अध्याय -एक कक्षा -सातवीं पृथ्वी पर जीवन
इनके उत्तर दीजिए -
प्रश्न 1.रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए -
(क) किसी देश की तुलना में पृथ्वी के पर्यावरण में अधिक विविधता पाई जाती है ।
(ख) सामान्य परिस्थिति की तुलना में रेगिस्तान और बर्फीले प्रदेशों में कम जीवधारी पाए जाते हैं ।
(ग) समुद्र में लम्बी - लम्बी श्रृंखलाएँ पायी जाती हैं ।
(घ ) कुछ जन्तुओं को पानी नहीं पीना पड़ता क्योंकि उन्हें भोजन से पर्याप्त पानी मिल जाता है ।
अभ्यास के प्रश्न -
प्रश्न 1.रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
(क) जीवन की मूल आवश्यकताएँ भोजन,जल और वायु हैं
(ख) रेगिस्तान में दिन बहुत अधिक गर्म तथा रात बहुत अधिक ठंडी होती हैं ।
( ग) जीवधारी आपस में खाद्य श्रृंखला से जुड़े रहते हैं ।
(घ) जहाँ जीवधारी रहते हैं और प्रजनन करते हैं उसे उनका आवास कहते हैं ।
(ङ)भोजन के कारणं जीवधारी अपने आवास में विना कठिनाई के रहते हैं ।
प्रश्न 2. सही अथवा गलत कथनों को पहचानकर उन्हें सही कर लिखिए
(क) रेगिस्तान में चारों ओर पानी ही पानी होता है । ( गलत )
उत्तर - रेगिस्तान में चारों ओर रेत ही रेत होती है ।
(ख) समुद्री पौधे हवा में स्थित ऑक्सीजन लेकर श्वसन करते है।( गलत )
उत्तर - समुद्री पौधे समुद्र के पानी में घुली हवा में स्थित ऑक्सीजन लेकर श्वसन करते हैं।
( ग ) अंटार्कटिक प्रदेश के मुख्य मांसाहारी जंतु , चूहे , हिरण और खरगोश हैं । ( गलत )
उत्तर - अंटार्कटिक प्रदेश के मुख्य शाकाहारी जंतु , चूहे , हिरण और खरगोश हैं ।
( घ) आर्कटिक प्रदेश में रहने वाले जन्तुओं के शरीर पर बाल पाए जाते हैं( सही )
( ड. ) रेगिस्तान या आर्कटिक प्रदेश में रहने वाले जीवधारी हमारे आवास में रह सकते हैं । ( गलत )
उत्तर - रेगिस्तान या मार्कटिक प्रदेश में रहने वाले जीवधारी हमारे आवास में जीवित नहीं रह सकते हैं ।
प्रश्न 3. इनके उत्तर दीजिए-
( क ) छिपकली , घुन आदि जन्तु पानी पीते हुये दिखायी क्यों नहीं देते ?
उत्तर - छिपकली , घुन आदि जन्तु पानी पीते हुये दिखाई नहीं देते क्योंकि इन्हें इनके भोजन से ही पर्याप्त पानी मिल जाता है और अलग से पानी पीने की आवश्यकता नहीं होती ।
( ख ) दीवारों पर उगे पीपल के पौधे को खनिज लवण तथा पानी कहाँ से प्राप्त होता है ?
उत्तर - दीवारों पर लगे पीपल के पौधे की जड़े काफी लम्बी होती है तथा जिस दिशा से उन्हें पानी एवं खनिज मिलने की संभावना होती है , उस तरफ जमीन में चली जाती हैं तथा खनिज लवण एवं पानी प्राप्त कर लेती है ।
( ग ) आर्कटिक प्रदेश के अधिकांश जन्तु सफेद रंग के क्यों होते हैं ?
उत्तर - आर्कटिक प्रदेश इतने ठंडे होते हैं कि यहाँ की जमीन लगभग पूरे वर्ष बर्फ की मोटी परत से ढकी रहती है । अत : यहाँ के वातावरण के अनुसार अनुकूल तथा शत्रुओं से बचाव हेतु यहाँ के अधिकांश जन्तु सफेद रंग के होते हैं ।
( घ ) ऐसी खाद्य शृंखला का निर्माण कीजिए जो समुद्र से आरम्भ होकर जमीन पर समाप्त होती हैं ?
उत्तर - समुद्र से आरम्भ होकर जमीन पर समाप्त होने वाली खाद्य शृंखला निम्नलिखित हैं-
