हुआ पृथ्वी में चला जाता है और भवन सुरक्षित रहता है ।
प्रश्न 2. विद्युत्दर्शी किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
उत्तर - विद्युत्दर्शी निम्न सिद्धान्त पर कार्य करता है " समान आवेश वाली वस्तुएँ प्रतिकर्षित होती हैं ।
अभ्यास के प्रश्न
प्रश्न 1. सही उत्तर चुनकर लिखें
1. दो वस्तुएँ ( अ ) और ( ब ) को रगड़ने पर यदि ( अ ) में ऋण आवेश ( - ) आ जाता है , तो ( ब ) में होगा
( क ) ऋण आवेश
( ख ) ऋण व धन आवेश दोनों
( ग ) धन आवेश
( घ ) इनमें से कोई नहीं ।
उत्तर- ( ग ) धन आवेश
2. निम्नलिखित में से किसको घर्षण द्वारा आसानी से आवेशित नहीं किया जा सकता है
( क ) काँच की छड़
( ख ) ऊन की गेंद छड़
( ग )तांबे की छड़
( घ ) हवा से भरा गुब्बारा ।
उत्तर(-ग )तांबे की छड़
3. मनुष्य का शरीर होता है विद्युत् का
( क ) कुचालक
(ख) कभी सुचालक/कभी कुचालक
( ग ) सुचालक
( घ ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-( ग ) सुचालक
4. जब दो वस्तुओं को आपस में रगड़ा जाता है तो उनमें होता है
( क ) विपरीत आवेश , समान मात्रा में
( ख ) समान आवेश समान मात्रा में
( ग ) विपरीत आवेश , असमान मात्रा में
( घ ) समान आवेश असमान मात्रा में
उत्तर- ( क ) विपरीत आवेश , समान मात्रा में
5. तड़ित चालक बनते हैं
( क ) धातु से
( ख ) अधातु से
( ग ) दीवार पर पेंट लगाने से
( घ ) लकड़ी से
उत्तर -( क ) धातु से
प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
1. जिन पदार्थों से विद्युत् आवेश प्रवाह होता है , उन पदार्थों सुचालक कहते हैं ।
2. सजातीय आवेश परस्पर प्रतिकर्षित होते हैं , जबकि विजातीय आवेश परस्पर आकर्षित होते हैं।
3. भवनों को तड़ित नुकसान से बचाने वाली युक्ति को तड़ित चाक कहते हैं ।
4. एक - दूसरे से रगड़ने पर दो वस्तुओं द्वारा उपार्जित आवेश की प्रकृति एक - दूसरे के विपरीत होती है ।
प्रश्न 3. दो विद्युत् चालकों तथा दो विद्युत्रोधी पदार्थों के नाम लिखिए
उत्तर - दो विद्युत् चालक ताँबा तथा ऐल्युमिनियम हैं तथा दो विद्युत्रोधी पदार्थ लकड़ी , रबर हैं
प्रश्न 4. हमारे शरीर से स्पर्श करने पर किसी आवेशित वस्तु का आवेश समाप्त क्यों हो जाता है ?
उत्तर - हमारे शरीर से स्पर्श करने पर किसी आवेशित वस्तु का आवेश समाप्त हो जाता है , क्योंकि हमारा शरीर विद्युत् का सुचालक होता है जिससे उस वस्तु का आवेश हमारे शरीर से होता हुआ पृथ्वी में चला जाता है
प्रश्न 5. तड़ित आघात से सुरक्षा के लिए क्या सावधानियाँ बरतनी चाहिए ?
उत्तर - तड़ित आघात से सुरक्षा के लिए तड़ित चालक का उपयोग करना चाहिए ।
प्रश्न 6. कारण बताइए
( अ ) जब वर्षा हो रही हो और आकाश में बिजली चमकती हो तब पेड़ों के नीचे खड़ा रहना असुरक्षित होता है ।
उत्तर- -चूँकि पेड़ विद्युत् के सुचालक एवं ऊँचे होते हैं अत : जब आवेशित बादल पेड़ के पास से गुजरते हैं तो पेड़ में विपरीत आवेश उत्पन्न हो जाता है , जिससे उसमें विद्युत् विसर्जन हो जाता । हमारा शरीर भी विद्युत् का सुचालक है , अत : पेड़ के नीचे खड़े होने पर हमारे शरीर में भी विद्युत् विसर्जन होने का खतरा रहता है ।
( ब ) मोर के पंख को दो कागज के पन्नों के बीच रगड़ने पर वह फैल जाता है ।
उत्तर - मोर के पंख को दो कागज के पन्नों के बीच रगड़ने पर पंखों में घर्षण से समान आवेश उत्पन्न हो जाता है , जिससे वे प्रतिकर्षित होकर दूर - दूर हो जाते हैं ।
( स ) टेलीविजन को बंद या चालू करते समय स्क्रीन पर हाथ रखने पर चट - चट की आवाज आती है ।
उत्तर - टेलीविजन में विद्युत् प्रवाह के कारण आवेश रहता है । अत : टेलीविजन को बंद या चालू करते समय स्क्रीन पर हाथ रखने पर चट - चट की आवाज आती है ।
अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1. स्थिर विद्युत् किसे कहते हैं ?
