ई-कचरा प्रबंधन पर कार्यशाला
स्थान: शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, कुरदा, चांपा (छत्तीसगढ़)
विषय: पर्यावरण संरक्षण हेतु ई-कचरा प्रबंधन
आयोजक: विज्ञान क्लब
प्रभारी: श्रीमती रजिया अंजुम शेख
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कुरदा में विज्ञान क्लब के तत्वावधान में “ई-कचरा प्रबंधन” विषय पर एक कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से उत्पन्न कचरे (ई-वेस्ट) के दुष्प्रभावों और उसके सुरक्षित निपटान के उपायों से परिचित कराना था। कार्यशाला का संचालन विज्ञान क्लब प्रभारी श्रीमती रजिया अंजुम शेख द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि आधुनिक युग में मोबाइल, कंप्यूटर, टीवी, चार्जर, और अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं के अधिक उपयोग से ई-कचरे की मात्रा तेजी से बढ़ रही है। यदि इस कचरे का सही प्रबंधन नहीं किया गया तो यह मिट्टी, जल और वायु प्रदूषण का प्रमुख कारण बन सकता है। उन्होंने ई-कचरे के “रीड्यूस – री-यूज़ – रीसायकल” सिद्धांत को अपनाने पर विशेष बल दिया।
इस अवसर पर संस्था की अन्य शिक्षिकाएँ एवं शिक्षकगण श्रीमती शांति थवाईत, श्रीमती रेखा साहू, श्रीमती अपर्णा त्रिपाठी, श्रीमती नीलम राठौर, श्रीमती ज्योति सर्राफ, श्रीमती वर्षा सामंत तथा श्री जीवनलाल राठौर विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और अपने-अपने विचार साझा किए। कार्यशाला में विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि वे अब पुराने मोबाइल, चार्जर या खराब इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को घर में न फेंककर उचित संग्रह केंद्रों तक पहुँचाने का प्रयास करेंगे। कुछ विद्यार्थियों ने आकर्षक पोस्टर और नारे बनाकर ई-कचरा प्रबंधन के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने यह संकल्प लिया कि वे पर्यावरण संरक्षण के लिए जिम्मेदार नागरिक बनेंगे और ई-कचरे के सुरक्षित निपटान के लिए समाज में जनजागरूकता फैलाएंगे।
0 Comments