समुद्री पौधे और काई बड़े जन्तु-छोटे जन्तु- बड़े जंतु और छोटी मछलियाँ --सील--धुवीय भालू।
( ड.) रेगिस्तान तथा समुद्र की एक - एक खाद्य श्रृंखला बनाइए?
उत्तर - रेगिस्तान की खाद्य श्रृंखला-
पौधे -रेगिस्तानी कीड़े- छिपकली और चूहे -बाज और उल्लू ।
समुद्र की खाद्य श्रृंखला
समुद्री पौधे और काई -बड़े जन्तु और मछलियाँ - सील - ध्रुवीय भालू ।
( च ) जीवधारी जिस प्रकार के पर्यावरण में रहते हैं उसमें रहने के लिए आवश्यक परिवर्तन उनके शरीर में हो जाते हैं । अपने शब्दों में लिखिए कि यदि पूरी पृथ्वी पर एकसमान पर्यावरण होता तो जीवधारियों पर इसका क्या प्रभाव पड़ता ?
उत्तर - यदि पूरी पृथ्वी पर एकसमान पर्यावरण होता तो जीवधारियों का रहन - सहन व्यवहार उनकी प्राकृतिक संरचना , खान - पान सभी एक ही प्रकार का होता है ।
( छ ) अपने शब्दों में लिखिए कि गुफाओं में रहने वाले चमगादड़ गुफाओं के बाहर पाए जाने वाले पौधों पर किस प्रकार निर्भर होते हैं ?
उत्तर-अपनी सुरक्षा के लिए चमगादड़ गुफाओं में रहते हैं परंतु उन्हें भोजन एवं जल की प्राप्ति के लिए गुफाओं से बाहर निकलना पड़ता है तथा गुफाओं के बाहर पौधों तथा जल स्रोतों द्वारा भोजन एवं जल ग्रहण करते हैं।
(ज) यदि समुद्र के पानी से सारी कई गायब हो जाए तो उनका ध्रुवीय भालू पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
उत्तर- यदि समुद्र के पानी से सारी काई गायब हो जाए तो खाद्य श्रृंखला टूट जाएगी ,छोटे जंतुओं का भोजन समाप्त हो जाएगा और भोजन समाप्त होने पर उनका जीवन भी समाप्त हो जाएगा जिससे बड़ी मछलियों का भोजन समाप्त होगा तथा बड़ी मछलियां समाप्त हो जाएंगी जिससे सील का भोजन समाप्त हो जाएगा इस कारण सील का अंत हो जाएगा और तब ध्रुवीय भालुओं को भोजन न मिलने पर उनकी प्रजाति भी विलुप्त हो जाएगी।
अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न–
इनके उत्तर दीजिए
प्रश्न 1- अनुकूलन क्या है?
उत्तर-भिन्न-भिन्न प्रकार के आवासों में रहने वाले जीव धारियों के शरीर की रचना इस प्रकार से ढल जाती है कि वह अपने आवास में बिना कठिनाई के जीवित रह सकते हैं इसे अनुकूलन कहते हैं उदाहरण- रेगिस्तान में रहने वाले जीव धारी बहुत कम पानी में गुजारा कर सकते हैं और बहुत अधिक गर्मी में रह सकते हैं।
प्रश्न 2- जीव जगत में विविधता से क्या अभिप्राय है?
उत्तर- पृथ्वी पर भिन्न-भिन्न प्रकार के पर्यावरण में रहने वाले पौधों और जंतुओं के शरीर की रचना में काफी अंतर होता है इसी अंतर को जीव जगत में विविधता कहते हैं।
प्रश्न 3. आवास किसे कहते हैं?
उत्तर - जहां जीवधारी रहते हैं और प्रजनन करते हैं उन्हें आवास कहते हैं।
प्रश्न 4 . रिक्त स्थानों की पूर्ति करो
1. भारत के तीनों ओर समुद्र है और उत्तर में हिमालय पर्वत है।
2. रेगिस्तान में चारों ओर रेत होती है और पानी की हमेशा कमी रहती है ।
3.भोजन, जल तथा वायु के बिना जीवधारी जीवित नहीं रह सकते।
4.आर्कटिक प्रदेश के भालू सफेद और बड़े आकार के होते हैं ।
5. छोटे जीव धारियों को उनसे बड़े जीवधारियों द्वारा खाए जाने के कारण लंबी खाद्यश्रृंखला बन जाती है।
 


 
 
.jpeg) 
 
0 Comments