शिक्षक संतोष कुमार तारक
संतोष कुमार तारक सहायक शिक्षक एलबी, शास प्रा शाला शुक्लाभांठा संकुल शोभा विकासखंड मैनपुर जिला गरियाबंद
मेरी नियुक्ति जनवरी 2009 में हुई उस समय शाला में बच्चो की उपस्थिति दर्ज संख्या का आधा ही रहता था
यह गांव उदनती सीता नदी अभ्यारण्य की सीमा में बसा है। वन क्षेत्र होने के कारण यहां के लोग वनोपज संग्रह हेतु वन को जाते हैं और अपने साथ अपने बच्चो को भी के जाते थे,जिसके कारण बच्चो कि उपस्थिति कमजोर रहता था ।
इसे दूर करने के लिए घर घर संपर्क किया, माताओं को शिक्षा के महत्त्व को समझाया शाला में एम डी एम की स्थिति को सुधार किया, सप्ताह में एक दिन बच्चो के लिए कुछ न कुछ मीठा खाद्य ले जाता था।
माताओं का शाला में बने रहने के लिए उनके अनुरूप समय समय पर खेलों का आयोजन किया,
बच्चो में सीखने के प्रति आकर्षण बनाने के लिए शिक्षण सामग्री का निर्माण कर पढ़ाई किया जा रहा है।
वर्तमान में बच्चो की उपस्थिति संतोष जनक है, शाला में स्मार्ट कक्षा की शुरुवात हो गई है , दूसरी स्मार्ट कक्षा शुरू होने के डगर पर है



























0 Comments