शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए जांजगीर की शिक्षिका श्रीमती ज्योति सराफ को मिलेगा “राज्य विभूति सम्मान”

 शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए जांजगीर की शिक्षिका श्रीमती ज्योति सराफ को मिलेगा “राज्य विभूति सम्मान”

जांजगीर। शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट एवं नवाचारी कार्यों के लिए जांजगीर की प्रतिभाशाली शिक्षिका श्रीमती ज्योति सराफ को राज्य विभूति सम्मान 2025 से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें समावेशी शिक्षा, नवाचार, कला-संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया जा रहा है। यह सम्मान फॉनिक्स यूनिवर्सिटी एवं योगेश शिक्षा, कला, संस्कृति एवं पर्यावरण उत्थान ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 2 नवंबर को  रूड़की (उत्तराखंड) में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा।

श्रीमती सराफ की उपलब्धि से न केवल जांजगीर-चांपा जिले का बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन की है। शिक्षा के क्षेत्र में उनके कार्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

Post a Comment

0 Comments