विज्ञान कक्षा आठवीं अध्याय - 14 घर्षण/FRICTION

 विज्ञान

कक्षा आठवी अध्याय - 14 घर्षण


प्रश्न 1. केले के छिलके पर पैर पड़ने से हम फिसल क्यों जाते हैं ? 

उत्तर - केले के छिलके पर पैर पड़ने से हम फिसल जाते हैं क्योंकि चिकनी सतह पर घर्षण बल कम होता है । 

प्रश्न 2. खिलाड़ी कीलदारजूते क्यों पहनते हैं ? समझाइये । 

उत्तर - खिलाड़ी कीलदार जूते पहनते हैं क्योंकि ऐसा करने से जूतों तथा जमीन के बीच घर्षण बढ़ जाता है , अत : खिलाड़ियों को दौड़ने में आसानी होती है ।

प्रश्न 3. अब्दुल को हल्का बॉक्स धकेलना है और रमा को उसी फर्श पर भारी बॉक्स को धकेलना है । कौन अधिक घर्षण बल का अनुभव करेगा और क्यों ? 

उत्तर - रमा अधिक घर्षण बल का अनुभव करेगी । क्योंकि भारी बॉक्स का द्रव्यमान अधिक होने से उस पर लगने वाले घर्षण बल का मान अधिक होगा ।

प्रश्न 4. संपर्क और असंपर्क बल को उदाहरण सहित समझाइए ।

उत्तर - संपर्क बल - वे बल जो किसी वस्तु के संपर्क में आने पर लगता या लगाया जाता है संपर्क बल कहलाता है । 

जैसे–

( i ) पुस्तक तथा मेज के पृष्ठों के मध्य लगा घर्षण बल ।

( ii ) पेशियाँ किसी वस्तु के संपर्क में हो तब लगाया गया पेशीय बल । 

असंपर्क बल - वे बल जो किसी वस्तु के संपर्क में आए बिना ही लगते या लगाए जाते हैं , असंपर्क बल कहलाते हैं ।

 जैसे –

(i) किसी चुम्बक द्वारा लोहे के टुकड़े पर लगाया गया चुम्बकीय बल । 

( ii ) पृथ्वी के द्वारा वस्तुओं पर लगाया जाने वाला आकर्षण बल ( गुरुत्व बल ) ।

 प्रश्न 5. हवाई जहाज का आकार घर्षण को कैसे कम करता है ? समझाइए ।

उत्तर- हवाई जहाज का सामने वाला भाग नुकीला होता है जिससे घर्षण को कम - से - कम किया जाता है 

प्रश्न 6. लगातार चलती हुई कोई मशीन गर्म क्यों हो जाती है ?

उत्तर - घर्षण के कारण अत्यधिक ऊष्मा उत्पन्न होती है जिससे लगातार चलती हुई कोई मशीन गर्म हो जाती है । 

प्रश्न 7.क्या स्नेहक पदार्थों के उपयोग से घर्षण को शून्य किया जा सकता है ? 

उत्तर - स्नेहक पदार्थों के उपयोग से घर्षण को शून्य नहीं किया जा सकता है क्योंकि कोई भी सतह पूर्णत : चिकनी नहीं होती है , उसमें कुछ अनियमितताएँ अवश्य होती हैं ।

प्रश्न 8. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए 

1. घर्षण एक - दूसरे के संपर्क में रखी दो वस्तुओं के पृष्ठों के बीच सापेक्ष गति का विरोध करता है । 

2. घर्षण पृष्ठों की आकृति तथा चिकनेपन की अवस्था पर निर्भर करता है ।

3. घर्षण से ऊष्मा उत्पन्न होती है । 

4. कैरम बोर्ड पर पावडर छिड़कने से घर्षण  कम हो जाता  है

5. सर्पी घर्षण , स्थैतिक घर्षण से कुछ कम होता है 

प्रश्न 9. आबिदा अपनी खिलौना कार को संगमरमर के सूखे फर्श , संगमरमर के गीले फर्श , फर्श पर बिछे समाचार पत्र तथा तौलिए पर चलाती है । कार पर विभिन्न पृष्ठों पर लगे घर्षण बल का बढ़ता क्रम होगा 

( a ) संगमरमर का गीला फर्श , संगमरमर का सूखा फर्श , समाचार पत्र , तौलिया । 

( b ) समाचार पत्र , तौलिया , संगमरमर का सूखा फर्श , संगमरमर का गीला फर्श । 

( c ) तौलिया , समाचार पत्र , संगमरमर का सूखा फर्श , संगमरमर का गीला फर्श ।

( d ) संगमरमर का गीला फर्श , संगमरमर का सूखा फर्श , तौलिया , समाचार पत्र । 

उत्तर- ( a ) संगमरमर का गीला फर्श , संगमरमर का सूखा फर्श , समाचार पत्र , तौलिया । 

प्रश्न 10. यदि आप अपने डेस्क को थोड़ा झुकाते हैं तब उस पर रखी कोई पुस्तक , नीचे की ओर सरकना आरंभ कर देती है । लगने वाले घर्षण बल की दिशा चित्र बनाकर समझाइए ।



प्रश्न 11. आपके लिए गीले फर्श पर चलना आसान होगा या कठिन । अपने उत्तर का कारण लिखिए । 

उत्तर - हमारे लिए गीले फर्श पर चलना आसान नहीं होता है क्योंकि गीले फर्श पर घर्षण कम होता है जिससे फिसलने का डर बना रहता है।

प्रश्न 12. घर्षण उपयोगी भी है और हानिकारक भी है । उदाहरण सहित समझाइए ।

उत्तर - घर्षण उपयोगी है –

( 1 ) यदि पेंसिल और कागज के बीच घर्षण न हो तो लिखना संभव नहीं होता है । 

( 2 ) घर्षण के कारण ही हम पृथ्वी पर चल पाने में समर्थ होते हैं।

( 3 ) घर्षण के बिना माचिस का जलना असंभव होता है ।

( 4 ) यदि वाहनों के ब्रेक और पहिए के बीच घर्षण न होता तो ब्रेक काम नहीं करते । घर्षण हानिकारक भी है घर्षण के कारण वस्तुएँ घिस जाती हैं , जैसे - पेंच , बॉल बेयरिंग तथा जूतों के सोल । 

प्रश्न 13. तरल में गति करने वाली वस्तुओं की आकृति विशेष प्रकार की क्यों बनाई जाती है ? समझाइए । 

उत्तर - तरल में गति करने वाली वस्तुओं की आकृति विशेष प्रकार की बनाई जाती है जिससे घर्षण को कम किया जा सके । उदाहरण – नाव तथा जहाजों के आकार ।

 प्रश्न 14. आप घर से बाहर हैं तथा भूकम्प के झटके लगते हैं । आप अपने बचाव के लिए क्या सावधानियाँ बरतेंग ? 

उत्तर - हम घर से बाहर हैं तथा भूकम्प के झटके लगते हैं तो हम अपने बचाव के लिए भवनों , वृक्षों , विद्युत् के तारों आदि से दूर किसी खुली जगह पर जमीन पर लेट जाएगे ।

Post a Comment

0 Comments