कलेक्टर के नवाचारों से मिलीं प्रेरणा
मुंशी प्रेमचंद जयंती पर मोहल्ला क्लास में किया विशेष बालसभा का आयोजन
अपनी गाड़ी पर किया चलित पुस्तकालय का निर्माण
शाजापुर। 31 जुलाई, शनिवार को वरिष्ठ साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद जयंती पर नवाचारी शिक्षक प्रमोद गुप्ता ने अपनी मोहल्ला क्लास में विशेष बालसभा का आयोजन किया, जिसमें बच्चों को मुंशी प्रेमचंद जी के साहित्यिक जीवन व उनकी साहित्यिक रचनाओं के बारे में जानकारी दी गई और साथ ही जिला कलेक्टर द्वारा प्रशासनिक कार्यों में किए जा रहे लगातार नवाचारों से प्रभावित होकर इस अवसर पर शिक्षक गुप्ता द्वारा भी नवाचार करते हुए बच्चों में पढ़ने की आदत विकसित करने के उद्देश्य से एक चलित पुस्तकालय का निर्माण भी किया गया,जिसका शुभारंभ कक्षा एक में नव प्रवेशी बालिका कु. माही ने किया। इसमें बच्चों को घर पर पढ़ने के लिए रोचक बाल कविताएं, कहानियां, आदि से संबंधित पुस्तकें एक निश्चित अवधि के लिए दी गई।
साथ ही आज बच्चों को मोहल्ला क्लास में विशेष बालसभा के दौरान सी एम राइज शिक्षक प्रशिक्षण श्रृंखला "घर सीखने का संसाधन" के अन्तर्गत कोर्स भाग-2 "ज्ञान का खजाना" जो शिक्षकों को इस समय आनलाइन राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा करवाया जा रहा है और कोर्स में दी गई रोचक गतिविधियों को शिक्षक मेंटर की सहायता से बच्चों को भी करवाना है,इसी उद्देश्य से आज मेंटर मीना,मयंक,सरिता, दयालु,पवन आदि ने मिलकर बच्चों को महत्वपूर्ण गतिविधि- हमारी अपनी कहानियां,मेरा प्रकृति मित्र,हमारी भावनाएं, मेरी दिनचर्या, बीमारियां करेंगे दूर,व कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूकता से संबंधित गतिविधि कोरोना को कहें 'ना' भी करवाईं गई।इस अवसर पर शिक्षक गुप्ता द्वारा सभी बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के साथ साथ उनके पालकों को भी कोरोना जन-जागरूकता कैलेण्डर व चार्ट आदि के माध्यम से संभावित तीसरी लहर के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया और सभी को मास्क, सामाजिक दूरी व स्वच्छता आदि बातों का ध्यान रखते हुए परिवार के सभी वयस्क 18+ सदस्यों को वैक्सिनेशन अगर नहीं करवाया तो उसके लिए प्रेरित भी किया गया और जिन बच्चों के पास मास्क नहीं थें उन्हें अपनी ओर से मास्क भी वितरित किए गए।
शिक्षक गुप्ता पिछले साल से लेकर अब तक पूरे कोरोना काल में बच्चों व उनके पालकों, परिवार व समुदाय के अन्य लोगों को कोरोना महामारी से जागरूक करते हुए अब तक करीब एक हजार से अधिक मास्क अपने स्वयं के व्यय से वितरित कर चुके हैं।
1 Comments
मुंशी प्रेमचंद जयंती पर उन्हें सादर नमन। प्रेमचंद जयंती के बहाने https://www.drmullaadamali.com/2022/07/premchand-birth-anniversary-special-2022.html
ReplyDelete