उत्तर - स्थिर विद्युत् - किसी चालक में संचित आवेश को स्थिर विद्युत् कहते हैं ।
प्रश्न 2. यदि आप आवेशित विद्युत्दर्शी की चकती को अपने हाथ से छू लें तो क्या होगा और क्यों ?
उत्तर - जब हम आवेशित इलेक्ट्रोस्कोप की चकती को अपने हाथ से छू लें तो इलेक्ट्रोस्कोप का आवेश हमारे शरीर में प्रवाहित होकर धरती में चला जायेगा क्योंकि हमारा शरीर विद्युत् का अच्छा चालक है ।
प्रश्न 3. कोई गुब्बारा रगड़ने के पश्चात् दीवार पर क्यों चिपक जाता है ?
उत्तर - गुब्बारे को रगड़ने पर गुब्बारे और दीवार पर विपरीत आवेश उत्पन्न हो जाते हैं । ये विपरीत आवेश एक - दूसरे को आकर्षित करते हैं । इसलिए गुब्बारा दीवार के साथ चिपक जाता है ।
प्रश्न 4. तड़ित चालक का क्या कार्य है ?
उत्तर - आवेशित बादलों से विद्युत् वायु में आकर पृथ्वी पर गिरती है , जिससे आघात होता है । तड़ित चालक वायु में उपस्थित विद्युत् आवेशों को पृथ्वी में विसर्जित कर देता है । सरल शब्दों में , बड़े - बड़े भवनों को आकाशी विद्युत् के विनाशकारी प्रभाव से बचाना तड़ित चालक का कार्य है ।
प्रश्न 5. आकाश में बिजली के चमकने के समय गड़गड़ाहट या गर्जना क्यों होती है ?
उत्तर - जब बादलों में विद्युत् विसर्जन होता है , तो तड़ित मार्ग में अत्यधिक ऊष्मा उत्पन्न होती है , जिससे वहाँ की वायु में अत्यधिक प्रसार होता है , जो तुरन्त संचरित होकर निर्वात् उत्पन्न करता है , जिससे समीप की वायु तीव्र वेग से उस स्थान की ओर गति करती है , जिससे तेज आवाज अथवा गर्जना होती है ।
प्रश्न 6. एक पिंजरा जिसमें तोता बैठा है , अगर पिंजरे को आवेशित कर दें तो क्या होगा ?
उत्तर - आवेश चालक की ऊपरी सतह पर रहता है अत : तोते को कोई हानि नहीं होगी ।
अति लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1. क्या हमारा शरीर विद्युत् का चालक है ?
उत्तर - हाँ , हमारा शरीर विद्युत् का चालक है ।
प्रश्न 2. प्लास्टिक के कंधे को रेशमी कपड़े से रगड़ने पर कंधे में किस विधि द्वारा आवेश उत्पन्न होता है ?
उत्तर - घर्षण विधि द्वारा ।
प्रश्न 3. जब दो वस्तुओं को आपस में रगड़ा जाता है , तो क्या होता है ?
उत्तर - जब दो वस्तुओं को रगड़ा जाता है , तो दोनों में समान मात्रा में विपरीत आवेश उत्पन्न होता है ।
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
प्रश्न 1. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए –
1. एबोनाइट की छड़ को फलालेन से रगड़ने पर एबोनाइट की छड़ में ऋण आवेश उत्पन्न होता है ।
2 काँच की छड़ को रेशम से रगड़ने पर छड़ में धन आवेश उत्पन्न हो जाता है ।
3. एबोनाइट की दो छड़ों को फलालेन से रगड़कर एक दूसरे के सामने लाने पर उनके बीच प्रतिकर्षण होता है ।
4. एबोनाइट की फलालेन से रगड़ी छड़ , रेशम से रगड़ी हुई काँच की छड़ को आकर्षित करती है ।
5. यदि काँच की आवेशित छड़ के पास दूसरी आवेशित काँच की छड़ लाई जाये तो दोनों में परस्पर प्रतिकर्षण होता है ।
6. जब इलेक्ट्रोस्कोप की चकती के पास कोई आवेशित छह लाई जाये तो इसकी पत्तियाँ फैल जातीं हैं।
7. प्लास्टिक विद्युत् का कुचालक है ।
प्रश्न 2. सही सम्बन्ध जोडिए–
1. रगड़ने से वस्तु आवेशित प्रतिकर्षित होते हैं – थेल्स
2. बादलों में विद्युत् आवेश होता है – फ्रेंकलिन
3. इमारतों की सुरक्षा –तड़ित चालक
4 समान आवेश –प्रतिकर्षित होते हैं
5. विपरीत आवेश–आकर्षित होते हैं
0 Comments